आज हम करंट अफेयर्स में “First in India 2022” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे । आइए बात करते है भारत में पहली बार 2022 की –
Bharat me Pahli baar 2022 (भारत में प्रथम 2022)
????जुलाई 2022 में भारत का पहला निजी रॉकेट इंजन कारखाना कहां खोला गया ?
➡ चेन्नई
????कौनसा जिला देश का पहला “हर घर जल” प्रमाणित जिला बन गया है ?
➡ बुरहानपुर (मध्य प्रदेश )
????शंघाई सहयोग संगठन की पहली “सांस्कृतिक और पर्यटन राजधानी” कौन है ?
➡ वाराणसी
????देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति कौन बनी है ?
➡ द्रौपदी मुर्मू
????व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस ( VLTD) को इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम से जेड़ने वाला भारत का पहला राज्य कौन है ?
➡ हिमाचल प्रदेश
????भारत का शत-प्रतिशत लैंडलॉर्ड मॉडल वाला पहला प्रमुख बंदरगाह कौन बन गया है ?
➡ जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह (नवी मुंबई )
????स्वयं की इंटरनेट सेवा वाला देश का पहला राज्य कौन है ?
➡ केरल
????पर्यटन मंत्रालय द्वारा डिजिटल पर्यटन में किस राज्य को पहला स्थान दिया है ?
➡ राजस्थान
????देश का पहला इलेक्ट्रीफाइड डेडीकेटेड टेस्ट ट्रैक कहां शुरू किया जा रहा है ?
➡ नागौर (राजस्थान)
????देश की पहली कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित डिजिटल लोक अदालत कहां शुरू की गई है ?
➡ राजस्थान
???? जुलाई 2022 में कौन-सा राज्य देश में 13 एक्सप्रेस-वे बनाने वाला पहला राज्य बना ?
➡ उत्तर प्रदेश
????जुलाई 2022 में भारत के पहले पशु स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां हुआ ?
➡ नई दिल्ली
????जुलाई 2022 में कौन सा शहर देश में अपना जैव विविधता रजिस्ट्रर तैयार करने वाला पहला मेट्रो शहर बन गया है ?
➡ कोलकाता
????जुलाई 2022 में भारत की पहली स्वायत्त नेविगेशन सुविधा (TiHAN) का उद्घाटन किस आईआईटी ने किया ?
➡ आईआईटी हैदराबाद
????जुलाई 2022 में कौन सा राज्य देश में पहली बार राज्य के स्वामित्व वाला OTT प्लेटफार्म ‘CSpace’ शुरू करेगा ?
➡ केरल
????जुलाई 2022 में प्री-प्राइमरी स्तर पर NEP लागू करने वाला पहला राज्य कौन बन गया है ?
➡ उत्तराखंड
????जून 2022 में 44वें शंतरज ओलंपियाड के लिए ऐतिहासिक मशाल रिले का शुभारंभ पहली बार कहां किया गया ?
➡ इंदिरा गांधी स्टेडियम, नई दिल्ली
????भारत का प्रथम वातानुकूलित रेलवे स्टेशन कौन सा है ?
➡ सर एम विश्वेश्वरैया रेलवे स्टेशन, बेंगलुरु
????भारत का पहला अंतरिक्ष मिशन “गगनयान” किस वर्ष लांच किया जाएगा ?
➡ 2023
????देश की पहली निजी ट्रेन का शुभारंभ किस जोन से किया गया ?
➡ दक्षिणी जोन
????भारत की पहली डिस्प्ले फैब्रिकेशन यूनिट कहां स्थापित की जाएगी ?
➡ हैदराबाद
????देश का पहला हाइब्रिड सोलर प्लांट कहां शुरू किया गया है ?
➡ जैसलमेर (राजस्थान)
????जून 2022 में विश्व की पहली फिशिंग कैट जनगणना का आयोजन किस झील में किया गया ?
➡ चिल्का झील, ओडिशा
????जून 2022 में पहली हुई भारत गौरव रेलगाड़ी किन शहरों के बीच शुरू हुई ?
➡ कोयंबटूर से शिरडी
????जून 2022 में देश की पहली अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद आईडिया लैब किस राज्य में स्थापित की गई ?
➡ रायपुर (छत्तीसगढ़)
????जून 2022 को मुख्य सचिवों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन कहां आयोजित हुआ ?
➡ धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश)
????जून 2022 में जानवरों के लिए भारत का पहला घरेलू COVID-19 वैक्सीन का नाम क्या है ?
➡ एनोकोवैक्स
????जून 2022 में किस आईआईटी के शोधकर्ताओं ने भारत के पहले पॉलीसेंट्रिक प्रोस्थेटिक घुटने का निर्माण किया है ?
➡ आईआईटी मद्रास
????जून 2022 में भारत का पहला लिक्विड मिरर टेलीस्कोप कहाँ किया जाएगा ?
➡ देवस्थल (उत्तराखंड)
????जून 2022 में किस IIM ने पहले कृषि भूमि मूल्य सूचकांक ” ISALPI” को लांच किया ?
