आज हम राजस्थान करंट अफेयर्स 2022 (Rajasthan Current Affairs 2022) की बात करेंगे ।
राजस्थान करंट GK 2022 Question and Answer
????राजस्थान में 2000 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाला सोलर पार्क कहां स्थापित किया जाएगा ?
➡ पूगल (बीकानेर)
राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम तथा कोल इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में कुल 2000 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाला सोलर पार्क बीकानेर जिले के पूगल तहसील में स्थापित होगा । इस परियोजना के लिए ₹5400 करोड़ का एमओयू राज्य सरकार व केंद्र के बीच हुआ है । |
????कृषि विश्वविद्यालय कोटा का कुलपति किसे नियुक्त किया गया है ?
➡ डॉ अभय कुमार व्यास
????राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 में कौन सा जिला ओवरऑल चैंपियन रहा है ?
➡ हनुमानगढ़ ( 5 स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक )
|
????विश्व का सबसे बड़ा विंड सोलर प्लांट कहां शुरू किया गया है ?
➡ जैसलमेर
अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड द्वारा राजस्थान के जैसलमेर जिले में 600 मेगावाट की क्षमता वाले ‘विंड-सोलर प्लांट’ को चालू किया गया है । |
????राजस्थान उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश कौन बने हैं ?
➡ जस्टिस पंकज मित्तल
राज्यपाल कलराज मिश्र ने जस्टिस पंकज मित्तल को राजस्थान उच्च न्यायालय के 40वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर 14 अक्टूबर 2022 को शपथ दिलवाई । |
????राजस्थान के नए पुलिस महानिदेशक कौन बने हैं ?
➡ उमेश मिश्रा
????36वें राष्ट्रीय खेलों में राजस्थान का कौनसा स्थान रहा ?
➡ 20वाँ ( 3 स्वर्ण , तीन रजत और 24 कांस्य सहित कुल 30 पदक )
36वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 29 सितंबर से 12 अक्टूबर 2022 को गुजरात में किया गया । राजस्थान का पदक तालिका में 20वाँ स्थान रहा । |
????डीग महोत्सव का आयोजन कब किया गया ?
➡ 10-11 अक्टूबर 2022
????68वाँ वन्य जीव सप्ताह कब मनाया गया ?
➡ 2 से 8 अक्टूबर 2022
????राज्य सरकार ने पंडित जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी जयपुर में किसको मनोनीत किया है ?
➡ विमला भंडारी
????मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘जयपुर अरबन हाट’ को विकसित करने के लिए कितने रुपए की मंजूरी दी है ?
➡ ₹9 करोड़
????10-13 नवंबर 2022 को ‘इंडिया स्टोन मार्ट’ का आयोजन कहां किया गया ?
➡ सीतापुरा (जयपुर)
????नागरिक प्रशिक्षण संस्थान कहां खोला जाएगा ?
➡ दौलतपुरा (जयपुर)
????भगवान शिव की विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा ‘विश्वास स्वरूपम्’ कहाँ स्थापित की गई है ?
➡ नाथद्वारा (राजसमंद)
369 फूट ऊँची शिव की इस ‘विश्वास स्वरूपम्’ प्रतिमा का लोकार्पण प्रसिद्ध राम कथा वाचक मोरारी बापू और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 29 अक्टूबर 2022 को किया गया । लगभग 10 वर्ष में निर्मित इस विश्व की विशालतम शिव प्रतिमा का निर्माण मदन पालीवाल ने किया है । |
????’भूपेन हजारीका समर्पण समाज गौरव सम्मान- 2022′ से किसे सम्मानित किया गया है ?
➡ पन्नालाल मेघवाल
????मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अंग दान पर आधारित फिल्म जिसको कर मुक्त प्रदर्शित करने की मंजूरी अक्टूबर 2022 में दी है ?
➡ फिल्म ‘ऐ जिंदगी’
????राजस्थान सरकार ने ‘मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना’ के तहत कितने प्रतिशत ब्याज अनुदान देने का निर्णय किया है ?
➡ 9%
????’पीएम श्री’ योजना के तहत प्रदेश के कितने विद्यालयों को चिन्हित किया गया है ?
