आज हम करंट अफेयर्स 2023 (Current Affairs 2023 in Hindi Top 10000 Question and Answer) की बात करेंगे ।
Current GK 2023 Question and Answer in Hindi

Current Affairs 2023 in Hindi
🔸हाल ही में ‘हॉकी विश्व कप 2023’ किसने जीता है ?
➡ जर्मनी
🔸हाल ही में ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022’ का पांचवा संस्करण कहां शुरू हुआ है ?
➡ मध्य प्रदेश
🔸हाल ही में भारत का पहला स्टैक डेवलपर सम्मेलन कहां आयोजित किया गया ?
➡ नई दिल्ली
🔸हाल ही में ‘विश्व कुष्ठ दिवस’ कब मनाया गया है ?
➡ 29 जनवरी
🔸हाल ही में अंडर-19 वूमंस T20 वर्ल्ड कप किसने जीता है ?
➡ भारत
🔸हाल ही में लॉन्च हुई भारत की पहली इंट्रानेजल कोविड-19 वैक्सीन का नाम क्या है ?
➡ इनकोवैक
🔸हाल ही में राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन का नाम बदलकर क्या किया गया है ?
➡ अमृत उद्यान
🔸हाल ही में ‘राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस’ कहां शुरू हुई है ?
➡ अहमदाबाद
🔸हाल ही में ‘एयरो इंडिया शो 2023’ का आयोजन कहां होगा ?
➡ बेंगलुरु
🔸हाल ही में तीसरे इंटरपोल यंग ग्लोबल पुलिस लीडर्स प्रोग्राम का आयोजन कहां किया गया है ?
➡ नई दिल्ली
🔸हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान देवनारायण जी के ‘111 वें अवतरण महोत्सव’ को कहां संबोधित किया है ?
➡ राजस्थान
🔸हाल ही में कहां प्रवासियों का पहला सर्वेक्षण शुरू किया गया है ?
➡ झारखंड
🔸हाल ही में भारत ने किस देश के साथ सांस्कृतिक सहयोग पर 5 साल के लिए समझौता किया है ?
➡ मिस्र
🔸हाल ही में ‘डेटा गोपनीयता दिवस’ कब मनाया गया है ?
➡ 28 जनवरी
🔸हाल ही में भारत और किस देश के बीच संयुक्त अभ्यास ‘वीर गार्जियन 2023’ संपन्न हुआ है ?
➡ जापान
🔸हाल ही में जैविक गुणवत्ता पर राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया है ?
➡ नई दिल्ली
🔸हाल ही में कौन सा देश दुनिया के पहले फोटोनिक आधारित क्वांटम कंप्यूटर का व्यवसायीकरण करेगा ?
➡ कनाडा
🔸हाल ही में ‘अंतरराष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस’ कब मनाया गया है ?
➡ 27 जनवरी
🔸हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 165 पशु चिकित्सा एंबुलेंस की शुरुआत की है ?
➡ आंध्र प्रदेश
🔸हाल ही में कौन सा देश ‘FIDE World चैंपियनशिप 2023’ की मेजबानी करेगा ?
➡ कजाकिस्तान
🔸हाल ही में आधुनिक सिंचाई प्रणाली वाली नारायणपुर लेफ्ट बैंक नहर का उद्घाटन कहां किया गया है ?
➡ कर्नाटक
🔸हाल ही में ‘अंतरराष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस’ कब मनाया गया है ?
➡ 26 जनवरी
🔸हाल ही में वार्षिक ‘ऑरेंज फेस्टिवल 2023’ कहाँ मनाया गया है ?
➡ नागालैंड
🔸हाल ही में ‘ICC मेंस टेस्ट टीम ऑफ ईयर 2022’ में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय कौन बने हैं ?
➡ ऋषभ पंत
🔸हाल ही में उत्तर भारत के सबसे बड़ी तैरती हुयी सौर परियोजना का उद्घाटन कहां किया गया है ?
➡ चंडीगढ़
🔸हाल ही में ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ कब मनाया गया है ?
➡ 25 जनवरी
डेली करंट अफेयर्स 2023
🔸हाल ही में किस एयरपोर्ट ने ‘बेस्ट सस्टेनेबल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट’ का अवार्ड जीता है ?
