आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 9 September 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 9 September 2022 in Hindi

Today Current Affairs 9 September 2022 in Hindi
मानव विकास सूचकांक की रिपोर्ट जारी
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम ( UNDP) द्वारा जारी मानव विकास सूचकांक (HDI) 2021 में भारत एक पायदान नीचे फिसल गया है । UNDP की ताजा रिपोर्ट में देश को 191 देशों की सूची में 132वें स्थान पर रखा गया है ।
वहीं साल 2020 की रिपोर्ट में भारत को 131वां स्थान मिला था । इस सूचकांक को बनाने के लिए किसी देश में औसत आयु, शिक्षा और आय को प्रमुख रूप से आधार बनाया जाता है ।
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ का निधन
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ का 96 वर्ष की आयु में स्कॉटलैंड के बाल्मोरल महल में निधन हो गया । उनकी जगह प्रिंस चार्ल्स को राजा बनाया गया है ।
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के शासन के 70 साल पूरे हो गए हैं । वह 1952 में ब्रिटेन की महारानी बनी थी । वह ब्रिटेन की सत्ता संभालने वाली सबसे उम्रदराज महिला थी ।
वंशिका परमार ने जीता ‘मिस अर्थ इंडिया 2022’ का खिताब
मिस अर्थ इंडिया 2022 का आयोजन नई दिल्ली में किया गया । इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की रहने वाली वंशिका परमार ने जीता ‘मिस अर्थ इंडिया 2022’ का खिताब जीता । अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिलीपींस में होने वाली ‘मिस अर्थ प्रतियोगिता 2022’ में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी ।
अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2022
दुनिया भर में हर साल अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 सितंबर को मनाया जाता है । पहली बार साक्षरता दिवस साल 1966 में मनाया गया था । इस दिवस को मनाने का उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देना और ज्यादा से ज्यादा लोगों को साक्षर होने के लिए जागरूक करना है ।
अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2022 थीम -‘ Transforming Literacy Learning Spaces ‘ है ।
त्रिपुरा बना भारत का पहला जैव-गांव
त्रिपुरा जैव-गांव वाला भारत का पहला राज्य बन गया है । त्रिपुरा राज्य के सिपाहीजला जिले के चारिलम निर्वाचन क्षेत्र के दासपारा गांव में पहला जैव ग्राम स्थापित किया गया है ।
जैव-गांवों में रासायनिक उर्वरकों का उपयोग पूरी तरह से रोक करें पर्यावरण के अनुकूल जैविक उर्वरक का उपयोग किया जा रहा है । जिसका मुख्य उद्देश्य हरित प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देना है ।