➡ 716 विद्यालय
????राजस्थान के किस जिले में ‘आदि महोत्सव 2022 कोटडा’ का आयोजन 27 सितंबर 2022 को किया गया ?
➡ उदयपुर
????राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार किसे दिया गया ?
➡ बाबूलाल मारोठिया (जयपुर)
????राजस्थान बुनकर रत्न पुरस्कार किसे दिया गया ?
➡ गंगासिंह गौतम (दौसा)
????मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 9 सितंबर 2022 को ‘इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना’ का शुभारंभ कहाँ किया ?
➡ खानिया की बावड़ी (जयपुर)
????मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेयजल की सुचारू उपलब्धता के लिए ₹3106 करोड़ की किस परियोजना को शुरू करने की घोषणा की है ?
➡ धौलपुर-भरतपुर चंबल परियोजना
????राजस्थान के कितने शिक्षकों को ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2022’ से सम्मानित किया गया है ?
➡ 2 शिक्षक ( उदयपुर के दुर्गाराम मुवाल और बीकानेर की सुश्री सुनीता गुलाटी )
????5 सितंबर 2022 को ‘मिशन बुनियाद’ का शुभारंभ किसने किया ?
➡ शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने
????मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना’ का शुभारंभ कब किया गया ?
➡ 6 सितंबर 2022
????राजस्थान के किस जिले की 7 ग्राम पंचायतों को ‘गर्ल फ्रेण्डली ग्राम पंचायत’ के पायलट प्रोजेक्ट के रूप में विकसित किया गया है ?
➡ सवाई माधोपुर
????आदर्श विधानसभा अध्यक्ष का पुरस्कार किसे दिया गया है ?
➡ डॉक्टर सीपी जोशी
????अशोक गहलोत द्वारा ‘हिंदी सेवा पुरस्कार’ से किसे सम्मानित किया गया है ?
➡ डॉक्टर गुंजन गर्ग व डॉक्टर गोपाल काबरा
????जन आधार योजना के तहत डीबीटी (DBT) में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान रहा ?
➡ चौथा स्थान
????वर्ष 2022-23 हेतु मनरेगा योजनान्तर्गत नियोजित मेटों की मजदूरी दर ₹235/दिवस से बढ़ाकर कितनी कर दी है ?
➡ ₹240 प्रति दिवस
????कॉनफैड के उत्पाद ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर किस ब्रांड के नाम से बेचे जा रहे हैं ?
➡ उपहार ब्रांड
????’विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार- मिशन तहसील 392′ की शुरुआत कहाँ से की गई है ?
➡ बीकानेर जिले के नोखा तहसील से
????27-28 सितंबर 2022 को ‘आभानेरी महोत्सव’ का आयोजन कहाँ किया गया ?
➡ चाँद बावड़ी (दौसा)
????शिल्प एवं माटी कला बोर्ड का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
➡ डूंगरराम गेदर
????यूनाइटेड किंगडम के मैनचेस्टर में संपन्न ‘वन यंग वर्ल्ड समिट’ में भाग लेने वाली राजस्थान की एकमात्र सदस्य कौन है ?
➡ तसनीम मेहजबीन (उदयपुर )
????राजस्थान में विगत 2 वर्षों में भूमिगत जल का दोहन कितने प्रतिशत बढ़ा है ?
➡ एक प्रतिशत (151% हो गया )
????कुपोषण मुक्त राजस्थान के लक्ष्य की पूर्ति के लिए ‘राष्ट्रीय पोषण माह’ कब मनाया गया ?
➡ 1 से 30 सितंबर 2022
????11 सितंबर 2022 को ‘राष्ट्रीय वन शहीद दिवस’ का आयोजन कहाँ किया गया ?
➡ बाड़मेर
????राजस्थान सरकार ने ‘राजस्थान हस्तशिल्प नीति 2022’ कब जारी की ?
➡ 27 अगस्त 2022
????26 अगस्त 2022 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक उन्नति के लिए किसका लोकार्पण किया गया ?
➡ राजस्थान महिला निधि
????राजस्थान सरकार ने ‘बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना’ के तहत कितने रुपए की स्वीकृति प्रदान की है ?
