राजस्थान बीएसटीसी Most Important GK Questions in Hindi
(1) राजस्थान में ‘दानचंद चोपड़ा की हवेली’ कहां स्थित है – सुजानगढ़
(2) जोधपुर किले में ‘पुस्तक प्रकाश’ पुस्तकालय की स्थापना किसने की – मानसिंह
(3) अलवर स्थित मूसी महारानी की छतरी बनवाई गई थी – महाराजा बख्तावर सिंह द्वारा
(4) शेखावाटी ब्रिगेड का मुख्यालय कहां स्थित है – झुंझुनूँ
(5) राजस्थान के किस जिले में ‘एकलिंगजी’ का मंदिर स्थित है – उदयपुर
(6) तारकीन का दरवाजा स्थित है – नागौर
(7) ऐतिहासिक स्थल मानगढ़ राजस्थान के किस जिले में है – बांसवाड़ा
(8) महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउंडेशन का मुख्यालय है – उदयपुर
(9) राजस्थान मौलाना अबुल कलाम आजाद अरबी- फारसी शोध संस्थान कहां है – टोंक
(10) राजस्थान के किस स्थान पर सोमेश्वर मंदिर स्थित है – किराडू (बाड़मेर)
(11) राजस्थान में जहांगीर महल कहां स्थित है – पुष्कर
(12) नमदे निर्माण का प्रमुख केंद्र है – टोंक
(13) किस जिले में कालीबंगा की सभ्यता के अवशेष प्राप्त हैं – हनुमानगढ़
(14) रणकपुर का प्रसिद्ध जैन मंदिर किस जिले में स्थित है – पाली
(15) ’84 खंभों की छतरी’ स्थित है – बूंदी
(16) राजस्थान के किस शहर को सन सिटी कहा जाता है – जोधपुर
(17) राजस्थान का खजुराहो किसे कहा जाता है – किराडू
(18) राजस्थान के किस नगर में प्रसिद्ध मीनाकारी गहने बनाए जाते हैं – जयपुर
(19) चित्तौड़गढ़ स्थित विजय स्तंभ के निर्माता है –राणा कुंभा
(20) जोधपुर के निकट ओसियां में मंदिरों का निर्माण करवाया गया – प्रतिहारों द्वारा
(21) लवकुश की जन्मस्थली के रूप में प्रसिद्ध स्थल है – सीताबाड़ी
(22) राजस्थान की वस्त्र नगरी के नाम से विख्यात है – भीलवाड़ा
(23) राजस्थान के किस जिले का आकार कुछ-कुछ अर्द्धचंद्र अथवा प्याले जैसा है – सीकर
(24) कौन सा नगर राजस्थान का कानपुर कहलाता है –कोटा
(25) राजस्थान का कौनसा शहर पूर्वी सिंहद्वार कहलाने का गौरव रखता है – अलवर
आज का प्रश्न :- रेगिस्तान का जलमहल किसे कहा जाता है
Ans:- बाटाडू का कुआँ (बाड़मेर )
BSTC 2023 GK QUESTIONS, BSTC GK QUESTIONS PDF, BSTC 2023 SYLLABUS IN HINDI, BSTC 2023 FORM DATE, BSTC 2023 exam date, Rajasthan BSTC syllabus 2023 in Hindi, Rajasthan BSTC, राजस्थान बीएसटीसी 2023, राजस्थान बीएसटीसी फॉर्म 2023, राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम डेट , राजस्थान बीएसटीसी जीके क्वेश्चन ,