आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” Science and Technology Current Affairs 2021 in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे । आइए बात करते हैं विज्ञान और प्रौद्योगिकी 2021 की –

Science and Technology Current Affairs in Hindi 2021
(1) फरवरी, 2021 में किस देश ने बाबर क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया ?
➡ पाकिस्तान
(2) किस कंपनी ने जैव ईधन द्वारा संचालित विश्व का पहला वाणिज्यिक बूस्टर “स्टारडस्ट-1.0” को लॉन्च किया ?
➡ ब्लू शिफ्ट एयरोस्पेस ( अमेरिका )
(3) आकाशगंगा एवं ब्रह्मांड निर्माण प्रक्रिया के अध्ययन के लिए किसने स्फीयर-एक्स (SPHEREX) मिशन की घोषणा की है ?
➡ नासा (NASA)
(4) एप्रूण्ड स्टैंडर्डाइज्ड डीप-सी फिंशिंग वेसल्स डिजाइन एंड स्पेशीफिकेशन (ASDDS) किसके द्वारा तैयार किया जाएगा ?
➡ कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड
(5) किस देश की नौसेना ने कॉम्बैट Kh35E एंटीशिप मिसाइल का परीक्षण किया है ?
➡ भारत
(6) अमेरिकी निजी अंतरिक्ष कंपनी स्पेसएक्स ने अपने शक्तिशाली फॉल्कन 9 रॉकेट से माध्यम से कितने उपग्रहों को लांच किया ?
➡ 143 उपग्रह
(7) खगोलविदों ने शक्तिशाली MeerKAT टेलिस्कोप की सहायता से दो विशाल रेडियो आकाशगंगा की खोज की, यह टेलीस्कोप किस देश में स्थित है ?
➡ दक्षिण अफ्रीका
(8) किन देशों के मध्य चंद्र मिशन सहयोग की समीक्षा के लिए LUPEX मिशन किया गया ?
➡ भारत और जापान
( LUPEX- LUNAR POLAR EXPLORATION)
(9) किस राज्य में “क्रोटलारिया लैमेलिफॉर्मिस” नामक नए पौधे की प्रजाति की खोज की गई है ?
➡ चितूर( आंध्र प्रदेश )
(10) मार्च, 2021 में किस देश के वैज्ञानिकों ने विश्व के सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटर “फूगाकू” को तैयार किया है ?
➡ जापान
(11) किस वैश्विक कंप्यूटर निर्माता कंपनी ने महासागर के प्लास्टिक कचरे से अपने पहले पर्सनल कंप्यूटर का निर्माण किया है ?
➡ एचपी (HP)
(12) किस देश द्वारा आर्कटिक की जलवायु और पर्यावरण की निगरानी के लिए पहला उपग्रह “आर्कटिका-एम” लांच किया गया है ?
➡ रूस
(13) भारतीय नौसेना के आईएल- 38 एयरक्राफ्ट के माध्यम से किस पनडुब्बी रोधी टारपीडो का पहला उड़ान परीक्षण किया गया है ?
➡ शायना
(14) यूरोप में किस जानवर में इक्विन हर्पीस वायरस-1 (EHV-1) पाया गया है ?
➡ घोड़ा
(15) किन दो देशों के मध्य ‘अंतरराष्ट्रीय चंद्र अनुसंधान केंद्र” को स्थापित करने हेतु सहमति बनी है ?
➡ चीन और रूस
(16) नासा द्वारा लांच किया गया अंतरराष्ट्रीय स्टेशन हेतु सप्लाई शिप को क्या नाम दिया गया है ?
➡ एस एस कैथरीन जॉनसन
(17) डीआरडीओ द्वारा कहां पर वर्टिकल लांच शॉर्ट रेंज सर्फेस टू एयर मिसाइल (VL-SRSAM) का सफल परीक्षण किया गया ?
➡ चांदीपुर (ओड़िशा )
(18) 19 फरवरी, 2021 को एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल सिस्टम “हेलिना” और “ध्रुवास्त्र” का सफल परीक्षण किया गया , यह किसके द्वारा विकसित किए गए हैं ?
➡ डीआरडीओ
(19) इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा कौन सा त्वरित मैसेजिंग प्लेटफार्म लॉन्च किया गया है ?
➡ संदेश ऐप
(20) किस देश की सुप्रीम कोर्ट ने वर्चुअल कार्यक्रम में कृत्रिम बुद्धिमता पर आधारित अनुवाद सॉफ्टवेयर “अमार वाशा” की शुरुआत की ?
