Computer GK MCQ Mock Online test in Hindi -3

कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी -3

Congratulations - you have completed कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी -3. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
बाइनरी संख्याएँ होती है -
A
1 और 2
B
0 और 1
C
0 और 2
D
इनमें से कोई नहीं
Question 2
ऑपरेटिंग सिस्टम है -
A
इनपुट- आउटपुट डिवाइस का समूह
B
निर्देशों का समूह
C
प्रोग्रामों का समूह
D
उपरोक्त सभी
Question 3
ऑपरेटिंग सिस्टम को कंप्यूटर की स्मृति में डालने की प्रक्रिया कहलाती है -
A
बूटिंग
B
लोडिंग
C
ट्रांसफर
D
इनमें से कोई नहीं
Question 4
FAT की फुल फॉर्म क्या है -
A
फिण्ड एलोकेशन टेबल
B
फाइल एक्सेस टेबल
C
फाइल एलोकेशन टेबल
D
इनमें से कोई नहीं
Question 5
MS dos में फाइल नाम के अधिकतम कितने भाग हो सकते हैं -
A
1
B
2
C
5
D
8
Question 6
किसी फाइल के एक्सटेंशन में अधिकतम कितने अक्षर हो सकते हैं -
A
3
B
4
C
7
D
9
Question 7
निम्न में से कौनसी सिस्टम फाइल नहीं है -
A
IO.sys
B
MS.Dos.sys
C
Config.sys
D
इनमें से कोई नहीं
Question 8
MS.Dos में मुख्यतः कमांड होते हैं -
A
1
B
2
C
3
D
4
Question 9
इनमें से बाह्य कमांड है -
A
कॉपी
B
डिलीट
C
एक्स कॉपी
D
इनमें से कोई नहीं
Question 10
किस ऑपरेटिंग सिस्टम में शैल काम आता है -
A
यूनिक्स (UNIX)
B
एमएस डॉस (MS.Dos)
C
एस/2 (S/2)
D
एमएस ऑफिस (MS.Office)
Question 11
निम्नलिखित में से कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है -
A
Linux
B
MS.Dos
C
UNIX
D
MS.Office
Question 12
MS.Dos में फाइल को सेव करने के लिए कमांड होगा -
A
Ctrl + X
B
Ctrl + C
C
Ctrl + Z
D
Ctrl +Y
Question 13
विंडोज से फाइल नाम की अधिकतम सीमा कितने कैरेक्टर्स हैं -
A
255
B
256
C
315
D
436
Question 14
पेंट (paint) में बनाई गई फाइल का एक्सटेंशन नाम होता है -
A
BMP
B
TXT
C
COM
D
EXE
Question 15
'टाइटल बार' विंडो के किस तरफ होती है -
A
ऊपर
B
नीचे
C
दाएं
D
बाएं
Question 16
किसी डायरेक्टरी को विंडोज में कहा जाता है -
A
फोल्डर
B
आइकन
C
विण्डो
D
पोइंटर
Question 17
जिन एप्लीकेशन में हम काम कर रहे हैं, उनका नाम दर्शाया जाता है -
A
डेस्क टॉप
B
स्टार्ट मैन्यू
C
स्टार बार
D
टाइटल बार
Question 18
विंडोज में हेल्प के लिए जो शॉर्टकट कुंजी इस्तेमाल की जाती है -
A
F6
B
F10
C
F2
D
F1
Question 19
स्टार्ट बटन के "RUN" विकल्प द्वारा -
A
प्रोग्राम को क्रियान्वित किया जा सकता है
B
फाइलों को क्रियान्वित किया जा सकता है
C
फोल्डर को क्रियान्वित किया जा सकता है
D
उपरोक्त सभी
Question 20
'सर्वर' किसका एक भाग है -
A
नेटवर्क का
B
स्टार्ट का
C
केंद्रीय कंप्यूटर का
D
इनमें से कोई नहीं
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 20 questions to complete.

Leave a Reply

Scroll to Top