➡ गोवा एयरपोर्ट
🔸हाल ही में कहाँ ‘SCO फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा ?
➡ मुंबई
🔸हाल ही में श्रीलंका के ऋण पुनर्गठन कार्यक्रम का समर्थन करने वाला पहला देश कौन सा बना है ?
➡ भारत
🔸हाल ही में ‘ममानी महोत्सव’ आयोजित किया जा रहा है ?
➡ लद्दाख
🔸हाल ही में यूथ 20 ग्रुप की पहली बैठक कहां आयोजित की गई है ?
➡ गुवाहाटी
🔸हाल ही में कहाँ ‘100 डेज टू बीट प्लास्टिक’ अभियान शुरू किया गया है ?
➡ नई दिल्ली
🔸हाल ही में किस देश की सरकार ने यानोमानी क्षेत्र में मेडिकल इमरजेंसी की घोषणा की है ?
➡ ब्राजील
🔸हाल ही में ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ कब मनाया गया है ?
➡ 24 जनवरी
🔸हाल ही में किस ने गणतंत्र दिवस से पहले ‘ऑप्स अलर्ट’ अभ्यास शुरू किया है ?
➡ BSF
🔸हाल ही में बाजरा पर अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला कहां शुरू हुआ है ?
➡ बेंगलुरु
🔸हाल ही में किसे पंडित हरिप्रसाद चौरसिया पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
➡ डॉ प्रभा अत्रे
🔸हाल ही में भारतीय नौसेना ने कहाँ ‘AMPHEX 2023’ मेगा अभ्यास आयोजित किया है ?
➡ ओडिशा
🔸हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्य को देश का पहला हरित राज्य बनाने का लक्ष्य 2025 रखा है ?
➡ हिमाचल प्रदेश
🔸हाल ही में ‘पराक्रम दिवस’ मनाया गया है ?
➡ 23 जनवरी
🔸हाल ही में किसे 2022 के लिए सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन के रूप में चुना गया है ?
➡ अस्का पुलिस थाना (ओडिशा)
🔸हाल ही में भारत का पहला ऑनलाइन गेमिंग सेंटर ऑफ एक्सीलेंस किस प्रदेश में स्थापित किया जाएगा ?
➡ मेघालय
🔸हाल ही में किसने नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया स्नूकर ओपन क्राउन 2023 जीता है ?
➡ लक्ष्मण रावत
🔸हाल ही में किस देश ने 13वीं अंतरराष्ट्रीय नवीकरणीय ऊर्जा एजेंसी की अध्यक्षता ग्रहण की है ?
➡ भारत
🔸हाल ही में जारी ‘ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स 2023’ में भारत कौन से स्थान पर रहा ?
➡ चौथे
🔸हाल ही में कहाँ देश में सबसे गहराई पर स्थित मेट्रो स्टेशन बनेगा ?
➡ पुणे
🔸हाल ही में भारत और किस देश के बीच पहला संयुक्त अभ्यास साइक्लोन-1 जैसलमेर में आयोजित किया जा रहा है ?
➡ मिस्र
🔸हाल ही में सभी आदिवासियों को बुनियादी दस्तावेज प्रदान करने वाला देश का पहला जिला कौन सा बना है ?
➡ वायनाड (केरल)
🔸हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘अंतर्राष्ट्रीय शिल्प शिखर सम्मेलन’ का उद्घाटन किया है ?
➡ ओडिशा
🔸हाल ही में किस IIT ने स्वदेशी आत्मनिर्भर मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ‘BharOS’ विकसित किया है ?
➡ IIT मद्रास
🔸हाल ही में किस राज्य के कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में दुर्लभ नारंगी रंग का चमगादड़ मिला है ?
➡ छत्तीसगढ़
🔸हाल ही में आठवां भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव कहां आयोजित किया जाएगा ?
➡ भोपाल
🔸हाल ही में भारत का पहला 3X प्लेटफ़ॉर्मविंड टर्बाइन जनरेटर किस राज्य में स्थापित किया जाएगा ?
➡ कर्नाटक
🔸हाल ही में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज कौन बने हैं ?
➡ शुभमन गिल
🔸हाल ही में चौथी औद्योगिक क्रांति के लिए WEF केंद्र कहाँ स्थापित किया जाएगा ?