➡ ₹14.83 करोड़
????रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 13 अगस्त 2022 को कहाँ पर वीर दुर्गादास राठौड़ की प्रतिमा का अनावरण किया ?
➡ सलवा कलां (जोधपुर )
????भारत में बनाया गया पहला कृषि ड्रोन कौनसा है जिसका प्रदर्शन राजस्थान डिजिफेस्ट 2022 में किया गया ?
➡ विसरॉन ड्रोन
????राजस्थान खेल परिषद् की अध्यक्ष कौन हैं ?
➡ कृष्णा पूनिया
????राजस्थान के किन दो अधिकारियों को राष्ट्रपति का नागरिक सुरक्षा पदक दिया गया है ?
➡ जितेंद्र कुमार सोनी और जगदीश प्रसाद रावत
????डिजिटल माध्यम से सेवाओं की अदायगी में राजस्थान देश में कौन से स्थान पर रहा है ?
➡ प्रथम स्थान
????राजस्थान के किन पर्यटन क्षेत्र को ‘बेस्ट डेस्टिनेशन इन इंडिया सिल्वर आउटलुक ट्रैवलर अवार्ड 2022’ से सम्मानित किया गया है ?
➡ कुंभलगढ़ और चित्तौड़गढ़ किलें
????’राष्ट्रीय स्काउट एवं गाइड जम्बूरी’ का आयोजन किस जिले में 4 से 10 जनवरी 2023 को किया जाएगा ?
➡ रोहट (पाली)
????राजस्थान के प्रसिद्ध रंगकर्मी तथा इप्टा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिनका अगस्त 2022 में निधन हो गया है ?
➡ रणबीर सिंह
????राजस्थान की किस नृत्यांगना ने ‘दसवीं ओलंपियाड कल्चरल एंड परफॉर्मिंग आर्ट’ में स्वर्ण पदक जीता है ?
➡ कत्थक नृत्यांगना तनिष्का श्रीवास्तव (जयपुर)
????राजस्थान सरकार ने किस जिले के ‘कनकांचल’ और ‘आदिबद्री’ पर्वत क्षेत्र में खनन कार्य पूर्णत: प्रतिबंधित करने का आदेश अगस्त 2022 में जारी किया है ?
➡ भरतपुर जिला
????राजस्थान में प्रदेश का पहला मोटर मार्केट कहाँ स्थापित किया जा रहा है ?
➡ कोटा
????राजस्थान वन विभाग की ओर से बाँसवाड़ा शहर के निकट स्थित इस समाई माता की पहाड़ी पर पौधारोपण कार्यक्रम में 2 करोड़ रुपए की लागत से किस वाटिका को विकसित किया जा रहा है ?
➡ लव-कुश वाटिका
????जयपुर के जगतपुरा शूटिंग रेंज में आयोजित ’20वीं राजस्थान राज्य राइफल चैंपियनशिप 2022′ में 2 स्वर्ण पदक किसने जीते हैं ?
➡ माणिनी कौशिक (जयपुर)
????हाल ही में रूपाखेड़ा और ताम्बेसरा ब्लॉक में मैंगनीज अयस्क के भंडार खोजे गए हैं , यह किस जिले में है ?
➡ बाँसवाड़ा
????राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा के नए कुलपति कौन बने हैं ?
➡ प्रोफेसर संतोष कुमार सिंह
????राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य मुख्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर किसे नियुक्त किया है ?
➡ मधुकर गुप्ता
????राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर का अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?
➡ बिनाका मालू
????पंडित जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी, जयपुर का अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?
➡ इकराम राजस्थानी
????राजस्थान संस्कृत अकादमी, जयपुर का अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?
➡ डॉ सरोज कोचर
????राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी, जयपुर का अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?
➡ डॉ रामकृष्ण शर्मा
????राजस्थानी साहित्य भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?
➡ शिवराज छंगाणी
????राजस्थान उर्दू अकादमी, जयपुर का अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?
➡ डॉ हुसैन रजा खान
????ट्रैवल प्लस लेजर की विश्व के सर्वश्रेष्ठ शहरों की सूची में राजस्थान के किन शहरों को सम्मिलित किया गया है ?
