Latest Appointments 2022 in Hindi

नयी नियुक्तियां 2022
🔸थलसेना प्रमुख
➡ लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे
🔸हज समिति के नए अध्यक्ष
➡ केपी अब्दुल्ला कुट्टी
🔸डिजिट इंश्योरेंस की एमडी और सीईओ
➡ जसलीन पहेली
🔸भारत के नए प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार
➡ प्रो. अजय कुमार सूद
🔸सैन्य अभियान के महानिदेशक
➡ लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार
🔸भारतीय दलहन और अनाज संघ ( IPGA) का नया अध्यक्ष
➡ बिमल कोठारी
🔸अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष
➡ इकबाल सिंह लालपुरा
🔸भारत के जी-20 के मुख्य समन्वयक
➡ हर्षवर्धन श्रृंगला
🔸संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का अध्यक्ष
➡ डॉ मनोज सोनी
🔸विदेश सचिव
➡ विनय मोहन क्वात्रा
🔸भारतीय भुगतान परिषद (PCI) का नए अध्यक्ष
➡ विश्वास पटेल
🔸दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के नए प्रबंध निदेशक
➡ विकास कुमार
🔸 ‘वन अनुसंधान संस्थान’ की नई निदेशक
➡ रेणु सिंह
🔸ऑयल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक
➡ रंजीत रथ
🔸राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (NFRA) के अध्यक्ष
➡ अजय भूषण पांडे
🔸भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के अध्यक्ष
➡ देवाशीष पांडा
🔸दूरसंचार विवाद निपटान और अपीलीय न्यायाधिकरण (TDSAT) के अध्यक्ष
➡ न्यायमूर्ति डीएन पटेल
🔸सेबी की नई चेयरमैन
➡ माधबी पुरी बूच
🔸एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष
➡ जय शाह
🔸टाटा कंसल्टेंसी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी
➡ राजेश गोपीनाथ
🔸फ्लिपकार्ट हेल्थ+ के सीईओ
➡ प्रशांत झावेरी
🔸बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के सीईओ
➡ तपन सिंघेल
🔸वायु सेना अकादमी के कमांडेट
➡ एयर मार्शल बी चंद्रशेखर
🔸भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के पूर्णकालिक सदस्य
➡ अश्विनी भाटिया
🔸कॉलगेट पामोलिव इंडिया के एमडी एवं सीईओ
➡ प्रभा नरसिम्हन
🔸जेट एयरवेज के सीईओ
➡ संजीव कपूर
🔸एलआईसी म्यूचुअल फंड के प्रबंध निदेशक और सीईओ
➡ टीएस रामकृष्णन
🔸सीबीएसई (CBSE) के नए अध्यक्ष
➡ विनीत जोशी
🔸बैडमिंटन युगल कोच
➡ टैन किम हर
🔸प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद् के पूर्णकालिक सदस्य
➡ संजीव सान्याल
🔸आर्थिक विकास संस्थान के निदेशक
➡ चेतन घाटे
🔸आरबीआई के निदेशक
➡ संजय मल्होत्रा
🔸पहले राष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा समन्वयक
➡ जी अशोक कुमार
🔸रक्षा खुफिया एजेंसी के महानिदेशक
➡ लेफ्टिनेंट जनरल जीएवी रेड्डी
🔸भारतीय दिवाला एवं शोधन अक्षमता बोर्ड (IBBI) के चेयरमैन
➡ रवि मित्तल
🔸आईडीबीआई बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी
➡ राकेश शर्मा
🔸राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के महानिदेशक
➡ मदन मोहन त्रिपाठी
🔸भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (TTFI) की नई अध्यक्ष
➡ गीता मित्तल
🔸एयर इंडिया के नए सीईओ व एमडी (CEO&MD)
➡ इलकर आयशी
🔸मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
➡ मुनीश्वर नाथ भंडारी
🔸कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में नए कृषि सचिव
➡ मनोज अहूजा
🔸वित्तीय सेवा विभाग (DFS) के नए सचिव
➡ संजय मल्होत्रा
🔸टाटा संस के चेयरमैन
➡ एन चंद्रशेखर
🔸कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के नए अध्यक्ष
➡ एस किशोर
🔸फाइजर इंडिया (Pfizer India) के नए चेयरमैन
➡ प्रदीप शाह
🔸विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर के नए डायरेक्टर
➡ उन्नीकृष्णन नायर
🔸मुख्य आर्थिक सलाहकार
➡ डॉ. वी अनंत नागेश्वरन
🔸इसरो (ISRO) के नए अध्यक्ष
➡ डॉ एस सोमनाथ
महत्वपूर्ण नियुक्तियां 2022 ( latest new appointment 2022 in Hindi)
🔸भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद , अध्यक्ष ( ICHR)
➡ प्रो. रघुवेन्द्र तंवर
🔸रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष
➡ विनय कुमार त्रिपाठी
🔸भारतीय तटरक्षक बल , महानिदेशक
➡ वी एस पठानिया (24वें )
🔸गैस उत्पादक तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) , अध्यक्ष
➡ अलका मित्तल
🔸राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ( NMCG), महानिदेशक
➡ जी अशोक कुमार
🔸भारतीय किसान उर्वरक सहकारी ( IFCO), अध्यक्ष
➡ दिलीप संघानी
🔸कृषि लागत और मूल्य आयोग ( CACP), अध्यक्ष
➡ विजय पाल शर्मा
🔸हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड , अध्यक्ष
➡ पुष्प कुमार जोशी
🔸भारतीय थल सेना, उपप्रमुख
➡ जनरल मनोज पांडे
🔸सशस्त्र सीमा बल (SSB), महानिदेशक
➡ संजीव अरोड़ा (अतिरिक्त प्रभार)
🔸वन, महानिदेशक
➡ सी पी गोयल
🔸विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी ), चेयरमैन
➡ एम जगदीश कुमार
🔸राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) , निदेशक
➡ दिनेश प्रसाद सकलानी
🔸एयर इंडिया के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक
➡ विक्रम देव दत्त
🔸परिधान निर्यात संवर्धन परिषद् के अध्यक्ष
➡ नरेंद्र कुमार गोयनका
🔸यूएस- इंडिया बिजनेस काउंसिल (USIBC) के नए अध्यक्ष
➡ अतुल केशप
🔸एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (AIIB) के उपाध्यक्ष
➡ उर्जित पटेल
इन्हें भी देखें:-
- वर्तमान में कौन क्या है 2022
- सभी देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति 2022
- भारतीय राज्यों के मुख्य न्यायाधीश 2022
- पुरस्कार और सम्मान 2022
- 49 रामसर साइट्स इन इंडिया
- महत्वपूर्ण दिवस तथा थीम 2022
- पद्म पुरस्कार विजेताओं की सूची
- गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2022 की सूची