राजस्थान विधानसभा समिति एवं उनके अध्यक्ष 2021-22

राजस्थान विधानसभा में विभिन्न समितियों का गठन

 राजस्थान विधानसभा डॉ सीपी जोशी द्वारा राजस्थान विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियमों के अंतर्गत वर्ष 2021-22 के लिए विधानसभा की 4 वित्तीय एवं 15 अन्य समितियों का गठन 2 जुलाई 2021 को किया ।

समिति एवं उनके अध्यक्षों की सूची निम्नलिखित है –

राजस्थान विधानसभा समिति एवं उनके अध्यक्ष
राजस्थान विधानसभा समिति एवं उनके अध्यक्ष

राजस्थान विधानसभा समिति एवं उनके अध्यक्ष 2021-22

समिति  अध्यक्ष
जनलेखा समिति  गुलाबचंद कटारिया
प्राक्कलन समिति ‘क’  राजेंद्र पारीक
प्राक्कलन समिति ‘ख’  दयाराम परमार
राजकीय उपक्रम समिति  हेमाराम चौधरी
नियम समिति  सीपी जोशी (पदेन अध्यक्ष )
सदाचार समिति  दीपेद्र सिंह
स्थानीय निकायों और पंचायती राज संस्थानों संबंधित समिति डॉ राजकुमार शर्मा
विशेषाधिकार समिति  श्रीमती शकुंतला रावत
अधीनस्थ विधान संबंधी समिति नरेंद्र बुडानिया
 याचिका समिति  अर्जुन लाल जीनगर
सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति  भंवरलाल शर्मा
प्रश्न एवं संदर्भ समिति  बृजेंद्र सिंह ओला
पर्यावरण संबंधी समिति  श्रीमती मंजू देवी
पुस्तकालय समिति  रामनारायण मीणा
महिलाओं एवं बालकों के कल्याण संबंधी समिति श्रीमती अनीता भदेल
पिछड़े वर्ग के कल्याण सम्बन्धी समिति  जितेंद्र सिंह
अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति महेंद्रजीत सिंह मालवीय
अनुसूचित जाति कल्याण समिति अशोक खंडार
अल्पसंख्यकों के कल्याण संबंधी समिति अमीन खाँ

Leave a Reply

Scroll to Top