BSTC GK Question in Hindi

BSTC GK Question in Hindi :’भारत का मक्का’ नाम से कौन सा शहर प्रसिद्ध है ? जानें ऐसे सवाल- जवाब जो BSTC में पूछे जाते हैं (Part-2)

राजस्थान बीएसटीसी Most Important GK Question in Hindi

(1) बूँदी राज्य की स्थापना की गई – देवासिंह द्वारा

(2) राष्ट्रीय दशहरा मेले का आयोजन किस जिले में किया जाता है – कोटा

(3) राजस्थान में अकबर की मस्जिद स्थित है – आमेर (जयपुर)

(4) राजस्थान का प्रसिद्ध औद्योगिक शहर कोटा किस नदी के तट पर स्थित है – चंबल नदी

(5) बीसलपुर किस जिले में स्थित है – टोंक

(6) मत्स्य राज्य की राजधानी थी – अलवर

(7) बौद्ध मंदिर के स्मारक किस स्थान पर स्थित है – बैराठ

(8) ब्रह्मा मंदिर कहां स्थित है – पुष्कर

(9) ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह स्थित है – अजमेर

(10) सरगासूली स्थित है – जयपुर

(11) किस शहर को सूर्य नगरी के नाम से जाना जाता है – जोधपुर

(12) चित्तौड़ का प्रसिद्ध विजय स्तंभ किसने बनवाया था – राणा कुंभा

(13) किसको जल महलों की नगरी भी कहते हैं – डीग

(14) कौनसा क्षेत्र ढूँढाड़ के नाम से भी जाना जाता है – जयपुर

(15) अंग्रेजों से संधि करने वाला राजस्थान का प्रथम राज्य था – कोटा

(16) थारपारकर प्रजाति की गायें कहां पाई जाती है – राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र (जैसलमेर, बाड़मेर )

(17) गणेशजी का प्रसिद्ध मंदिर किस जिले में स्थित है – सवाई माधोपुर

(18) ‘पटवों की हवेली’ स्थित है – जैसलमेर

(19) ‘मुनाबाव’ किस जिले में है – बाड़मेर

(20) जयपुर में जंतर-मंतर का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया – सवाई जयसिंह

(21) राजस्थान का कौनसा शहर ‘घंटियों के शहर’ के रूप में जाना जाता है – झालरापाटन

(22) रणकपुर के जैन मंदिर में कितने खंभे हैं – 1444 खंभे

(23) राजस्थान के किस जिले को जांगल प्रदेश के नाम से भी जाना जाता है – बीकानेर

(24) देवयानी तीर्थ स्थल स्थित है – सांभर झील में

(25) 33 करोड़ देवी-देवताओं की गद्दी (साल) कहां स्थित है – मंडोर (जोधपुर)

आज का प्रश्न :- ‘भारत का मक्का’ नाम से कौन सा शहर प्रसिद्ध है ?

Ans:- अजमेर

BSTC 2023 GK QUESTIONS, BSTC GK QUESTIONS PDF, BSTC 2023 SYLLABUS IN HINDI, BSTC 2023 FORM DATE, BSTC 2023 exam date, Rajasthan BSTC syllabus 2023 in Hindi, Rajasthan BSTC, राजस्थान बीएसटीसी 2023, राजस्थान बीएसटीसी फॉर्म 2023, राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम डेट , राजस्थान बीएसटीसी जीके क्वेश्चन ,

Leave a Reply

Scroll to Top