Free Online Psychology Mock Test in Hindi -2

बाल विकास ऑनलाइन टेस्ट - 2

Congratulations - you have completed बाल विकास ऑनलाइन टेस्ट - 2. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
मात्रात्मक व्यक्तिगत क्षमता रूपी प्रक्रिया को कहा जाता है ?
A
विकास ( Development)
B
वृद्धि (Growth)
C
संतुलन (Equilibrium)
D
परिपक्वका (Maturation)
Question 2
विकास का अर्थ है -
A
परिवर्तनों की उत्तरोत्तर श्रृंखला
B
अभिप्रेरणा के फलस्वरूप होने वाले परिवर्तनों की उत्तरोत्तर श्रृंखला
C
अभिप्रेरणा एवं अनुभव के फलस्वरूप होने वाले परिवर्तनों की उत्तरोत्तर श्रृंखला
D
परिपक्वता एवं अनुभव के फलस्वरूप होने वाले परिवर्तनों की श्रृंखला
Question 3
वे परिवर्तन जिनके होने की एक निश्चित दिशा हो और जिनका इनके पूर्ववर्ती कारकों से निश्चित संबंध हो ,क्या कहलाते हैं ?
A
वृद्धि
B
विकास
C
परिपक्वता
D
अनुकूलन
Question 4
"विकास अपेक्षाकृत अभिवृद्धि तक सीमित नहीं होता अपितु ऐसे प्रगतिशील परिवर्तनों में निहित है जो परिपक्वता के लक्ष्य की ओर व्यवस्थित रूप से उन्मुख होते हैं" । यह परिभाषा दी है -
A
गैसेल
B
ई.बी.हरलॉक
C
हरबर्ट सोरेन्सन
D
ईरा गॉर्डन
Question 5
विकास में सम्मिलित है -
A
अधिक प्रगति
B
अधिक प्रकटीकरण
C
अधिक परिपक्वता
D
उपयुक्त सभी
Question 6
निम्न में से कौन- सा उदाहरण अधिगम को प्रदर्शित करता है ?
A
हाथ जोड़कर अध्यापक का अभिवादन करना
B
स्वादिष्ट भोजन देखकर मुँह में लार का आना
C
चढना, भागना एवं फेंकना 3 से 5 वर्ष की अवस्था में
D
उपरोक्त सभी
Question 7
आदमसीमित जीवन चक्र में कार्यरत जीवाणु के समूचे प्रभाव को परिपक्वता कहते हैं । यह परिभाषा किस मनोवैज्ञानिक की है -
A
गैसेल
B
बोरिंग व लैंगफील्ड
C
गेट्स व जरशील्ड
D
अलेक्जैण्डर
Question 8
अधिगम को प्रभावित करने वाला व्यक्तिगत कारक है -
A
संचार के साधन
B
समवयस्क समूह
C
अध्यापक
D
परिपक्वता एवं आयु
Question 9
मनोविज्ञान में कितने प्रकार के अनुबंधन का उल्लेख है -
A
1
B
2
C
3
D
4
Question 10
निम्न में से अधिगम का मुख्य नियम नहीं है -
A
प्रभाव का नियम
B
तत्परता का नियम
C
अभ्यास का नियम
D
मनोवृति का नियम
Question 11
अभिप्रेरणा से तात्पर्य - एक प्रेरक तथा कर्षण बल से होता है जो खास लक्ष्य की ओर व्यवहार को निरंतर ले जाता है, यह कथन किस मनोवैज्ञानिक द्वारा दिया गया है -
A
मॉर्गन किंग विस्ज व स्कॉपलर
B
बैरोन, बर्न व कैन्टोविज
C
गुड
D
स्कीनर
Question 12
निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है -
A
आवश्यकता वंचना की शारीरिक अवस्था नहीं है
B
अन्तर्नोंद आवश्यकता का मनोवैज्ञानिक परिणाम है
C
आवश्यकता एवं अन्तर्नोंद समान नहीं है, बल्कि समांतर है
D
मूलप्रवृत्तियाँ आंतरिक जैविक बल है
Question 13
निम्न में से मैस्लो द्वारा वर्गीकृत प्रेरक नहीं है -
A
जैविक
B
व्यक्तिगत
C
सामाजिक
D
स्वाभाविक
Question 14
सकारात्मक और नकारात्मक उत्तेजनाएँ या घटनाएँ छात्र के व्यवहार को प्रेरित कर सकते हैं । कौन सा मनोवैज्ञानिक परिप्रेक्ष्य इस तरह से प्रेरणा की व्याख्या करते हैं -