➡ जयपुर (8वां) और उदयपुर (10वां)
????राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवलमार्ट का दूसरा संस्करण 23-24 जुलाई 2022 को कहाँ आयोजित किया गया ?
➡ जयपुर
????राजस्थान सरकार ने महाराणा प्रताप पुरस्कार और गुरु वशिष्ठ पुरस्कार राशि कितनी कर दी है ?
➡ ₹5-5 लाख पुरस्कार राशि
????मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम’ कार्यक्रम का शुभारंभ कब किया ?
➡ 11 जुलाई 2022
????राजस्थान सरकार ने प्रदेश में निवेश के लिए 7 जुलाई 2022 को जापान की कितनी कंपनियों के साथ एमओयू किया है ?
➡ 11 कंपनियां
????डिजिटल पर्यटन में राजस्थान को देश में कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है ?
➡ प्रथम स्थान
????राजस्थान में हाई स्पीड ट्रेनों के लिए डेडिकेटेड टेस्ट ट्रैक कहाँ बनाया जा रहा है ?
➡ नावा गांव (नागौर)
????देश की पहली कृत्रिम बुद्धिमत्ता संचालित डिजिटल लोक अदालत का शुभारंभ राजस्थान में कब किया गया ?
➡ 17 जुलाई 2022
????राजस्थान में पैरा खिलाड़ियों के लिए ‘पैरा खेल अकादमी’ की स्थापना कहाँ की जाएगी ?
➡ जोधपुर
????राजस्थान के किस जिले में जमुनालाल बजाज ऑडिटोरियम का शिलान्यास 19 जुलाई 2022 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया गया ?
➡ सीकर
????राजस्थान सरकार ने अलवर जिले में किस अभियान के तहत सरकारी विद्यालयों में बिजली और पानी की आपूर्ति की जा रही है ?
➡ उजास अभियान
????राजस्थान सरकार ने प्रदेश में कितने नए खेल स्टेडियम खोलने की मंजूरी दी है ?
➡ 11 खेल स्टेडियम
राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने प्रदेश के 10 जिलों में 11 नए खेल स्टेडियम के निर्माण को मंजूरी दी है । प्रदेश के 11 नए खेल स्टेडियम के लिए मुख्यमंत्री ने ₹16.50 करोड़ के प्रस्ताव का अनुमोदन 10 जुलाई 2022 को किया है । |
????राज्य के बाँसवाड़ा जिला प्रशासन द्वारा गर्भवती महिलाओं में कमजोरी और शिशुओं को कुपोषण से बचाने के लिए किस अभियान को संचालित किया गया है ?
➡ पोषण स्वराज अभियान
????लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सवाई माधोपुर जिले में किस कार्यक्रम की शुरुआत की है ?
➡ भविष्य की उड़ान
????नागौर जिले में बच्चों का नामांकन बढ़ाने और ड्रॉपआउट बच्चों को दोबारा शिक्षा से जोड़ने के लिए किस पहल का शुभारंभ किया गया है ?
➡ प्रकाश: एक अभियान
????हाल ही में राजस्थान के मवेशियों में कौनसा संक्रामक रोग तेजी से फैला है ?
➡ लम्पी स्किन डिजीज
????जल जीवन मिशन में राजस्थान देश में कौन से स्थान पर रहा है ?
➡ 14वें स्थान पर
????राजस्थान में प्रदेश का पहला ‘मेडि-टूरिज्म वैलनेस सेंटर’ का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
➡ खमनौर (राजसमंद )
????हरियाणा में 4-13 जून 2022 को आयोजित ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स- 2021’ में राजस्थान का कौनसा स्थान रहा है ?
➡ 10वां स्थान
????फ्रांस के चेतॉरॉक्स में आयोजित पैरा निशानेबाजी विश्वकप 2022 में किसने स्वर्ण पदक जीता है ?
➡ अवनि लेखरा
????हाल ही में राजस्थान सरकार ने मृदा संरक्षण के लिए किस के साथ एमओयू किया है ?
➡ ईशा आउटरीच
????वर्ष 2021-22 के ‘फूड सेफ्टी इंडेक्स’ में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान रहा है ?
