आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 1 January 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Current Affairs 1 January 2022 in Hindi
वीएस पठानिया को भारतीय तटरक्षक का नया प्रमुख नियुक्त किया
बेहतरीन चॉपर पायलट वीरेंद्र सिंह पठानिया को भारतीय तटरक्षक ( ICG) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है । आईसीजी के ऊपर देश की 7000 किलोमीटर से ज्यादा लंबी तटरेखा की सुरक्षा की जिम्मेदारी है ।
मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले वीएस पठानिया बल के पहले चॉपर पायलट हैं जिन्हें इसका नेतृत्व करने का मौका मिला है ।
वीके त्रिपाठी बने रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन
विनय कुमार त्रिपाठी को रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है । कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने शुक्रवार को त्रिपाठी की नियुक्ति पर मुहर लगा दी ।
विनय कुमार त्रिपाठी ने सुनित शर्मा की जगह ली है । त्रिपाठी वर्तमान में उत्तर-पूर्व रेलवे गोरखपुर के महानिदेशक के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।
दक्षिण कोरिया 2026 तक कृत्रिम सूर्य बनाएगा
दक्षिण कोरिया सरकार 2026 तक कोरिया का पहला कृत्रिम सूर्य “केस्टार” बनाने के लिए तकनीकी विकसित करने की योजना बना रहा है । यह सूर्य 300 सेकंड में 10 करोड़ डिग्री तक तापमान बनाए रख सकता है ।
कोरियाई शोध दल ने पहली बार 2018 में “केस्टार” को 1.5 सेकंड में 10 करोड़ डिग्री तक तापमान बनाए रखने में सफलता पाई थी ।
निकिता सोकल ने जीता मिस इंडिया गैलेक्सी 2021 का खिताब
नई दिल्ली में वाइब्रेट कॉन्सेप्ट्स द्वारा मिसेज इंडिया गैलेक्सी 2021 का आयोजन किया गया । इस आयोजन में डॉक्टर निकिता सोकल को मिसेज इंडिया गैलेक्सी 2021 का खिताब पहनाया गया ।
सीपी गोयल को बनाया गया वन महानिदेशक
भारतीय वन सेवा के अधिकारी चंन्द्र प्रकाश गोयल को वन महानिदेशक और विशेष सचिव, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के रूप में नियुक्त किया गया है ।