➡ हैदराबाद
🔸हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ सांसद खेल महाकुंभ के दूसरे चरण का उद्घाटन किया है ?
➡ बस्ती
🔸हाल ही में भारत में सबसे ज्यादा ‘ऑनलाइन गेम’ खेलने वाला राज्य कौन सा बना है ?
➡ उत्तर प्रदेश
🔸हाल ही में उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कौन बने हैं ?
➡ पंकज कुमार सिंह
🔸हाल ही में भारत का पहला रसद, जलमार्ग और संचार स्कूल कहां लांच किया गया है ?
➡ त्रिपुरा
🔸हाल ही में किस राज्य का ‘कोल्लम’ भारत का पहला संविधान साक्षर जिला बना है ?
➡ केरल
🔸हाल ही में आर्मेनिया में भारत के अगले राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
➡ निलाक्षी साहा सिन्हा
🔸गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि कौन होंगे ?
➡ मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी
🔸हाल ही में जवाहर लाल नेहरू पर डाक टिकट कौनसा देश जारी करने की घोषणा की है ?
➡ श्रीलंका
🔸हाल ही में भारत और फ्रांस की नौसेनाओं के बीच कौनसा युद्धाभ्यास शुरू हुआ है ?
➡ वरूण युद्धाभ्यास
🔸मिस यूनिवर्स 2022 कौन बनी है ?
➡ आर बोनी गैब्रिएल
🔸हाल ही में भारत ने किस देश को पेंटावैलेंट टीके दान करने की घोषणा की है ?
➡ क्यूबा
🔸हाल ही में किस राज्य ने साझा स्कूल बस प्रणाली और कृषि प्रतिक्रिया वाहन योजना लॉन्च की है ?
➡ मेघालय
🔸हाल ही में विश्व आर्थिक मंच 2023 शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया जा रहा है ?
➡ दावोस (स्विट्ज़रलैंड)
🔸हाल ही में 75वां सेना दिवस समारोह कहां आयोजित किया गया ?
➡ बेंगलुरु
🔸हाल ही में ‘राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस’ कब मनाया गया है ?
➡ 16 जनवरी
🔸हाल ही में अंधता नियंत्रण के लिए पॉलिसी लागू करने वाला पहला राज्य कौन सा बना है ?
➡ राजस्थान
🔸हाल ही में कौन सा देश ‘सोयूज एमएस-23’ अंतरिक्ष यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में भेजेगा ?
➡ रूस
🔸हाल ही में किसने प्रतिष्ठित ‘गोल्डन पीकॉक CSR अवार्ड’ जीता है ?
➡ जिंदल स्टील
🔸हाल ही में ‘भारतीय सेना दिवस’ कब मनाया गया है ?
➡ 15 जनवरी
🔸हाल ही में 15वें हॉकी विश्व कप का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?
➡ कटक
🔸हाल ही में BRO में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी कौन बनी है ?
➡ सुरभि ज़ख्मोला
🔸भारत का पहला ऑनलाइन गेमिंग उत्कृष्टता केंद्र कहाँ स्थापित किया जाएगा ?
➡ शिलांग
🔸हाल ही में भारत का सबसे बड़ा छात्र संचालित उत्सव ‘सारंग’ किस आईआईटी ने शुरू किया है ?
➡ IIT मद्रास
🔸हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ दुनिया के सबसे लंबे रिवर एमवी ‘गंगा विलास क्रूज’ का शुभारंभ किया है ?
➡ वाराणसी
🔸हाल ही में ‘शांति कुमारी’ को किस राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है ?
➡ तेलंगाना
🔸हाल ही में किसने अगरतला में ‘लॉजिस्टिक्स जलमार्ग और संचार स्कूल’ का उद्घाटन किया है ?
➡ सर्बानंद सोनोवाल
🔸हाल ही में कहाँ ‘बाजरा उत्सव’ मनाया गया है ?
➡ गांधीनगर
🔸UAE ने किसे 28वें जलवायु सम्मेलन का अध्यक्ष बनाया है ?
➡ सुल्तान अल जाबिर
🔸विश्व की सर्वश्रेष्ठ शहरों में मुंबई कौनसे स्थान पर रहा है ?
➡ 73वें
🔸हाल ही में स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत चयनित ‘कुमारकोम और बेपोर’ किस राज्य में स्थित है ?