➡ बांग्लादेश
2021 विज्ञान और प्रौद्योगिकी करंट अफेयर्स
(21) 28 फरवरी, 2021 को इसरो ने ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV) C-51 के जरिए किस देश के अमेजोनिया-1 और 18 अन्य उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया ?
➡ ब्राजील
(22) स्कॉर्पियन श्रेणी की स्वदेश निर्मित तीसरी पनडुब्बी आईएनएस “करंज” भारतीय नौसेना में शामिल हुई , यह किस देश के सहयोग से बनाई गई है ?
➡ फ्रांस
(23) 5 मार्च, 2021 को डीआरडीओ ने कहां से सॉलि़ड फ्यूल डक्टेड रैमजेंट ( SFDR) का सफल परीक्षण किया ?
➡ चांदीपुर (ओड़िशा )
(24) फरवरी, 2021 में एक वैश्विक विज्ञान कार्यक्रम के तहत भारतीय छात्रों द्वारा कितने नए क्षुद्र ग्रहों की खोज की गई ?
➡ 18
(25) शोधकर्ताओं ने भारत के किस क्षेत्र में झाड़ी मेढकों (Shurb Frogs) की 5 नई प्रजातियों को खोजा है ?
➡ पश्चिमी घाट
(26) 24 मार्च, 2021 को छठा अपतटीय गश्ती पोत “वज्र” भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हुआ , इस जहाज का निर्माण किसके द्वारा किया गया है ?
➡ मैसर्स एलएंडटी शिपबिल्डिंग लि.
(27) किस राज्य में देश का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया जाएगा ?
➡ तेलंगाना
(28) रूस ने अपने सोयूज 2.1a वाहक रॉकेट की सहायता से 18 देशों के कितने उपग्रह लांच किए हैं ?
➡ 38
(29) किस देश ने “हैयांग-2D” नामक एक नया महासागर निगरानी उपग्रह, कक्षा में प्रक्षेपित किया है ?
➡ चीन
(30) किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान और मोनाश यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं ने “फेक-बस्टर” नामक एक अनोखा डिटेक्टर विकसित किया है ?
➡ आईआईटी रोपड़
(31) किस देश का अंतरिक्ष में भेजा गया रॉकेट लांग मार्च-5बी अनियंत्रित होकर हिंद महासागर में गिर गया ?
➡ चीन
(32) भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के वैज्ञानिकों ने किस राज्य में 100 मिलियन वर्ष पुराने सॉरोपोड डायनासोर की हड्डियों की खोज की है ?
➡ मेघालय
(33) किस आईआईटी द्वारा नेत्रहीनों के लिए स्पर्श संवेदनशील घड़ी विकसित की गई है ?
➡ आईआईटी कानपुर
(34) किस संस्था ने वर्ष 2022 में चंद्रमा के लिए DOGE-1 नामक उपग्रह को लॉन्च करने का फैसला किया है ?
➡ स्पेसएक्स
(35) रूस ने जानवरों के लिए कोरोनावायरस के खिलाफ पहला वैक्सीन विकसित किया गया है, इस वैक्सीन का क्या नाम है ?
➡ कार्निवैक-कोव
(36) कीटनाशक अधिनियम, 1968 के तहत किस राज्य ने शाकनाशी ग्लाइफोसेट के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है ?
➡ तेलंगाना
(37) डीआरडीओ द्वारा कौन सी पीढ़ी की पाइथन- 5 मिसाइल का पहला परीक्षण किया है ?
➡ पांचवी पीढ़ी
(38) किस देश द्वारा “याओगान-34” रिमोट सेंसिंग उपग्रह लांच किया गया है ?
➡ चीन
(39) एकल क्रिस्टल ब्लेड तकनीक किस संस्थान के द्वारा विकसित की गई है ?
➡ डीआरडीओ
(40) डीआरडीओ द्वारा कहाँ पर नई पीढ़ी के परमाणु सक्षम “अग्नि-पी” का सफल परीक्षण किया है ?
➡ बालासोर, ओडिशा तट
(41) किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने सांस लेने में तकलीफ से पीड़ित मरीजों के लिए “जीवन वायु” नामक उपकरण विकसित किया है ?
➡ आईआईटी रोपड़
(42) प्रायोगिक उन्नत सुपरकंडक्टिंग टोकामक ( EAST) रिएक्टर या “कृत्रिम सूर्य” का निर्माण किस देश ने किया है ?
