
राजस्थान पीटीईटी Most Important RGK Questions in Hindi
201)परबतसर का पशु मेला कहलाता है – तेजाजी पशु मेला
202) बोहरा समाज का उर्स कहां भरता है – गलियाकोट
203) फाईरे – फाईरे किस जनजाति का रण घोष है – भील
204) केरीभान्त की ओढ़नी किस जाति की स्त्रियों में लोकप्रिय है – आदिवासी महिलाओं
205) गोरबंद आभूषण है – ऊँट के गले का
206) मेमंद आभूषण पहना जाता है – सिर पर
207) गणेश्वर सभ्यता के अवशेष चिन्ह् उपस्थित है – सीकर में
208) पोथीखाना संग्रहालय स्थित है – जयपुर
209) कालीबंगा सभ्यता किस नदी के समीप विकसित हुई – सरस्वती
210)जोधपुर शहर के संस्थापक थे – राव जोधा
211)हवामहल का निर्माण किसने करवाया था – सवाई प्रताप सिंह
212)अन्नपूर्णा देवी किस राज परिवार की आराध्य देवी थी – कछवाहा
213)इसरलाट का निर्माण किसने करवाया था – सवाई ईश्वरी सिंह ने
214)प्रसिद्ध बेणेश्वर धाम कहां स्थित है – नवाटापरा गांव
215)बिश्नोईयों के धर्म संस्थापक कौन थे – जांभोजी
216)नाथद्वारा मंदिर का निर्माण किसने और कब करवाया – राज सिंह ने 1679 में
217)सिरोही का राजस्थान में विलय कब हुआ – 26 जनवरी 1950
218)राजस्थान का पूर्ण एकीकरण किस तिथि को हुआ था – 1 नवंबर 1956
219)वर्तमान राजस्थान निर्माण की प्रक्रिया पूर्ण कब हुई – 1 नवंबर 1956 को
220)राजस्थान के किस राज्य के शासक को महारावल कहा जाता था – डूंगरपुर
221)राजस्थान सेवा संघ की स्थापना कहां हुई – वर्धा
222)चिपको आंदोलन किस रियासत में हुआ – मारवाड़
223)सागरमल गोपा का संबंध किस रियासत से है – जैसलमेर
224)बीकानेर रा राठौड़ा री ख्यात के लेखक थे – दयालदास
225)डिफाइनिंग मोमेंट्स के लेखक है – राजेंद्र शेखर
226)प्रसिद्ध राजस्थानी कविता पाथल और पीथल के रचयिता थे – कन्हैयालाल सेठिया
227)राजस्थान नामकरण किसने अपने प्रसिद्ध कृति में किया – कर्नल जेम्स टॉड
228)कवि सूर्यमल मिश्रण ने अपनी पुस्तक वीर सतसई किस भाषा में लिखी – डिंगल
229)कायम खान रासो के रचयिता कौन थे – जान कवि
230)कवि बांधव की उपाधि किस चौहान शासक को प्राप्त थी – विग्रहराज चतुर्थ
231)राजस्थान साहित्य अकादमी स्थित है – उदयपुर में
232)वालर कहां का प्रसिद्ध नृत्य है – सिरोही
233)गवरी देवी राजस्थान की किस गायन शैली से जुड़ी हुई है – मांड
234)राजस्थान का प्रमुख लोक नृत्य है – घूमर
235)राजस्थान में भापो का मुख्य वाद्य यंत्र है – रावण हत्था
236)तिमणिया नामक आभूषण कहां पहना जाता है – गले में
237)संस्कार की संख्या कुल कितनी है – 16
238)फोलरी नामक आभूषण पहना जाता है – पैर की अंगुली में
239)मोहनगढ़ दुर्ग का निर्माण किस शासक ने करवाया था – महारावल जवाहर सिंह ने
240)जैसलमेर से पूर्व यहां के भाटी शासकों की राजधानी कहां थी – लोद्रवा
241)महाराणा प्रताप की मृत्यु किस वर्ष में हुई – 1597
242)राणा सांगा और बाबर के बीच ऐतिहासिक युद्ध कहां लड़ा गया – खानवा
243)राजस्थान में कौन सा राज्य परिवार एकलिंग जी का उपासक रहा है – मेवाड़
244)हुरड़ा किस रियासत में स्थित था – मेवाड़
245)1572 ईस्वी में मेवाड़ का शासक कौन बना था – प्रताप सिंह
246)84 खंभों की छतरी स्थित है – बूंदी में
247)राजस्थान में किस शहर को सन सिटी कहा जाता है – जोधपुर
248)आमेर किला कहां स्थित है – जयपुर
249)राजस्थान में अकबर की मस्जिद कंहा स्थित है – आमेर (जयपुर)
250)बिसलपुर किस जिले में स्थित है – टोंक
251)बौद्ध मंदिर के स्मारक किस स्थान पर स्थित है – बैराठ
