Rajasthan PTET 2023 GK Questions in Hindi Part-2 । राजस्थान पीटीईटी 2023 जीके । PTET GK 2000 Questions । Rajasthan PTET 2023 Exam Important Questions and Answer

Rajasthan PTET 2023 GK Questions in Hindi Part-2
Rajasthan PTET 2023 GK Questions in Hindi Part-2

राजस्थान पीटीईटी Most Important GK Questions in Hindi

(101) कालीबंगा की खोज सर्वप्रथम किसने की – अमलानंद घोष

(102) सुनारी सभ्यता के अवशेष कहां से प्राप्त हुए हैं – झुँझुनू

(103) ‘पृथ्वीराज रासो’ का रचनाकार था – चन्दबरदाई

104) शाकंभरी (सांभर) के चौहान राज्य का संस्थापक था – वासुदेव

105) ‘राय पिथौरा’ कहा जाता है – पृथ्वीराज तृतीय

106) सूफी संत ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती किसके शासनकाल में राजस्थान आए थे – पृथ्वीराज चौहान

107) महमूद गजनवी के आक्रमण के समय प्रतिहार शासक था – राज्यपाल

108) 1857 की क्रांति के समय एर्जेंट टू गवर्नर जनरल इन राजपूताना कौन था – जॉर्ज लॉरेंस

109) चंबल नदी का उद्गम कहां से होता है – जानापाओ की पहाड़ियों से

110) मेजा बांध का निर्माण किस नदी पर हुआ है – कोठारी नदी

111) ‘इंदिरा गांधी नहर परियोजना’ में लिफ्ट नहरों की संख्या कितनी है – 6

112) राजस्थान में सफेद सीमेंट का उत्पादन कहां होता है – गोटन

113) ‘केशोरायपाटन सहकारी चीनी मिल’ की स्थापना कब की गई – 1965

114) राजस्थान में किस वर्ष राज्य सड़क नीति की घोषणा की गई – 1994

115) राजस्थान में रेडियो का प्रसारण सर्वप्रथम कहां शुरू हुआ – जोधपुर

116) मिनामाटा रोग का कारण है – Hg

117) विश्वव्यापी उष्णता में मीथेन का योगदान है – 20℅

118) पेब्रिन एक रोग है – रेशम के कीट का

119) वायुमंडल की किस परत में 90% ओजोन पायी जाती है – आयन मंडल

120) सोने का रेशा कहा जाता है – जूट

121) भारत में पवन ऊर्जा की विशालतम पेटी स्थित है – तमिलनाडु

122) अभ्रक के उत्पादन में देश में सर्वोच्च स्थान है – आंध्र प्रदेश

123) टसर रेशम हेतु कौन से पेड़ लगाए जाते हैं – अर्जुन

124) राजस्थान स्टेट केमिकल वर्क्स किस स्थान पर स्थित है – डीडवाना

125) ‘इंडिका’ नामक पुस्तक किस लेखक द्वारा लिखी गई – मेगस्थनीज

126) अशोक के समय में पाटलिपुत्र में कौन सी बौद्ध संगीति का आयोजन किया गया – तीसरी

127) चंद्रगुप्त प्रथम ने कौन सा नया संवत चलाया – गुप्त संवत

128) किस शासक के काल में नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना हुई – कुमारगुप्त

129) पुर्तगाली गोवा से अंतिम रूप से कब गये – 1961

130) वेल्लोर का विद्रोह किस वर्ष हुआ – 1806

131) 1857 की क्रांति प्रारंभ हुई – मेरठ में

132) इंडियन नेशनल कांग्रेस का तीसरा अधिवेशन कहां हुआ था – मद्रास

133) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन की अध्यक्षता सुभाष चंद्र बोस ने की थी – हरिपुरा

134) ‘गदर पार्टी’ के संस्थापक थे – लाला हरदयाल

135) आनंदमठ के रचयिता कौन है – बंकिम चंद्र चटर्जी

136) भारतीय पुनर्जागरण का जनक किसे कहा गया है – राजा राममोहन राय

137) ‘सत्यार्थ प्रकाश’ पुस्तक के लेखक कौन है – दयानंद सरस्वती

138) सम्प सभा के संस्थापक कौन थे – गोविंद गिरी

139) एकी आंदोलन का सूत्रपात किया – मोतीलाल तेजावत

140) भारतवर्ष का प्रथम किसान आंदोलन था – बिजोलिया

141) भारत में तंबाकू की खेती किसके शासनकाल में आरंभ की गई – जहाँगीर

142) पुरंदर की संधि शिवाजी ने किस मुगल सम्राट से की – औरंगजेब

143) संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष निर्वाचित हुए – डॉ सच्चिदानन्दस्वरूप सिन्हा

144) संघ और राज्यों के बीच शक्ति विभाजन विधि किस संविधान से ली गई – अमेरिका

145) धन विधेयक लोकसभा में प्रस्तुत करने की अनुमति देता है – राष्ट्रपति

146) भारत के किस प्रधानमंत्री ने लोकसभा का सामना नहीं किया – चौधरी चरण सिंह

147) ‘मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना’ राजस्थान में कब लागू की गई – 2 अक्टूबर 2011

148) राजस्थान के किस शहर को ‘ताम्र नगरी’ कहते हैं – खेतड़ी

149) ‘चिड़ावा का गांधी’ किसे कहा जाता है – प्यारेलाल गुप्ता

150) केंद्रीय मरू क्षेत्र अनुसंधान संस्थान कहां है – जोधपुर

151) राष्ट्रीय बीज मसाला अनुसंधान केंद्र कहां है – तबीजी (अजमेर)