➡ 10वां स्थान
????एमएसएमई क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु राजस्थान का कौनसा जिला देश में दूसरे स्थान पर रहा है ?
➡ करौली जिला
????हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में ‘जीवन प्रत्याशा’ कितने वर्ष की हो गई है ?
➡ 69.0 वर्ष
????देश का पहला हाइब्रिड सोलर प्लांट कहाँ शुरू किया जा रहा है ?
➡ जैसलमेर
????राजस्थान के करौली जिले में गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य देखभाल के लिए किस कार्यक्रम की शुरुआत की है ?
➡ आँचल कार्यक्रम
????किस योजना के तहत कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को सप्ताह में 2 दिन दूध उपलब्ध करवाया जाएगा ?
➡ मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना
????नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा देने के मामले में राजस्थान देश में कौन से स्थान पर रहा है ?
➡ प्रथम स्थान
????कजाकस्तान के अल्माटी में आयोजित विश्व कुश्ती रैंकिंग सीरीज में किस महिला पहलवान ने 59 किग्रा भार वर्ग में 5 जून 2022 को स्वर्ण पदक जीता है ?
➡ सरिता मोर
????लेफ्टिनेंट जनरल बसंत कुमार रेप्सवाल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया है, वह कौन से जिले के निवासी हैं ?
➡ झुंझुनूं
????पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए किसे ‘राजस्थान गौरव पुरस्कार’ प्रदान किया गया है ?
➡ ओम सिंह राजावत
????3-5 जून 2022 को एशिया कप शूटिंग बॉल का आयोजन कहाँ किया गया है ?
➡ जयपुर
????बाड़मेर जिला प्रशासन ने बच्चों में कुपोषण की समस्या से लड़ने के लिए किस अभियान को शुरू किया है ?
➡ मिशन सुरक्षा चक्र
????राजस्थान को अनिमिया मुक्त करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को कौन से दिवस के रूप में आयोजित करेगा ?
➡ शक्ति दिवस
????पहली ‘सीनियर नेशनल सितोलिया चैंपियनशिप’ का आयोजन 9 से 12 जून 2022 को कहाँ किया गया ?
➡ जयपुर
????10 गीगावॉट सौर क्षमता को पार करने वाला देश का पहला राज्य कौन है ?
➡ राजस्थान
????राजस्थान का कौनसा अभयारण्य प्रदेश का चौथा टाइगर रिजर्व बन गया है ?
➡ रामगढ़ विषधारी अभयारण्य (बूँदी)
|
????मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना’ का शुभारंभ कब किया ?
➡ 1 मई 2022
????राजस्थान सरकार ने ‘राजस्थान निक्षय संबल योजना’ का शुभारंभ कब किया ?
➡ 16 मई 2022
????ब्राजील में आयोजित ग्रीष्मकालीन डैफलम्पिक्स 2021 में बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा के टीम इंवेट में स्वर्ण पदक किसने हासिल किया है ?
➡ अभिनव शर्मा
????मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के पहले बर्ड पार्क का लोकार्पण 12 मई 2022 को कहाँ किया है ?
➡ गुलाबबाग, उदयपुर
????राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा इलाके में स्थित ‘मियां का बड़ा रेलवे स्टेशन’ का नाम बदलकर क्या कर दिया है ?
➡ महेश नगर हॉल्ट
????राजस्थान के किस लोक कलाकार ने “कांस फिल्म फेस्टिवल 2022” में शामिल होकर इतिहास रच दिया है ?
➡ मामे खान
????वित्त वर्ष 2021-22 के लिए व्यस्ततम एयरपोर्ट की सूची में जयपुर एयरपोर्ट को कौनसा स्थान मिला है ?
➡ 15वां स्थान
????राजस्थान के किस पुलिस थाने को सर्वश्रेष्ठ थाने का पुरस्कार दिया गया है ?
➡ जैतसर थाना (श्रीगंगानगर)
????नीति आयोग द्वारा ‘राज्य, ऊर्जा और जलवायु सूचकांक राउंड-1’ में राजस्थान को कौनसा स्थान दिया है ?