➡ चीन
(43) वैज्ञानिकों द्वारा हाल ही में खोजे गए एक्सोप्लैनेट TOI-1231b के तापमान की किस ग्रह से सर्वाधिक समानता है ?
➡ पृथ्वी
(44) हाल ही में किस संस्था द्वारा एयरोइंजन के लिए क्रिटिकल नियर आइसोथर्मल फोर्जिग टेक्नोलॉजी विकसित की है ?
➡ डीआरडीओ
(45) यूएसए अंतरिक्ष एजेंसी ने हाल ही में किस ग्रह के अध्ययन हेतु भविष्य में भेजे जाने वाले दो रोबोटिक अभियानों के संबंध में घोषणा की है ?
➡ शुक्र ग्रह
(46) किस देश ने हाल ही में मौसम विज्ञान उपग्रह फेंगयुन-4B प्रक्षेपित किया ?
➡ चीन
(47) किस संस्था ने प्राकृतिक तेलों का उपयोग कर पानी को कीटाणु रहित करने हेतु “स्वास्तिक” नामक एक नई हाइब्रिड तकनीक विकसित की है ?
➡ CSIR-NCL (पुणे )
(48) किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने कोविड के बाद होने वाले फंगल संक्रमण के उपचार के लिए नैनोफाइबर आधारित टैबलेट “एम्फोटेरिसिन बी” विकसित किया है ?
➡ आईआईटी हैदराबाद
(49) डीआरडीओ द्वारा कोविड-19 एंटीबॉडी डिटेक्शन किट विकसित की गई है, उसका नाम क्या है ?
➡ डिपकोवैन ( Dipcovan)
(50) किस संस्थान द्वारा कोविड-19 महामारी के लिए पहली मेड इन इंडिया पीसीआर कीट विकसित की गई है ?
➡ मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशन प्रा. लि.
(51) मई ,2021 को किस उर्वरक कंपनी ने किसानों के लिए विश्व का पहला नैनो यूरिया पेश किया है ?
➡ इंडियन फोर्मर्स फर्टिलाइजक्स कोऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO)
(52) किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने कोल्डचेन प्रबंधन के लिए तापमान दर्ज करने वाली अत्याधुनिक आईओटी डिवाइस-ऐम्बिटैग विकसित की है ?
➡ आईआईटी रोपड़
(53) तियानझोउ-2 नामक नया अंतरिक्ष स्टेशन किसने लॉन्च किया है ?
➡ चीन
(54) प्लैटिसेप्स जोसफी नामक रेसर स्नेक की नई प्रजाति भारत के किस राज्य में खोजी गई है ?
➡ तमिलनाडु
(55) किस तिथी को लगभग 6 वर्षों के बाद दो खगोलीय घटनाएं पूर्ण चंद्रग्रहण और सुपरमून एक साथ घटित हुई ?
➡ 26 मई 2021
(56) किस देश ने जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप का विकास किया गया है ?
➡ यूएसए
(57) कौन सा देश, संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद मंगल पर सफलतापूर्वक रोवर उतारने वाला दूसरा देश बन गया है ?
➡ चीन (जूरोंग रोवर)
(58) किस देश ने सिंथेटिक कैनबिनोइट्स पर प्रतिबंध लगाने की पहल की है ?
➡ चीन
(59) मई, 2021 में नासा के हबल टेलीस्कोप ने एक सर्पिल आकार की आकाशगंगा की तस्वीर खींची है, जिसका नाम है –
➡ एनजीसी-691
(60) वैज्ञानिकों द्वारा छत्तीसगढ़ की कुर्रा गुफाओं से खोजी गई झींगुर की एक नई प्रजाति का क्या नाम रखा गया है ?
➡ जयंती
(61) भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान ने भारत के किस राज्य में लुप्त प्राय अफ्रीकी वायलेट पौधे की खोज की है ?
➡ मिजोरम
(62) नासा ने किसकी सतह पर पानी खोजने के लिए पहले मोबाइल रोबोट “वाईपर” रोवर को भेजने की घोषणा की है ?
➡ चंद्रमा
(63) शुक्र ग्रह के अध्ययन के लिए “एनविजन” की घोषणा किस अंतरिक्ष एजेंसी ने की है ?
➡ यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ( ESA)
(64) यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने विश्व के पहले लकड़ी के उपग्रह को लॉन्च करने की योजना बनाई है, उसका क्या नाम रखा गया है –
➡ वीसा वुडसेट
(65) दुनिया का पहला रि-प्रोग्रामेबल वाणिज्यक उपग्रह यूटेलसैट क्वांटम लांच किया ?
