Oscar Awards 2022 list in Hindi
1 मार्च 2021 से 31 दिसंबर 2021 के दौरान प्रदर्शित फिल्मों के लिए 94वें ऑस्कर पुरस्कारों का वितरण 27, मार्च 2022 को अमेरिका के लॉस एंजेल्स के डोल्बी थिएटर में किया गया ।
सिनेमा जगत के सर्वाधिक प्रतिष्ठित माने जाने वाले पुरस्कारों का वितरण अमेरिका की एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एण्ड सांइसेज द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है । जिससे इन पुरस्कारों को एकेडमी पुरस्कार नाम से भी जाना जाता है ।

अमेरिका की फिल्मकार सियान हेडर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कोडा'(CODA) को तीन पुरस्कार इन पुरस्कारों के तहत प्राप्त हुए , इनमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ सर्पोटिंग एक्टर और सर्वश्रेष्ठ एडेप्टेड स्क्रीनप्ले के पुरस्कार शामिल है ।
94वें ऑस्कर पुरस्कारों के तहत सर्वाधिक छह पुरस्कार फ्रेंच-कनाडियन फिल्ममेकर डेनिस विलेनेयुव द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ड्यून’ को प्राप्त हुए ।
ऑस्कर अवार्ड 2022 के विजेता की सूची
🔸बेस्ट फिल्म ➡ कोडा
🔸बेस्ट डायरेक्शन ➡ जेन कैंपियन (द पॉवर ऑफ द डॉग )
🔸बेस्ट एक्टर (लीडिंग रोल) ➡ विल स्मिथ (किंग रिचर्ड)
🔸बेस्ट एक्ट्रेस (लीडिंग रोल ) ➡ जेसिका चेस्टन (द आइस ऑफ टैमी फेय)
🔸बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर ➡ ट्रॉय कोटसर (कोडा)
🔸बेस्ट सर्पोटिंग एक्ट्रेस ➡ एरियाना डेबोस (वेस्ट साइड स्टोरी)
🔸बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले ➡ बेलफास्ट (केनेथ ब्रानाघ)
🔸बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले ➡ कोडा (सियान हेडर)
🔸बेस्ट एनीमेटेड फीचर फिल्म ➡ एनकांटो
🔸बेस्ट ओरिजिनल स्कोर ➡ ड्यून (हांस जिम़र)
🔸बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग ➡ ड्यून (हांस जिम़र)
🔸बेस्ट साउंड ➡ ड्यून
🔸बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन ➡ ड्यून (पेट्रिस वर्मेटे)
🔸बेस्ट सिनेमैटोग्राफी ➡ ड्यून (ग्रीग फ्रेसर)
🔸बेस्ट फिल्म एडिटिंग ➡ ड्यून (जॉए वॉकर)
🔸बेस्ट विजुअल इफैक्ट्स ➡ ड्यून
🔸बेस्ट डॉक्युमेंट्री (फीचर) ➡ समर ऑफ सोल
🔸बेस्ट एनीमेटेड शॉर्ट फिल्म ➡ द वाइंडशील्ड वाइपर
🔸बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म ➡ ड्राइव माई कार (जापान )
- पुरस्कार और सम्मान (Puraskar aur Samman) 2022
- दादा साहब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पुरस्कार 2022