Ease of Living Index India -2020
ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स और म्युनिसिपल परफॉर्मेंस इंडेक्स- 2020 की रिपोर्ट जारी कर दी गई है । इस रिपोर्ट के अनुसार देश के महानगरों में बेंगलुरु सबसे अच्छा शहर है और कम आबादी वाले शहरों में शिमला नंबर एक पर है ।
ईज ऑफ लिंविग इंडेक्स में 111 शहरों का सर्वे शामिल है । इनमें से 49 शहर 10 लाख से अधिक आबादी वाले हैं जबकि 62 शहर 10 लाख से कम आबादी वाले हैं ।

टॉप 10 बड़े शहरों की लिस्ट –
(१) बेंगलुरु (66.70)
(२) पुणे (66.27)
(३) अहमदाबाद (64.87)
(४) चेन्नई (62.61)
(५) सूरत (61.73)
(६) नवी मुंबई (61.60)
(७) कोयंबटूर (59.72)
(८) बड़ोदरा (59.24)
(९) इंदौर (58.58)
(१०) ग्रेटर मुंबई (58.23)
नगर निकाय प्रदर्शन ( म्युनिसिपल परफॉर्मेंस इंडेक्स ) के आधार पर इंदौर देश में नंबर एक शहर है । इस इंडेक्स को 114 शहरी निकायों के 20 सैक्टर और 100 इंडिकेटर के आधार पर बनाया गया है ।
टॉप 10 नगर निगम शहरों की लिस्ट –
(1) इंदौर
(2) सूरत
(3) भोपाल
(4) पिंपरी चिंचवड़
(5) पुणे
(6) अहमदाबाद
(7) रायपुर
(8) ग्रेटर मुंबई
(9) विशाखापट्टनम
(10) वडोदरा
एजुकेशन – सरकार की तरफ से जारी इंडेक्स के मुताबिक शिक्षा के मामले में तिरुवंतपुरम देश का सबसे अच्छा शहर है । दूसरे नंबर पर बेलागावी और तीसरे पर चंडीगढ़ आता है ।
आवासीय स्थिति – आवासीय स्थिति में भी तिरुवंतपुरम टॉप पर है । इसके बाद दिल्ली, पांडुचेरी और भोपाल की बारी आती है ।
पीने के पानी, साफ-सफाई और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के मामले में वेल्लोर पहले नंबर पर है । इसके बाद तिरुपति ,अहमदाबाद, इंदौर और राजकोट जैसे शहर आते हैं ।
ट्रांसपोर्टेशन में चेन्नई सबसे बढ़िया शहर है । इसके बाद ठाणे, बेंगलुरु, भोपाल और गुवाहाटी आते हैं ।
रिक्रिएशन के लिहाज से देश में कोयंबटूर को सबसे बेहतरीन शहर बताया गया है । इस लिस्ट में नवी मुंबई दूसरे और गांधीनगर तीसरे नंबर पर है ।
शहर की आर्थिक क्षमता के आधार पर बेंगलुरु, दिल्ली, पुणे, अहमदाबाद और ठाणे देश के टॉप 5 शहर है ।
आर्थिक अवसर के मामले में दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई का नंबर आता है ।
सस्टेनेबिलिटी में पुणे, विशाखापट्टनम, पिंपरी चिंचवाड, अहमदाबाद और ग्वालियर टॉप शहरों में हैं । पर्यावरण में तमिलनाडु के 6 शहर शामिल हैं ।
सिटिजंस परसेप्शन के मामले में भुवनेश्वर देश का सबसे अच्छा शहर है । उसके बाद सिलवासा, देवनगेरे, काकीनाड़ा, बिलासपुर और भागलपुर का नंबर है ।