➡ केरल
🔸हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘सहर्ष’ विशेष शिक्षा कार्यक्रम शुरू किया है ?
➡ त्रिपुरा राज्य
🔸हाल ही में किस देश की सरकार ने पब्लिक स्कूलों में पंजाबी भाषा को शामिल करने का फैसला किया है ?
➡ ऑस्ट्रेलिया
🔸हाल ही में किस राज्य की कोटा जनजाति ‘अय्यनूर अम्मनूर ‘ त्यौहार मनाया है ?
➡ तमिलनाडु
🔸हाल ही में किसे ‘प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2023’ से सम्मानित किया गया है ?
➡ थिरू एस नदेसन
🔸हाल ही में दिल्ली लाल किले में ‘जय हिंद- न्यू लाइट एंड साउंड प्रोग्राम’ का उद्घाटन किसने किया?
➡ अमित शाह
🔸हाल ही में ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ कब मनाया गया ?
➡ 12 जनवरी
🔸हाल ही में हर्बालाइफ ने किसे अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है ?
➡ स्मृति मंधाना
🔸हाल ही में खेलो इंडिया सीनियर राष्ट्रीय महिला खो-खो लीग कहां आयोजित की गई ?
➡ चंडीगढ़
🔸हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन कहाँ किया ?
➡ हुबली (कर्नाटक)
🔸हाल ही में ‘राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस’ कब मनाया गया है ?
➡ 11 जनवरी
🔸हाल ही में भारत और किस देश ने यंग प्रोफेशनल्स स्कीम शुरू की है ?
➡ ब्रिटेन
🔸हाल ही में चंद्रशेखर आजाद की स्मृति में उत्तर प्रदेश के किस शहर में संग्रहालय बनाया जाएगा ?
➡ उन्नाव
🔸हाल ही में किसे ‘पतंगराव कदम पुरस्कार’ मिला है ?
➡ अदार पूनावाला
🔸हाल ही में किस राज्य के JAGA मिशन ने यूएन हैबिटेट वर्ल्ड हैबिटेट अवार्ड 2023 जीता है ?
➡ ओडिशा
🔸हाल ही में कहाँ सैन्य टैटू और जनजातीय नृत्य महोत्सव आयोजित किया जाएगा ?
➡ नई दिल्ली
🔸हाल ही में ‘विश्व हिंदी दिवस’ कब मनाया गया ?
➡ 10 जनवरी
🔸देश का पहला पूरी तरह से डिजिटल बैंकिंग वाला राज्य कौन बना है ?
➡ केरल
🔸बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम का उद्घाटन कहाँ किया गया ?
➡ ओडिशा
🔸देश का कौन सा राज्य पहला ‘झुग्गी मुक्त’ राज्य होगा ?
➡ ओडिशा
🔸हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार पीवी सिंधु 2022 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दुनिया की कौनसी महिला एथलीट बनी है ?
➡ 12वीं
🔸हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘ग्लोबल सिटी अभियान’ शुरू किया है ?
➡ उत्तर प्रदेश
🔸हाल ही में किस भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने पेशेवर टेनिस से संन्यास की घोषणा की है ?
➡ सानिया मिर्जा
🔸हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने प्रवासी भारतीय दिवस 2023 सम्मेलन का उद्घाटन कहाँ किया ?
➡ इंदौर
🔸हाल ही में किस प्रदेश के पहले ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता रहमान राही का निधन हुआ है ?
➡ जम्मू कश्मीर
🔸हाल ही में मनप्रीत मोनिका सिंह ने किस देश में पहली महिला सिख न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है ?
➡ अमेरिका
🔸हाल ही में पेटीएम बैंक की MD&CEO कौन बने हैं ?
➡ सुरिंदर चावला
🔸हाल ही में बीसीसीआई की चयन समिति के अध्यक्ष कौन बने हैं ?
➡ चेतन शर्मा
🔸हाल ही में किस राज्य के पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी का निधन हुआ है ?
➡ पश्चिम बंगाल
🔸हाल ही में अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव कहाँ शुरू हुआ है ?
➡ अहमदाबाद
🔸हाल ही में किस राज्य में पारंपरिक ‘चेरचेरा महोत्सव’ मनाया गया है ?