➡ आईआईएम अहमदाबाद
????जून 2022 में लॉन्च भारत का पहला क्रिप्टो इंडेक्स कौन है ?
➡ CRE8
????जून 2022 में देश के पहले ‘बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो’ का आयोजन कहां किया गया ?
➡ प्रगति मैदान (नई दिल्ली)
????मई 2022 के मध्य ‘पहला राष्ट्रीय महिला विधायक सम्मेलन’ कहां आयोजित किया गया ?
➡ तिरुवनंतपुरम (केरल)
????मई 2022 में भारत के पहले ‘लैवेंडर फेस्टिवल’ का उद्घाटन कहां किया गया ?
➡ भद्रवाह (जम्मू )
????मई 2022 भारत का पहला बायोगैस से चलने वाला चार्जिंग स्टेशन कहां स्थापित हुआ है ?
➡ मुंबई
????मई 2022 में किस राज्य में भारतीय पहले इथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन किया गया ?
➡ पूर्णिया (बिहार)
????मई 2022 में भारत का पहला खादी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कहां खुलेगा ?
➡ दिल्ली
????भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने किस देश को हराकर पहली बार थॉमस कप जीता है ?
➡ इंडोनेशिया
????आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत शत-प्रतिशत घरों को कवर करने वाला भारत का पहला जिला कौन बन गया है ?
➡ सांबा (जम्मू )
????देश की पहली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम ट्रेन को कहां निर्मित किया गया है ?
➡ सावली (गुजरात )
????10 गीगावॉट सौर क्षमता को पार करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा है ?
➡ राजस्थान
????भारतीय भाषा में लिखी गई किस पुस्तक को अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार मिला है ?
➡ टॉम्ब ऑफ सैंड ( लेखक – गीतांजलि श्री)
????आईपीएल 2022 में किस टीम में पहली बार में ही खिताब जीत लिया है ?
➡ गुजरात टाइटंस
????भारतीय सेना की पहली महिला कॉम्बैट एविएटर किसको बनाया गया है ?
➡ अभिलाषा बराक (हरियाणा)
????दुनिया की पांच ऊँची चोटियों को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला पर्वतारोही कौन है ?
➡ प्रियंका मोहते ( महाराष्ट्र )
????भारत में कैदियों हेतु शुरू की गई पहली ऋण योजना का क्या नाम है ?
➡ महाराष्ट्र जिवहाला योजना
????मई 2022 में पहला अतुल्य भारत अंतरराष्ट्रीय क्रूज सम्मेलन 2022 कहां आयोजित किया गया ?
➡ मुंबई
????अप्रैल 2022 में कौन सा राज्य एल-रूट सर्वर प्राप्त करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है ?
➡ राजस्थान
????अप्रैल 2022 में कार्बन-तटस्थ खेती के तरीकों को पेश करने वाला पहला राज्य कौन सा बना है ?
➡ केरल
????अप्रैल 2022 में भारत का पहला पूर्ण महिला स्वामित्व वाला FLO औद्योगिक पार्क कहां खोला गया ?
➡ हैदराबाद
????अप्रैल 2022 में गांव में भूमि स्वामित्व को ट्रैक करने वाला पहला राज्य कौन है ?
➡ बिहार
????अप्रैल 2022 भारत का पहला डिजिटल वॉटर डेटा बैंक ‘एक्वेरियम’ कहां स्थापित किया गया है ?
➡ बेंगलुरु
????अप्रैल 2022 में कौन सा राज्य “बालिका पंचायत” शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बना ?
➡ गुजरात
????अप्रैल 2022 में माइग्रेशन ट्रैकिंग सिस्टम ऐप विकसित करने वाला पहला राज्य कौन बन गया है ?
➡ महाराष्ट्र
????अप्रैल 2022 में स्वदेशी नेविगेशन प्रणाली (GAGAN) का उपयोग करने वाली पहली एयरलाइन कौन बन गयी है ?
➡ इंडिगो एयरलाइन
????अप्रैल 2022 में सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक पुस्तकालय स्थापित करने वाला भारत का पहला जिला कौन बन गया है ?
➡ जामताड़ा (झारखंड)
????अप्रैल 2022 में भारत का पहला “अमृत सरोवर” कहां स्थापित किया गया है ?
➡ रामपुर (उत्तर प्रदेश )
????अप्रैल 2022 में डिजिटल टिकट प्रणाली लैस बस सेवा शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना ?
➡ महाराष्ट्र
????अप्रैल 2022 में भारत का पहला पोर्टेबल सोलर रूफटॉप सिस्टम कहां लांच किया गया ?
➡ गांधीनगर (गुजरात )
????अप्रैल 2022 में दृष्टिबाधित लोगों के लिए भारत का पहला इंटरनेट रेडियो “रेडियो अक्ष” कहां लांच किया गया ?
➡ नागपुर (महाराष्ट्र)
????अप्रैल 2022 में भारत की पहली कार्बन न्यूट्रल पंचायत कौन बन गई है ?
