आज हम करंट अफेयर्स में “Railway Current Affairs 2023” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे । आइए बात करते है रेलवे करंट अफेयर्स 2022 की –
Railway current affairs in Hindi 2023

Railway Group D Current Affairs 2023 in Hindi
🔸भारतीय रेलवे ने किस वर्ष तक ‘शुद्ध-शून्य कार्बन उत्सर्जक’ बनने का लक्ष्य रखा है ?
➡ वर्ष 2030
🔸भारतीय रेलवे अहमदाबाद से मुंबई तक 508 किलोमीटर के मार्ग पर देश की पहली बुलेट ट्रेन का निर्माण कर रहा है । यह बुलेट ट्रेन कब से अपनी सेवी शुरू करेगी ?
➡ अगस्त 2026
🔸3 मार्च 2023 को किस ट्रेन को प्रधानमंत्री ने भारतीय जन औषधि योजना ट्रेन के रूप में हरी झंडी दिखाई गई है ?
➡ छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
🔸विश्व का सबसे लंबा रेलवे स्टेशन कौन सा है ?
➡ सिद्धारूढ़ स्वामी जी हुबली रेलवे स्टेशन (कर्नाटक)
🔸मार्च 2023 में सेमी हाई स्पीड ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन का संचालन करने वाली देश की पहली महिला कौन बनी है ?
➡ सुरेखा यादव
🔸किस रेलवे जोन ने मार्च 2023 में पूरे ब्रॉडगेज का 100% विद्युतीकरण हासिल किया ?
➡ मध्य रेलवे जोन
🔸मार्च 2023 में भारतीय रेलवे द्वारा किस राज्य के पूरे ब्रॉडगेज नेटवर्क का विद्युतीकरण किया गया है ?
➡ उत्तराखंड
🔸चीन सरकार तिब्बत के किस विवादित क्षेत्र में एक नई रेलवे लाइन बनाने की योजना बना रही है ?
➡ अक्साई चिन क्षेत्र
🔸भारतीय रेलवे अप्रैल 2023 में भारत गौरव ट्रेनों के साथ कौन सी यात्रा शुरू करेगी, जिसमें पर्यटक सिख धर्म के पवित्र स्थलों का भ्रमण करेंगे ?
➡ गुरु कृपा यात्रा
🔸भारतीय रेलवे और इंडिया पोस्ट ने डोर टू डोर पार्सल पिकअप और उसकी डिलीवरी सर्विस के लिए कौनसी सेवा शुरू की है ?
➡ रेल पोस्ट गति शक्ति एक्सप्रेस कार्गो सर्विस
🔸एशिया की पहली हाइड्रोजन ट्रेन किस देश ने लांच की है ?
➡ चीन
🔸फरवरी 2023 में किस योजना के तहत भारतीय रेलवे ने गुजरात की विरासत को प्रदर्शित करने के लिए गरवी गुजरात टूरिस्ट ट्रेन की शुरुआत की ?
➡ एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना
🔸रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली से अहमदाबाद के मध्य संचालित ‘गुजरात संपर्क क्रांति ‘ ट्रेन का नाम क्या किए जाने की घोषणा 2 जनवरी 2023 को की ?
➡ अक्षरधाम एक्सप्रेस
🔸भारतीय रेलवे में वेटिंग लिस्ट को 5-6% तक कम करने में सक्षम ‘सेंटर फॉर रेलवे इनफॉरमेशन सिस्टम’ द्वारा विकसित किस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉड्यूल की शुरूआत की है ?
➡ आइडियल ट्रेन प्रोफाइल
🔸किस रेलवे स्टेशन को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल द्वारा उच्चतम प्लेटिनम रेटिंग के साथ ‘हरित रेलवे स्टेशन प्रमाण पत्र’ से सम्मानित किया गया है ?
➡ विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन
🔸भारतीय रेलवे ने 14 जनवरी 2023 को भारत और किस देश के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए ‘भारत गौरव डीलक्स एसी’ पर्यटक ट्रेन चलाने की घोषणा की है ?
➡ नेपाल