➡ छत्तीसगढ़
🔸हाल ही में किस रेलवे स्टेशन को FSSAI से ‘ईट राइट स्टेशन’ का प्रमाण पत्र मिला है ?
➡ वाराणसी कैंट
🔸हाल ही में किस लेखक ने ‘ओडक्कुझल पुरस्कार’ जीता है ?
➡ अंबिकासुथन मंगड (प्राण वायु के लिए)
🔸हाल ही में देश के पहले ‘पर्पल फेस्ट’ का आयोजन कहाँ किया गया ?
➡ गोवा
🔸हाल ही में किसने ‘पूर्वोत्तर कृषि कुंभ 2023’ का उद्घाटन किया है ?
➡ नरेंद्र सिंह तोमर
🔸हाल ही में ‘बेली सस्पेंशन ब्रिज’ का उद्घाटन किस प्रदेश में किया गया ?
➡ जम्मू कश्मीर
🔸हाल ही में सरकार ने कहाँ की सांस्कृतिक भाषा और रोजगार के रक्षा के लिए समिति गठित की है ?
➡ लद्दाख
🔸हाल ही में एशियाई प्रशांत डाक संघ के महासचिव के रूप में किसने कार्यभार संभाला है ?
➡ डॉ विनय प्रकाश सिंह
🔸हाल ही में कौन पहली बार फार्मूला ई वर्ल्ड चैंपियनशिप रेस की मेजबानी कर रहा है ?
➡ हैदराबाद
🔸हाल ही में महिलाओं को रोजगार देने के मामले में कौन सा शहर शीर्ष पर रहा है ?
➡ चेन्नई
🔸हाल ही में किस राज्य सरकार ने जाति सर्वेक्षण शुरू किया है ?
➡ बिहार
🔸हाल ही में भारत के 79वें ‘ग्रैडमास्टर’ कौन बने हैं ?
➡ प्राणेश एम.
🔸हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 120 फीट ऊंची ‘पोलो प्रतिमा’ का उद्घाटन कहाँ किया है ?
➡ मणिपुर
🔸हाल ही में कौन सा राज्य ग्रामीण क्षेत्रों में 122 नए खेल परिसर स्थापित करेगा ?
➡ महाराष्ट्र
🔸हाल ही में किस देश की महिला क्रिकेटर बेलिंडा क्लार्क ने खुद अपनी मूर्ति का अनावरण किया है ?
➡ ऑस्ट्रेलिया
🔸हाल ही में कहाँ विश्व का पहला ताड के पत्तों का ‘पांडुलिपि संग्रहालय’ खोला गया है ?
➡ केरल
🔸हाल ही में जी-20 की पहली बैठक कहाँ आयोजित की जाएगी ?
➡ पुडुचेरी
🔸हाल ही में जल पर पहला अखिल भारतीय वार्षिक राज्य मंत्रियों का सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया ?
➡ भोपाल
🔸हाल ही में किस देश ने मधुमक्खियों के लिए दुनिया के पहले टीके के उपयोग को मंजूरी दी है ?
➡ अमेरिका
🔸हाल ही में ‘विश्व युद्ध अनाथ दिवस’ कब मनाया गया है ?
➡ 6 जनवरी
🔸हाल ही में ‘जेसन मू’ को किस बैंक ने CEO के रूप में नियुक्त किया है ?
➡ बैंक ऑफ सिंगापुर
🔸हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘दीदीर सुरक्षा कवच अभियान’ शुरू किया है ?
➡ पश्चिम बंगाल
🔸हाल ही में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहाँ ‘भारत स्काउट्स एंड गाइड्स’ के 18वें राष्ट्रीय जंबोरे का उद्धाटन किया है ?
➡ पाली (राजस्थान)
🔸हाल ही में राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत कौन सी राज्य सरकार 1 वर्ष के लिए मुफ्त चावल प्रदान करेगी ?
➡ ओडिशा
🔸हाल ही में 46वें अंतर्राष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले की थीम कौन सा देश है ?
➡ स्पेन
🔸हाल ही में मेगा ग्रीन प्रोजेक्ट का समर्थन करने के लिए कौन सा राज्य ग्रीन क्लाइमेट फंड स्थापित करेगा ?