➡ 17वां स्थान
????इटली में आयोजित ‘आईएसएसएफ शॉटगन वर्ल्ड कप चैम्पियनशिप’ में किसने रजत पदक जीता है ?
➡ विवान कपूर
????अप्रैल 2022 में आयोजित बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप में ‘समर मिस्टर राजस्थान’ का खिताब किसे दिया गया है ?
➡ नितेश रावत
????तुर्की में अप्रैल 2022 में आयोजित आर्चरी वर्ल्ड कप stage-1 में किसने टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है ?
➡ रजत चौहान
????केंद्र सरकार ने ‘स्मार्ट सिटीज मिशन’ में देश के 100 शहरों में राजस्थान के कितने शहरों का चयन किया है ?
➡ चार शहर ( अजमेर, जयपुर, कोटा और उदयपुर )
????राजस्थान राज्य सहकारी विपणन संघ (राजफैड) का प्रबंध निदेशक किसे बनाया गया है ?
➡ उर्मिला राजोरिया
????राजस्थान में गुर्जर आरक्षण के कर्ता-धर्ता ,जिनका हाल ही में 31 मार्च 2022 को निधन हो गया है ?
➡ कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला
????राजीव गांधी फिनटेक इंस्टिट्यूट की स्थापना कहाँ की जाएगी ?
➡ जोधपुर
????राजस्थान के कितने व्यक्तियों को पद्म पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है ?
➡ पाँच व्यक्ति
????संसद भवन में 10 मार्च 2022 को आयोजित ‘राष्ट्रीय युवा संसद’ में किसे द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है ?
➡ सिद्धार्थ जोशी (डूँगरपुर)
????राजस्थान की किस मांड गायिका को ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है ?
➡ बतुल बेगम
????नीति आयोग द्वारा जारी ‘निर्यात तैयारी सूचकांक ‘(EPI) में राजस्थान को देश में कौनसा स्थान मिला है ?
➡ 11वां स्थान
????108 वीं इंडियन साइंस कांग्रेस का आयोजन 3 से 7 जनवरी 2023 को कहाँ आयोजित किया जाएगा ?
➡ उदयपुर
????वर्ष 2021 के लिए सर्वश्रेष्ठ विधायकों का सम्मान किसे दिया गया है ?
➡ विधायक बाबूलाल व विधायक मंजूदेवी
????अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क कहां स्थित है ?
➡ कोटा
????हाल ही में स्वतंत्र सेनानी सेडूराम कृष्णिया को 104 साल की आयु में 6 मार्च 2022 को निधन हो गया ,वह किस जिले से थे ?
➡ झुंझुनूं
????मरू महोत्सव का आयोजन 13 से 16 फरवरी 2022 को कहां किया गया ?
➡ जैसलमेर
????राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कौन हैं ?
➡ रफीक खान
????राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कौन है ?
➡ खिलाड़ी लाल बैरवा
????राजस्थान अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष कौन हैं ?
➡ लक्ष्मण मीणा
????राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष कौन हैं ?
➡ बृज किशोर शर्मा
????राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष कौन हैं ?
➡ धर्मेंद्र सिंह राठौड़
????राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कौन है ?
➡ रेहाना रियाज चिश्ति
????राजस्थान राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष कौन हैं ?
➡ जस्टिस भंवरू खान
????राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के नए अध्यक्ष कौन हैं ?
➡ संजीव कुमार श्रोत्रिय
????विश्व के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास कहां किया गया है ?
➡ चौंप (जयपुर )
????डॉ कोमल कोठारी स्मृति लाइफ टाइम अचीवमेंट लोक कला का पुरस्कार किसे दिया गया है ?
➡ विजय वर्मा
????राजस्थान सरकार ने प्रत्येक वर्ग के लिए न्यूनतम मजदूरी की दरों में कितने रुपए की बढ़ोतरी की है ?
➡ ₹7 प्रतिदिन
????राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय का कुलपति किसे नियुक्त किया है ?
➡ डॉ सुधीर भंडारी
????पंचायत समिति स्तर पर नंदी गौशाला खोलने को लेकर प्रदेश का पहला अनुबंध किस जिले से हुआ है ?