252)कौन सा क्षेत्र ढुढांड़ के नाम से जाना जाता है – जयपुर
253)बूंदी राज्य की स्थापना किसने की – देवासिंह
254)राजस्थान में अशोक का अभिलेख कहां प्राप्त हुआ था – बैराठ
255)अरबी फारसी शोध संस्थान कहां स्थित है – टोंक
256)राजस्थान राज्य अभिलेखागार कहां स्थित है – बीकानेर
257)कालीबंगा का शाब्दिक अर्थ है – काली चूड़ियां
258)पुरातात्विक स्थल रंग महल कहां स्थित है – हनुमानगढ़
259)आहड़ सभ्यता किस नदी के पर स्थित है – बनास नदी पर
260)गढबीठली दुर्ग है – तारागढ़ अजमेर
261)झालरापाटन में नवलखा दुर्ग की नीवं किसने रखी – पृथ्वी सिंह
262)गागरोन किला किस नदी के किनारे स्थित है – आहू व कालीसिंध
263)किस राजा के वंशज गुर्जर प्रतिहार कहे जाने लगे – नागभट्ट द्वितीय
264)आबू के परमारो की वैभव युक्त राजधानी थी – चंद्रावती
265)राजस्थान के एकीकरण का श्रेय किसको जाता है – सरदार वल्लभ भाई पटेल को
266)अजमेर का राजस्थान में विलय कब हुआ था – 1956
267)पंडित नैनूराम शर्मा किस प्रजामंडल से संबंधित थे – कोटा
268)राजस्थान में किस प्राचीन क्षेत्र में शैल चित्रकला के प्रमाण मिले हैं – बैराठ
269)बनी ठनी पेंटिंग किससे संबंधित है – किशनगढ़ (अजमेर) शैली से
270)किशनगढ़ शैली का प्रसिद्ध चित्रकार कौन था – नागरी दास
271)ऊंट की खाल पर चित्रांकन किस कला शैली की विशेषता है – बीकानेर शैली
272)रखन किसका आभूषण है – दांत का
273)मौसर क्या है – राजस्थान में मृत्यु भोज की प्रथा
274)राजस्थान में सती हुई रूप कंवर किस गांव की निवासी थी – देवराला (सीकर)
275)भरतपुर की रानी किशोरी किसकी पत्नी थी – सूरजमल
276)डीग के महलों का निर्माण किसने करवाया – महाराजा सूरजमल ने
277)चित्तौड़गढ़ की किस रानी ने बादशाह हुमायूं से मदद मांगी थी – रानी कर्मावती
278)हल्दीघाटी का युद्ध किस वर्ष लड़ा गया था – 1576
279)राणा पूंजा किस राजा का सेनापति था – राणा प्रताप
280)राणा सांगा और बाबर के मध्य खानवा का युद्ध कब हुआ था – 1527
281)पन्नाधाय ने किस की रक्षा की थी – राजकुमार उदय सिंह
282)खातोली का युद्ध किस किसके मध्य लड़ा गया – इब्राहिम लोदी एवं राणा संग्राम सिंह
283)कर्नल टॉड ने किस युद्ध को मेवाड़ की थर्मोपोली कहां है – हल्दीघाटी का युद्ध
284)जोधपुर के निकट ओसियां में स्थित मंदिर समूह किस राजवंश की देन है – प्रतिहार
285)मिहिर भोज किस वंश का शासक था – गुर्जर प्रतिहार
286)शिवि जनपद का उल्लेख का सर्वप्रथम स्रोत है – सिक्के
287)पृथ्वीराज विजय की रचना किसने की – जयानक
288)बसंतगढ़ का शिलालेख किस वंश से संबंधित है – चावड़ा
289)जैसलमेर के भाटी राजवंश का निम्न में से किस शाखा से संबंध है – यादव
290)1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के समय जैसलमेर के शासक थे – रणजीत सिंह
291)पाबूजी का किसका अवतार माना जाता है – लक्ष्मण का
292)तेजाजी का जन्म स्थल का नाम क्या है – खरनाल
293)चूहों की देवी के रूप में कौन से देवी प्रसिद्ध है – करणी माता
294)हर्षनाथ मंदिर कहां स्थित है – हर्ष की पहाड़ियों पर (सीकर)
295)जोधपुर के राठौड़ों की देवी जिसकी 18 भुजाएं हैं – नागणेची माता
296)भील जनजाति में कछावू कौन पहनता है – महिलाएं
297)राजस्थानी संस्कृति में औलंदी क्या है – नववधू के साथ जाने वाली लड़की या स्त्री
298)कंठी नामक आभूषण कहां पहना जाता है – गले में
299)हम्मीरमदमर्दन के लेखक कौन थे – जयसिंह सूरी
300)बाता री फुलवारी नामक लोक कथाओं के संग्रह की रचना किसने की – विजयदान देथा