➡ यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी
(66) 3iHub साइबर सुरक्षा नवाचार केंद्र हाल ही में किस आईआईटी ने लांच किया ?
➡ आईआईटी कानपुर
(67) किस देश ने नौका लैब मॉड्यूल को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में अपनी अंतरिक्ष प्रयोगशाला लांच की है ?
➡ रूस
(68) किस देश के द्वारा हेपिटाइटिस सी के लिए Ravidasvir नाम की दवाई बनाई गई है ?
➡ मलेशिया
(69) किस आईआईटी संस्थान ने चुंबक का उपयोग करके जल से हाइड्रोजन निर्माण का तरीका प्रस्तुत किया ?
➡ आईआईटी बॉम्बे
(70) किस संस्थान पर भारत के पहले हार्ट फेलियर रिसर्च बायो-बैंक का उद्घाटन किया गया है ?
➡ श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी ,केरल
(71) जुलाई, 2021 को किस देश ने सबसे तेज मैग्लेव ट्रेन का अनावरण किया ?
➡ चीन
(72) दुनिया के पहले वाणिज्यक लघु मॉड्यूलर रिएक्टर का निर्माण शुरू किया ?
➡ चीन
(73) कोविहोम नामक कोविड-19 परीक्षण किट किसने विकसित की है ?
➡ आईआईटी हैदराबाद
(74) भारत के पहले स्वदेशी ड्रोन डिफेंस डोम को विकसित किया गया है, इसका नाम है –
➡ इंद्रजाल
(75) हाल ही में यूरेनियम का सबसे हल्का रूप कौन सा खोजा गया है ?
➡ यूरेनियम – 214
(76) भारत का पहला क्वांटम कंप्यूटर सिम्युलेटर (QSim) टूलकिट किसने लॉन्च किया है ?
➡ इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ( MeitY)
(77) किस संस्था ने भारत का पहला स्वदेशी मोटर चालित व्हीलचेयर वाहान NeoBolt लॉन्च किया है ?
➡ आईआईटी मद्रास
(78) हाल ही में किसने “हिंदुस्तान- 228” विमान का सफल परीक्षण किया है ?
➡ हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL)
(79) हाल ही में किसने गजनवी मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ?
➡ पाकिस्तान
(80) हाल ही में इसरो द्वारा पृथ्वी अवलोकन उपग्रह लॉन्च करने में असफल रहा, उसका नाम क्या था ?
➡ EOS-03 उपग्रह
(81) इसरो- नासा का संयुक्त मिशन किस उपग्रह को 2023 में लांच किया जाएगा ?
➡ निसार उपग्रह
(82) भारत का पहला फिजियोलॉजिकल पैरामीटर मॉनिटरिंग सिस्टम क्या है ?
➡ Covid Beep
(83) किसने मानव पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ( MPATGM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया ?
➡ डीआरडीओ
(84) किस संस्थान द्वारा पहला ऑक्सीजन राशनिंग उपकरण AMLEX विकसित किया गया ?
➡ आईआईटी रोपड़
(85) हाल ही में किसके द्वारा उच्च शक्ति वाला बेटा टाइटेनियम मिश्र धातु विकसित किया गया ?
➡ डीआरडीओ
(86) हाल ही में किस संस्थान द्वारा कैंसर पैदा करने वाले उत्परिवर्तन का अध्ययन करने के लिए AI उपकरण विकसित किया गया ?
➡ आईआईटी मद्रास
(87) किस देश ने दुनिया का पहला संयुग्मित कोविड-19 वैक्सीन विकसित किया है ?
➡ क्यूबा ने
(88) ब्रिटिश अरबपति रिचर्ड ब्रैनसन ने अपने किस रॉकेट विमान पर न्यू मैक्सिको रेगिस्तान से 50 मील ऊपर तक उडान भरी ?
➡ वर्जिन गैलेक्टिक
(89) किस संस्थान ने कोविड-19 के लिए रैपिड एटीजन टेस्ट किट (RAT kit) विकसित की ?
➡ आईआईटी दिल्ली
(90) किस संस्थान द्वारा आभासी जल विश्लेषण के माध्यम से भारत में बेहतर जल प्रबंधन नीतियों का रास्ता खोज लिया है ?
➡ आईआईटी गुवाहाटी
(91) जायडस कैडिला द्वारा दुनिया का पहला डीएनए- बेस्ड टीका विकसित किया गया, उसका नाम है –
➡ ZyCov-D