A
मानवतावादी
B
व्यवहार
C
संज्ञानात्मक
D
सामाजिक
Question 15
निम्न में से मैकडूगल द्वारा वर्णित मूल प्रवृत्ति है -
A
जिज्ञासा
B
गौरव
C
पलायन
D
उपयुक्त सभी
Question 16
चिंतन मानसिक क्रिया का .... पहलू है ।
A
ज्ञानात्मक
B
भावात्मक
C
क्रियात्मक
D
इनमें से कोई नहीं
Question 17
निम्न में से यथार्थवादी चिंतन का एक प्रकार नहीं है -
A
अभिसारी चिंतन
B
सृजनात्मक चिंतन
C
संश्लेषणात्मक चिंतन
D
आलोचनात्मक चिंतन
Question 18
तर्क चिंतन की वह प्रक्रिया है जिसमें निष्कर्ष होता है अथवा सामान्य नियमों के आधार पर समस्या समाधान होता है । यह कथन किस मनोवैज्ञानिक द्वारा दिया गया है -
A
जेम्स ड्रेवर
B
गेट्स
C
मन
D
वुडवर्थ
Question 19
समस्या समाधान प्रक्रिया में वह स्थिति जहां व्यक्ति के सामने एक से अधिक विकल्प हो और उसे उनमें से एक को चुनना पड़े, कहलाती हैं -
A
निर्णयन
B
उद्भवन
C
सत्यापन
D
इनमें से कोई नहीं
Question 20
सीखने की निर्मितवादी/संरचनावादी उपागम के संदर्भ में असत्य कथन है -
A
यहां शिक्षक एक सुविधाप्रदाता की भूमिका में होता है ।
B
यह कहता है ज्ञान का हस्तांतरण नहीं वरन् संरचना होती है
C
यह एक शिक्षक केंद्रित उपागम है ।
D
अधिगम के निर्माण में अधिगमकर्ता की भागीदारी मुख्य भूमिका निभाती है ।
Question 21
आत्म सक्षमता की अवधारणा अधिगम के किस सिद्धांत से संबंधित है ?
A
शास्त्रीय अनुबंधन
B
प्रेक्षणात्मक अधिगम
C
क्रियाप्रसूत अनुबंधन
D
अंतदर्शी अधिगम
Question 22
व्यक्तिगत व्यक्ति में उन मनोदैहिक व्यवस्थाओं का गत्यात्मक संगठन है जो वातावरण के साथ उसके अपूर्व समायोजन को निर्धारित करता है । व्यक्तित्व की यह परिभाषा दी है -
A
मुर्रें
B
जे.बी.वाटसन
C
जी.डब्ल्यू.आलपोर्ट
D
स्कीनर
Question 23
व्यक्तित्व के विभेदन का वह प्रकार जो व्यक्ति की प्रेक्षित व्यावहारात्मक विशेषताओं के कुछ व्यापक स्वरूप का परीक्षण कर मानव व्यक्तित्व को समझने का प्रयास करता है, क्या कहलाता है -
A
प्रारूप उपागम
B
विशेषक उपागम
C
अंत: क्रियात्मक
D
इनमें से कोई नहीं
Question 24
आलपोर्ट के विशेषक सिद्धांत के अंतर्गत विशेषकों का निम्न में से किस वर्ग में वर्गीकरण नहीं हुआ है ?
A
प्रमुख विशेषक
B
केंद्रण विशेषक
C
गौण विशेषक
D
उपयोगी विशेषक
Question 25
कौन सा सिद्धांत व्यक्त करता है कि मानव मस्तिष्क एक बर्फ की बड़ी चट्टान के समान है जो कि अधिकांशत: छिपी रहती है एवं उसमें चेतन के तीन स्तर हैं ?
A
गुण सिद्धांत
B
प्रकार सिद्धांत
C
मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत
D
व्यवहारवाद सिद्धांत
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 25 questions to complete.

Psychology online test series in hindi,साइकोलॉजी क्विज इन हिंदी,बाल मनोविज्ञान ऑनलाइन टेस्ट,बाल मनोविज्ञान की MCQ,Child Development mock test in hindi,Child Development online test 2021 in Hindi,बाल विकास ऑनलाइन टेस्ट 2021 for REET Exam

Leave a Reply

Scroll to Top