152) राजस्थानी संस्कृति में ‘जाहिर पीर’ माना जाता है – गोगा जी को

153) भरतपुर के जाट राज्य का संस्थापक था – बदन सिंह

154) सिसोदिया वंश का संस्थापक था – महाराणा हम्मीर

155) जयपुर के निर्माण से संबंधित शिल्पी हैं – विद्याधर

156) संत दादू दयाल जी का जन्म किस प्रदेश में हुआ था – गुजरात

157) डूंगरपुर में प्रजामंडल की स्थापना किसके नेतृत्व में हुई – भोगीलाल पंड्या

158) राजस्थान इतिहास का जनक किसे कहा जाता है – कर्नल टॉड

159) पद्मश्री कृपाल सिंह शेखावत का संबंध है – ब्लू पॉटरी से

160) महाराणा प्रताप के हाथी का क्या नाम था – रामप्रसाद

161) नारी संत ‘दयाबाई’ शिष्य थी – संत चरणदास की

162) राजस्थान के ‘लिंबा राम’ ने किस खेल में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की – तीरंदाजी

163) ‘सिरमौर कप’ किस खेल से संबंधित है – पोलो

164) ‘पन्नाधाय पुरस्कार’ का संबंध किस क्षेत्र से है – समाज सेवा

165) देश के प्रथम जल विश्वविद्यालय की स्थापना कहां की गई है – अलवर

166) शराब बिक्री करने वाला देश का प्रथम रेलवे स्टेशन कौन सा है – मुनाबाव

167) राजस्थान में प्रथम नगर पालिका कहां स्थापित हुई – आबू

168) पद्मश्री से सम्मानित राजस्थान के प्रथम व्यक्ति हैं – श्रीमती रतन शास्त्री

169) सर्वाधिक लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा वाला राजस्थान का जिला है – जैसलमेर

170) औद्योगिक दृष्टि से राजस्थान का सबसे पिछड़ा जिला है – जालौर

171) हाल ही में किस जिले की ग्राम पंचायत भादवावाला पहली ‘चिरंजीवी ग्राम पंचायत’ घोषित हुई है – श्रीगंगानगर

172) न्यूट्रॉन की खोज की थी – चैडविक ने

173) रेडियोधर्मिता का यूनिट क्या है – क्यूरी

174) बॉक्साइट किसका अयस्क है – ऐलुमिनियम

175) पानी का अधिकतम घनत्व होता है – 4°C

176) ठोस कपूर से वाष्प बनने की क्रिया को कहते हैं – उर्ध्वपातन

177) बायोडीजल बनाने में किस वनस्पति का उपयोग किया जाता है – रतनजोत

178) हाइड्रोजन बम किस सिद्धांत पर आधारित है – अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया

179) कोशिकाओं के अध्ययन को क्या कहा जाता है – साइटोलॉजी

180) सबसे लंबी तंत्रिका – शियाटिक

181) रक्त का पीएच मान – 7.35

182) समुद्री घोड़ा किस संघ से संबंधित है – पीसेज

183) मायोपिया रोग का संबंध किससे है – आँख से

184) राजस्थान में ‘दानचंद चौपड़ा की हवेली ‘ स्थित है – सुजानगढ़

185) जोधपुर किले में ‘पुस्तक प्रकाश’ पुस्तकालय की स्थापना किसने की – मानसिंह

186) अलवर स्थित ‘मूसी महारानी की छतरी’ बनाई गई थी – महाराजा बख्तावर सिंह

187) राजस्थान के किस जिले में ‘एकलिंग जी का मंदिर’ स्थित है – उदयपुर

188) तारकीन का दरवाजा स्थित है – नागौर

189) ऐतिहासिक स्थल मानगढ़ राजस्थान के किस जिले में है – बाँसवाड़ा

190) राजस्थान में सोमेश्वर मंदिर कहां स्थित है – किराडू (बाड़मेर)

191) राजस्थान में जहांगीर महल कहां स्थित है – पुष्कर

192) नमदे निर्माण का प्रमुख केंद्र है – टोंक

193) रणकपुर का प्रसिद्ध जैन मंदिर किस जिले में स्थित है – पाली

194) ’84 खंभों की छतरी’ स्थित है – बूँदी

195) जोधपुर के निकट ओसियां में मंदिरों का निर्माण कराया गया – प्रतिहारों द्वारा

196) लवकुश की जन्म स्थली के रूप में प्रसिद्ध है – सीताबाड़ी

197) कौन सा नगर राजस्थान का कानपुर कहलाता है – कोटा

198) राजस्थान में अकबर की मस्जिद स्थित है – आमेर

199) बौद्ध मंदिर के स्मारक किस स्थान पर स्थित है – बैराठ

200) ‘त्रिनेत्र गणेश जी’ का प्रसिद्ध मंदिर किस जिले में स्थित है – सवाई माधोपुर

PTET 2023 GK QUESTIONS, PTET GK QUESTIONS PDF, PTET 2023 SYLLABUS IN HINDI, PTET 2023 FORM DATE, PTET 2023 exam date, Rajasthan PTET syllabus 2013 in Hindi, Rajasthan PTET, राजस्थान पीटीईटी 2023, राजस्थान पीटीईटी फॉर्म 2023, राजस्थान पीटीईटी एग्जाम डेट , राजस्थान पीटीईटी जीके क्वेश्चन ,

Leave a Reply

Scroll to Top