➡ हनुमानगढ़
????जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर का कुलपति किसे नियुक्त किया है ?
➡ के एल श्रीवास्तव
????राजस्थान युवा पखवाड़े का आयोजन कब किया गया ?
➡ 7 से 20 फरवरी 2022
????किस जिले का खेरूणा गाँव , जो प्रथम ओडीएफ प्लस आदर्श गांव के कारण चर्चा में रहा ?
➡ बूँदी जिला
????शहरों में रोजगार सुनिश्चित करने के लिए कौन सी योजना आरंभ की गई है ?
➡ इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना
????राज्य में महात्मा गांधी नरेगा योजना में कब कितने दिनों का रोजगार मिलेगा ?
➡ 125 दिनों का
????दुर्घटना होने पर परिवार को संबल देने के लिए कौन सी योजना शुरू की गई है ?
➡ मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना
????रोबोटिक सर्जरी की सुविधा किस मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध होगी ?
➡ मेडिकल कॉलेज, जयपुर
????इंस्टीट्यूट आफ न्यूरोसाइंसेज कहां स्थापित किया जाएगा ?
➡ एसएन मेडिकल कॉलेज, जोधपुर
????स्टेट रोड सेफ्टी इंस्टीट्यूट कहां खोला जाना प्रस्तावित है ?
➡ जयपुर
????एजुकेशन हब कहां विकसित किया जाएगा ?
➡ जयपुर
????सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एंड रिसर्च की स्थापना कहां की जाएगी ?
➡ मौलाना आजाद विश्वविद्यालय, जोधपुर
????इनलैण्ड ड्राई पोर्ट की स्थापना कहां की जाएगी ?
➡ जोधपुर
????बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय की स्थापना कहां की जाएगी ?
➡ जामडोली, जयपुर
????विकास प्राधिकरण का गठन कहां किया जाएगा ?
➡ उदयपुर, कोटा
????वैदिक गुरुकुल की स्थापना कहां की जाएगी ?
➡ गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा
????सैनिक कल्याण भवन का निर्माण कहां किया जाना प्रस्तावित है ?
➡ जयपुर
????पात्र परिवार को घर बैठे सरकार की सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कौन सी योजना शुरू की जाएगी ?
➡ मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना
????राजीव गांधी सेंट्रल पार्क का निर्माण कहां किया जाना प्रस्तावित है ?
➡ सवाई माधोपुर
????राज्य का प्रथम कृषि बजट कब प्रस्तुत किया गया ?
➡ वर्ष 2022-23
????कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों की योजनाओं को अधिक प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के लिए कुल कितने मिशन बनाए गए हैं ?
➡ 11 मिशन
????कृषि कार्यों में भूमिहीन श्रमिकों की महत्वपूर्ण भूमिका को ध्यान में रखते हुए कौन सा मिशन शुरू किया गया है ?
➡ राजस्थान कृषि श्रमिक संबल मिशन
????सेंटर फॉर एक्सीलेंस फॉर एपीकल्चर की स्थापना कहां की जाएगी ?
➡ भरतपुर
????बेड़ा का नाका सूक्ष्म सिंचाई परियोजना किस जिले में स्थित है ?
➡ खैरवाड़ा (उदयपुर )
????बायो पेस्टीसाइड लैब कहां स्थापित की जाएगी ?
➡ टोंक
????सौंफ जिन्स की विशिष्ट मंडी किस कृषि मंडी को घोषित किया जाएगा ?
➡ बिलाड़ा, जोधपुर
????राजस्थान की नई मुख्य सचिव किसे नियुक्त किया गया है ?
➡ ऊषा शर्मा
????जनवरी 2022 में राज्यपाल कलराज मिश्र के सलाहकार किसे नियुक्त किया गया है ?
➡ लक्ष्यराज सिंह मेवाड़
????राजस्थान के किस जिले में प्रदेश की पहली सोने की खदान के प्रमाण मिले हैं ?
➡ तलाई (भीलवाड़ा )
????मिस टीन इंटरनेशनल इंडिया 2021 का खिताब किसने जीता है ?
➡ मन्नत सीवाच