➡ पल्ली गांव (जम्मू )
????अप्रैल 2022 में भारत का पहला वाणिज्यिक शुद्ध हरित हाइड्रोजन संयंत्र कहां शुरू हुआ ?
➡ जोरहाट (असम)
????पहला लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड किसे दिया गया है ?
➡ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को
????देश का पहला सामुदायिक रेडियो स्टेशन ‘दूधवाणी’ को जो पूरी तरह से पशुपालकों को समर्पित है,कहां स्थापित किया गया है ?
➡ बनासकांठा (गुजरात )
????उत्तर भारत के पहले औद्योगिक बायोटेक पार्क का उद्घाटन कहां किया गया ?
➡ कठुआ (जम्मू कश्मीर )
????मार्च 2022 भारत का पहला चिकित्सा शहर कहां स्थापित किया जाएगा ?
➡ पुणे (महाराष्ट्र)
????मार्च 2022 में पहला AI और रोबोटिक्स पार्क ‘आर्टपार्क’ कहां लांच किया गया ?
➡ बेंगलुरु
????मार्च 2022 में भारत का पहला “वर्ल्ड पीस सेंटर” कहां स्थापित किया जाएगा ?
➡ गुरुग्राम (हरियाणा)
????मार्च 2022 में भारत का पहला “ड्रोन स्कूल” कहां स्थापित किया गया ?
➡ ग्वालियर (मध्य प्रदेश)
????मार्च 2022 में भारत की पहली ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल सेल EV से चलने वाली कार का नाम क्या है ?
➡ टोयटा मिराई ( Toyota Mirai)
????मार्च 2022 में काले गैंडे को बचाने के लिए किस संस्था ने पहला वन्यजीव बॉन्ड लॉन्च किया है ?
➡ विश्व बैंक
????मार्च 2022 में देश की पहली स्टील सड़क का निर्माण किस शहर में किया गया ?
➡ सूरत (गुजरात)
????राष्ट्रीय ई-विधान (NeVA) परियोजना को सफलतापूर्वक लागू करने वाला पहला राज्य कौन है ?
➡ नागालैंड
????देश में पहली बार ‘क्वांटम की डिस्ट्रीब्यूशन लिंक’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किसने किया है ?
➡ डीआरडीओ ने
????बोल्ट्ज़मैन पदक से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय कौन बन गए हैं ?
➡ प्रो. दीपक धर ( पुणे )
????अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी कौन बन गई है ?
➡ झूलन गोस्वामी
????6 विश्व कप में खेलने वाली पहली महिला क्रिकेट में कौन बनी है ?
➡ मिताली राज
????सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ) की पहली महिला चेयरमैन कौन बन गई है ?
➡ माधवी पुरी बुच
????कौनसा राज्य नदियों में नाइट नेविगेशन मोबाइल एप लांच करने वाला देश का पहला राज्य बना है ?
➡ असम
????स्मार्ट कार्ड शस्त्र लाइसेंस पेश करने वाला पहला राज्य कौन बन गया है ?
➡ दिल्ली
????’राष्ट्रीय एकल विंडो प्रणाली’ को शुरू करने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश कौन बन गया है ?
➡ जम्मू कश्मीर
????भारत के यूपीआई मंच ( UPI) को लागू करने वाला पहला देश कौन बन गया है ?
➡ नेपाल
????देश की पहली ‘प्लास्टिक कचरा तटस्थ कंपनी’ कौन बन गई है ?
➡ आयुर्वेदिक कंपनी डाबर
????देश का पहला व्यवसायिक स्तर का बायोमास आधारित हाइड्रोजन संयंत्र कहां स्थापित किया जाना है ?
➡ खंडवा (मध्य प्रदेश)
????प्रथम श्रेणी डेब्यू में तिहरा शतक लगाने वाली खिलाड़ी कौन बन गयी है ?
➡ साकिबुल गनी (बिहार )
????वनड़े में सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन है ?
➡ ऋचा घोष
????भारत के पहले राष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा समन्वयक किसे नियुक्त किया गया है ?
➡ जी अशोक कुमार
????भारत का पहला ‘अन्य प्रभावी क्षेत्र आधारित संरक्षण उपाय’ साइट घोषित होने वाला पार्क है ?
➡ अरावली जैव विविधता पार्क (गुरुग्राम, हरियाणा )
????देश का पहला जियोलॉजिकल पार्क (भूवैज्ञानिक उद्यान ) कहां बनाया जाएगा ?
➡ लम्हेटा,जबलपुर (मध्य प्रदेश )
????देश का पहला बुलेट ट्रेन स्टेशन कहां बनाया जाएगा ?
➡ सूरत
????देश की पहली वाटर टैक्सी का उद्घाटन कहां किया गया है ?
➡ मुंबई
????वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट वाला देश का पहला शहर कौन है ?
➡ कोच्चि
????देश का पहला एलपीजी युक्त और धुआँ मुक्त राज्य कौन बना है ?
➡ हिमाचल प्रदेश
????भारत का पहला क्रिप्टोकरेंसी वैश्विक सूचकांक का क्या नाम है ?
➡ IC15