➡ तमिलनाडु
🔸हाल ही में किस देश ने एशियाई डाक संघ का नेतृत्व संभाला है ?
➡ भारत
🔸हाल ही में किस राज्य में ‘वॉल ऑफ पीस म्यूरल’ बनीं है ?
➡ केरल
🔸हाल ही में भारत और किस देश ने नई दिल्ली में 36वीं सामरिक वार्ता आयोजित की है ?
➡ फ्रांस
🔸हाल ही में कुलदीप सिंह पठानिया को किस राज्य की विधानसभा का अगला स्पीकर नियुक्त किया गया है ?
➡ हिमाचल प्रदेश
🔸हाल ही में कहाँ ‘इमोइनु इरप्ता महोत्सव’ मनाया गया है ?
➡ मणिपुर
करंट अफेयर्स 2023
🔸हाल ही में किसने चीन के सहयोग से ‘पोखरा रीजनल इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ का उद्घाटन किया है ?
➡ नेपाल
🔸हाल ही में साड़ी महोत्सव ‘विरासत’ कहाँ शुरू हुआ है ?
➡ नई दिल्ली
🔸हाल ही में किस राज्य सरकार ने UAE आधारित कंपनियों के साथ 18590 करोड़ रुपए के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ?
➡ उत्तर प्रदेश सरकार
🔸हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘मटियाबाग हवा महल’ का अधिग्रहण किया है ?
➡ असम
🔸हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ राष्ट्रीय जल और स्वच्छता संस्थान का उद्घाटन किया है ?
➡ कोलकाता
🔸हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहाँ सियोल पुल का उद्घाटन किया है ?
➡ अरुणाचल प्रदेश
🔸हाल ही में किस राज्य सरकार ने राजस्व पुलिस व्यवस्था को खत्म करने का फैसला किया है ?
➡ उत्तराखंड
🔸हाल ही में सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी कौन बनी है ?
➡ शिवा चौहान
🔸हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना’ शुरू की है ?
➡ मध्य प्रदेश
🔸हाल ही में कहाँ ‘गान नगाई उत्सव’ मनाया गया है ?
➡ मणिपुर
🔸हाल ही में ‘विश्व ब्रेल दिवस’ कब मनाया गया है ?
➡ 4 जनवरी
🔸हाल ही में सावित्रीबाई फुले की 192वीं जयंती कब मनाई गयी ?
➡ 3 जनवरी 2023
🔸हाल ही में विंटेज वाहनों के लिए अलग पंजीकरण करने वाला पहला राज्य कौन सा बना है ?
➡ ओडिशा
🔸हाल ही में रेलवे ने कब तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन हासिल करने की योजना शुरू की है ?
➡ 2030
🔸हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री सुखाश्रय सहायता कोष’ लॉन्च किया है ?
➡ हिमाचल प्रदेश
🔸हाल ही में DRDO ने अपना 65वां स्थापना दिवस कब मनाया है ?
➡ 1 जनवरी 2023
🔸हाल ही में किस राज्य में भारतीय पुस्तकालय कांग्रेस का उद्घाटन किया गया है ?
➡ केरल
🔸हाल ही में प्रवासन और गतिशीलता पर भारत और किस देश के बीच समझौता हुआ है ?
➡ ऑस्ट्रिया
🔸हाल ही में चुनाव आयोग ने किस राज्य में मिशन- 929 शुरू किया है ?
➡ त्रिपुरा राज्य
🔸हाल ही में अजय कुमार श्रीवास्तव किस बैंक के MD&CEO बने है ?
➡ इंडियन ओवरसीज बैंक
🔸हाल ही में केंद्र ने कहाँ ‘कलासा बंडूरी परियोजना’ को मंजूरी दी है ?
➡ कर्नाटक
🔸हाल ही में किस मंत्रालय ने ‘प्रज्जवाला चैलेंज’ लॉन्च की है ?
➡ ग्रामीण विकास मंत्रालय
🔸हाल ही में 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन कहाँ किया गया ?
➡ नागपुर
🔸हाल ही में भारत के 78वें ग्रैंडमास्टर कौन बने हैं ?
➡ कौस्तव चटर्जी
🔸हाल ही में ‘वैश्विक परिवार दिवस’ कब मनाया गया है ?
➡ 1 जनवरी