राजस्थान खेल परिदृश्य ( Rajasthan Sports Current Affairs 2022)

आज हम राजस्थान करंट अफेयर्स 2022 में Rajasthan Sports Current Affairs 2022 की बात करेंगे ।

Rajasthan Sports Current Affairs 2022
Rajasthan Sports Current Affairs 2022

राजस्थान के चर्चित खेल-खिलाड़ी 2022

🔹राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 में कौन सा जिला ओवरऑल चैंपियन रहा ?

➡ हनुमानगढ़ (5 स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक)

🔹राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन कब किया जाएगा ?

➡ 26 जनवरी 2023

🔹36वें राष्ट्रीय खेलों में राजस्थान को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ ?

➡ 20वाँ ( 3 स्वर्ण, तीन रजत और 24 कांस्य सहित कुल 30 पदक )

🔹राजस्थान में ‘राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक- 2022’ का शुभारंभ कहां किया गया ?

➡ जोधपुर जिले के पाल गांव के पशु मेला मैदान से 29 अगस्त 2022 को शुभारंभ किया गया ।

🔹राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक 2022 कितने चरणों में संपन्न होंगे ?

➡ चार
(१) ग्राम पंचायत- 29 अगस्त से 1 सितंबर
(२) ब्लॉक स्तर- 12 से 15 सितंबर
(३) जिला स्तर – 22 से 25 सितंबर
(४) राज्य स्तर – 2 से 5 अक्टूबर

🔹राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक 2022 में कितनी खेल प्रतियोगिताएँ को शामिल किया गया है ?

➡ 6 ( कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी, शूटिंग वॉलीबॉल (पुरुष) और खो-खो (महिला) सम्मिलित है ।

🔹राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक 2022 का शुभंकर क्या है ?

➡ शेरू

🔹राजस्थान खेल परिषद् की अध्यक्ष कौन है ?

➡ श्रीमती कृष्णा पूनिया

🔹जयपुर में आयोजित 20वीं राजस्थान राज्य राइफल/पिस्टल चैंपियनशिप 2022 में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला खिलाड़ी कौन है ?

➡ माणिनी कौशिक

🔹राजस्थान सरकार ने ‘महाराणा प्रताप पुरस्कार’ और ‘गुरु वशिष्ठ पुरस्कार’ राशि ₹1 लाख से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है ?

➡ ₹5 लाख

🔹प्रदेश में पैरा खेल अकादमी की स्थापना कहां की जाएगी ?

➡ जोधपुर

🔹राज्य सरकार ने जुलाई 2022 में कितने नये खेल स्टेडियम को मंजूरी दी है ?

➡ 11

🔹चेन्नई में आयोजित ’61वीं सीनियर नेशनल इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप’ में राजस्थान में कितने पदक जीते हैं ?

➡ 10 पदक ( दो स्वर्ण, दो रजत और 6 कांस्य पदक )

🔹मध्यप्रदेश में आयोजित ‘नेशनल मुआयथाई चैंपियनशिप’ में राजस्थान में कितने स्वर्ण पदक जीते ?

➡ 14 स्वर्ण पदक

🔹मध्यप्रदेश में आयोजित ‘नेशनल मुआयथाई चैंपियनशिप’ में बेल्ट जीतने वाली राजस्थान की पहली खिलाड़ी कौन बन गई है ?

➡ तनुश्री भारद्वाज (जयपुर )

🔹हरियाणा में आयोजित ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021’ में राजस्थान कौन- से स्थान पर रहा ?

➡ 10वें (32 पदक )

🔹फ्रांस के चेतॉरॉक्स में आयोजित पैरा निशानेबाजी विश्वकप 2022 में दो स्वर्ण पदक किसने जीता है ?

➡ अवनि लेखरा

🔹कजाकस्तान में आयोजित विश्व कुश्ती रैंकिंग सीरीज में किस महिला पहलवान ने 59 kg भार में स्वर्ण पदक जीता है ?

➡ सरिता मोर ( श्रीगंगानगर )

🔹एशिया कप शूटिंग बॉल 2022 का आयोजन कहां किया गया ?

➡ जयपुर

🔹चेक रिपब्लिक में 17-23 जुलाई 2023 में आयोजित ‘पैरा वर्ल्ड रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता’ में प्रदेश के किस खिलाड़ी को भारतीय टीम में शामिल किया गया है ?

➡ श्यामसुंदर स्वामी (बीकानेर)

🔹पुणे में 17 -19 जून 2022 को आयोजित ‘अखिल भारतीय कराटे चैंपियनशिप’ में प्रदेश के किस खिलाड़ी ने सिल्वर मेडल जीता है ?

➡ मनन किरमानी

🔹हाल ही में केंद्रीय खेल मंत्रालय द्वारा राजस्थान के किस जिले में राज्य का पांचवा सिंथेटिक ट्रैक बनाने की स्वीकृति प्रदान की है ?

➡ कोटा

🔹राजस्थान की पहली वीमेन स्पोर्ट्स एकैडमी ‘खेलोदय’ कहां खोली जाएगी ?

➡ जयपुर

🔹बर्मिघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में राजस्थान के कितने खिलाड़ियों ने भाग लिया ?

➡ तीन खिलाड़ी ने

🔹खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में राजस्थान के किस विश्वविद्यालय ने पुरुषों की कबड्डी का स्वर्ण पदक जीता ?

➡ कोटा विश्वविद्यालय

🔹राजस्थान का चौथा हॉकी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम कहां बना है ?

➡ उदयपुर

🔹पहली ‘सीनियर नेशनल सितोलिया चैम्पियनशिप’ का आयोजन कहां किया गया ?

➡जयपुर

🔹ब्राजील में आयोजित ‘ग्रीष्मकालीन डैफलम्पिक्स -2021’ में प्रदेश के किस खिलाड़ी ने बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा के टीम इंवेट में स्वर्ण पदक जीता है ?

➡ अभिनव शर्मा ( जयपुर )

🔹मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय किस उत्सव का आयोजन किया गया ?

➡ जननायक खेल उत्सव

🔹इटली में आयोजित ‘आईएसएसएफ शॉटगन वर्ल्ड कप चैंपियनशिप’ में प्रदेश के किस खिलाड़ी ने रजत पदक जीता ?

➡ विवान कपूर (जयपुर )

🔹अप्रैल 2022 में आयोजित हुई ‘सीनियर महिला T20 नेशनल चैंपियनशिप’ में राजस्थान की प्रिया पूनियां कौन से स्थान पर रही ?

➡ द्वितीय स्थान (253 रन )

🔹अप्रैल 2022 में आयोजित ‘समर मिस्टर राजस्थान’ का खिताब किसने जीता ?

➡ नितेश रावत

🔹विश्व के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास कहां किया गया है ?

➡ चौंप (जयपुर )

🔹हैदराबाद में 7-10 जनवरी 2022 को आयोजित पहली ‘एनटीपीसी नेशनल रैंकिंग कंपाउंड आर्चरी टूर्नामेंट’ में प्रदेश के किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है ?

➡ रजत चौहान (जयपुर )

Leave a Reply

Scroll to Top