राजस्थान बीएसटीसी Most Important GK Question in Hindi
(1) देलवाड़ा स्थित ‘आदिनाथ मंदिर’ का निर्माण किसने करवाया – विमलशाह
(2) प्रसिद्ध ‘कैला देवी’ मंदिर किस जिले में है – करौली
(3) झुंझुनूँ के संस्थापक थे – मोहम्मद खाँ
(4) ”त्रिपुर सुंदरी” का मंदिर किस जिले में है – बाँसवाड़ा
(5) बूँदी में ‘रंग महल’ का निर्माण करवाया – छत्रसाल ने
(6) तालाब-ए-शाही (धौलपुर )का निर्माण जहांगीर के किस मनसबदार ने करवाया था – सुलेह खाँ
(7) समराथल धोरा स्थित है – बीकानेर जिले में
(8) राजस्थान का जलियांवाला बाग के नाम से प्रसिद्ध स्थान ‘मानगढ़ धाम’ किस जिले में स्थित है – बांसवाड़ा
(9) राजस्थान में नवाबों की नगरी के नाम से विख्यात है – टोंक
(10) किस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि उसके निर्माण में पानी के स्थान पर घी इस्तेमाल किया गया था – भांडाशाह जैन मंदिर (बीकानेर)
(11) ‘राजस्थान का खजुराहो’ किसे कहा जाता है – किराडू मंदिर
(12) जयपुर को गुलाबी रंग किसके द्वारा दिया गया था – महाराजा सवाई रामसिंह द्वितीय
(13) दिलवाड़ा का मंदिर कहां स्थित है – माउंट आबू
(14) अढा़ई दिन का झोपड़ा कहां स्थित है – अजमेर
(15) जयपुर शहर की योजना किस वास्तुकार ने बनाई थी – विद्याधर भट्टाचार्य
(16) राजस्थान में बौद्ध संस्कृति के अवशेष कहां मिले हैं- विराटनगर (जयपुर)
(17) ‘बेणेश्वर धाम’ मंदिर किस जिले में स्थित है – डूंगरपुर
(18) गौतमेश्वर धाम किस जिले में स्थित है – प्रतापगढ़
(19) प्रसिद्ध सालिम सिंह हवेली स्थित है – जैसलमेर
(20) अखैशाही सिक्के किस रियासत में प्रचलित थे – जैसलमेर
(21) कर्नल डिक्सन द्वारा स्थापित शहर कौन सा है – ब्यावर (अजमेर )
(22) ‘मरुस्थल का प्रवेश द्वार’ किस शहर को कहा जाता है – जोधपुर
(23) खाटू श्याम जी का मंदिर स्थित है – खाटू (सीकर)
(24) रंगनाथ जी का मंदिर कहां है – पुष्कर
(25) रणकपुर मंदिर किस तीर्थकर को समर्पित है – आदिनाथ
आज का प्रश्न :- ‘राजस्थान का हरिद्वार’ किस तीर्थ को कहा जाता है ?
Ans:- मातृकुंडिया
BSTC 2023 GK QUESTIONS, BSTC GK QUESTIONS PDF, BSTC 2023 SYLLABUS IN HINDI, BSTC 2023 FORM DATE, BSTC 2023 exam date, Rajasthan BSTC syllabus 2023 in Hindi, Rajasthan BSTC, राजस्थान बीएसटीसी 2023, राजस्थान बीएसटीसी फॉर्म 2023, राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम डेट , राजस्थान बीएसटीसी जीके क्वेश्चन ,