SSC CGL GK Questions in Hindi : नमस्कार दोस्तों आज मैं आपके लिए एसएससी सीजीएल (SSC CGL) के सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आया हूं .
SSC CGL Exam में आपको सामान्य ज्ञान व सामान्य विज्ञान से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं . आज हम जनरल नॉलेज व जनरल साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में सोचा करेंगे ।
251)क्रिकेट के खेल में पॉपिंग क्रीज की माप कितनी होती है – 4 फुट
252)भारत में कितने समाचार एजेंसी है – 5
253)बोफोर्स नाम की टॉप कहां बनाई जाती है – स्वीडन
254)वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला कब हुआ – 11 सितंबर 2001
255)चीन ने भारत पर आक्रमण कब किया था – 19 सितंबर 1962
256)ऑल इंडिया रेडियो की स्थापना कब हुई – 1936
257)पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है – 27 सितंबर
258)यूनिसेफ दिवस कब मनाया जाता है – 11 दिसंबर
259)प्रथम बार भारत में आईएएस की परीक्षा कब हुई थी – जुलाई 1947
260)सीरिया की राजधानी कौन सी है – दश्मिक
261)वॉलोविया की राजधानी कौन सी है – लापाज
262)वर्जिन एयरलाइंस कौन से देश का है – ब्रिटेन देश
263)प्रो सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र कहां स्थित है – आंध्र प्रदेश
264)भारतीय सेना का सर्वोच्च पद कौन सा है – जनरल
265)नेशनल टेनिस अकैडमी कहां स्थित है – गुड़गांव
266)कावेरी जल विवाद के निपटारे के लिए कावेरी जल न्यायाधिकरण का गठन कब किया गया था – 2 जून 1990
267)कल्पना चावला की मृत्यु कब वह कौन सी दुर्घटना में हुई – 1 फरवरी 2003 को कोलंबिया यान के दुर्घटना में
268)नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म कब हुआ कहां हुआ था – 23 जनवरी 1897 ईस्वी कटक (उड़ीसा)
269)संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव हेमरशोल्ड की मृत्यु कब और कैसे हुई – 1961 विमान दुर्घटना में
270)उड़ीसा राज्य बिहार से कब अलग हुआ था – 1936 में
271)बौद्ध धर्म की स्थापना कौन सी ईशा पूर्व हुई थी – छठी शताब्दी ईसा पूर्व
272)कन्फ्यूशियस की पवित्र पुस्तक कौन सी है – अनालेक्टस
273)कन्फ्यूशियस का पवित्र स्थल कौन सा है – पीकिंग
274)इस्लाम धर्म की स्थापना कौन सी सदी में हुई थी – सातवीं सदी
275)मुंबई उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई – 1862
276)हुंडरू जलप्रपात कौन सी नदी पर स्थित है – स्वर्णरेखा नदी
277)रोमेन रोलैंड लाइब्रेरी कहां स्थित है – पुडुचेरी
278)विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप कौन सा है – अरब
279)मॉनट्रीयल संधि किससे संबंधित है – ओजोन रिक्तिकरण
280)प्रोजेक्ट टाइगर की स्थापना कब हुई – 1973
281)गुटनिरपेक्ष आंदोलन की पहली सम्मिट बैठक कहां हुई थी – बेलग्रेड
282)क्षेत्रफल के आधार पर विश्व का सबसे बड़ा शहर कौन सा है – लंदन
283)विश्व की सबसे बड़ी सिंचाई योजना लोयड बैराज कहां स्थित है – पाकिस्तान
284)विश्व की सबसे ऊंची मस्जिद कौन सी व कहां स्थित है – सुल्तान हसन मस्जिद मिस्र
285)रक्षा सेवाएं स्टाफ कॉलेज कहां स्थित है – वेलिंगटन
286)भारत के गुजरात राज्य में सबसे बड़ा कौन सा कॉम्प्लेक्स है – पेट्रो रासायनिक कॉम्पलेक्स
287)कांग्रेस ने गोल गोलमेज में कौनसी बैठक में भाग लिया – दूसरी बैठक
288)भारत से सबसे अधिक निर्यात किस देश को होता है – संयुक्त राज्य अमेरिका
289)प्रथम अल्पसंख्यक आयोग की स्थापना कब हुई – 1979
290)सबसे बड़ी विधान परिषद कहां स्थित है – उत्तर प्रदेश
291)लोकसभा को उसके निर्धारित कार्य काल से पूर्व कौन से अनुच्छेद के अंतर्गत भंग किया जा सकता है – अनुच्छेद 85
292)जम्मू कश्मीर के अतिरिक्त संविधान कौन से राज्य को विशेष सरंक्षण प्रदान करता है – नागालैंड
293)पंचायती राज्य का सबसे निचली ईकाई कौन सी होती है – ग्राम पंचायत
294)सामूहिक विकास कार्यक्रमों का श्रीगणेश किसने किया था – बलवंत राय मेहता
295)कौन सी अनुसूची में संघीय , राज्यीय तथा समवर्ती सूची में दिए गए विषयों का उल्लेख करती है – सातवीं अनुसूची
296)संपूर्ण भारत को कितने क्षेत्रीय प्रदेशों में बांटा गया है – 5 क्षेत्रीय प्रदेशों में
297)पहली बार प्रस्तावना में संशोधन कौन से संशोधन द्वारा किया गया था – 42वां संशोधन
298)सूर्य तथा पृथ्वी के बीच न्यूनतम दूरी तथा अधिकतम दूरी कब होती है – 3 जनवरी तथा 4 जुलाई
299)डोलड्रम पेटी की सामान्य स्थिति किस रेखा के निकट होती है – भूमध्य रेखा
300)लाल सागर एक कौनसे संरचना का उदाहरण है – भ्रंश संरचना
SSC CGL 2023 GK QUESTIONS, SSC CGL GK QUESTIONS PDF, SSC CGL 2023 SYLLABUS IN HINDI, SSC CGL 2023 FORM DATE, SSC CGL 2023 exam date, एसएससी सीजीएल 2023, एसएससी सीजीएल फॉर्म 2023, एसएससी सीजीएल एग्जाम डेट , एसएससी सीजीएल जीके क्वेश्चन ,
- SSC CGL Tier-1 Exam 2023 [Part-1]
- SSC CGL 2023 GK Questions in Hindi Part-2
- SSC CGL 2023 GK Questions in Hindi Part-3
- SSC CGL 2023 GK Questions in Hindi Part-4
- SSC CGL Tier-1 Exam [Part-5]