आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 9 May 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 9 May 2022 in Hindi

Today Current Affairs 9 May 2022 in Hindi
उड़िया साहित्यकार रजत कुमार का निधन
प्रतिष्ठित उड़िया साहित्यकार रजत कुमार का रविवार को 88 वर्ष की उम्र में भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया । उन्हें हृदय संबंधी बीमारियां थी ।
रजत कुमार को साहित्य और शिक्षा के लिए 2021 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था । वह छह दशकों तक टीवी और रेडियो पर वार्षिक रथयात्रा के दौरान अपनी टिप्पणी के लिए जाने जाते थे । जगन्नाथ संस्कृति के वे कुशल वक्ता थे ।
भारतीय ग्रैंडमास्टर गुकेश ने स्पेन में जीता सनवे टूर्नामेंट
भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने रविवार को स्पेन में पहले चेसेबल सनवे फॉरमेंटेरा ओपन 2022 शतरंज टूर्नामेंट में चैंपियन बनकर उभरे । गुकेश की यह लगातार तीसरी खिताबी जीत है ।
उन्होंने हाल के हफ्तों में ला रोडा और मेनोर्को ओपन जीतने के बाद यहां खिताब की हैट्रिक पूरी की । इस 15 साल के खिलाड़ी ने अंतिम दौर में आर्मीनिया के जीएम हाइक एम मार्टिरोसियन के साथ ड्रॉ खेला और कुल 8 अंकों के साथ खिताब अपने नाम किया ।
सिंथिया रोसेनज़विग को ‘विश्व खाद्य पुरस्कार 2022’ से सम्मानित किया
नासा की जलवायु अनुसंधान वैज्ञानिक सिंथिया रोसेनज़विग को ‘विश्व खाद्य पुरस्कार 2022’ से सम्मानित किया गया है ।
सिंथिया रोसेनज़विग को यह सम्मान दुनिया भर में खाद्य उत्पादन पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव में उनके अग्रणी काम के लिए प्रदान किया गया है ।
विश्व खाद्य पुरस्कार, भोजन-गुणवत्ता, मात्रा या उपलब्धता में सुधार करके मानव विकास संबंधी कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है ।
केरल सरकार ने बीमारी रोकने के लिए ‘शाइली ऐप’ लांच किया
राज्य सरकार ने जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों को रोकने के लिए ‘शाइली ऐप’ लांच किया है । यह ऐप मुख्य रूप से मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदयरोग, फेफड़ों की बीमारियों के साथ-साथ जीवन शैली से संबंधित कैंसर जैसी अन्य बीमारियों के बारे में जानकारी एकत्र करेगा ।
इस ऐप की मदद से जीवनशैली रोगों के कारणों के साथ-साथ बीमारियों का भी संग्रह किया जाएगा ।
हरियाणा सरकार ने अवैध खनन को रोकने के लिए ‘मूवमेंट ट्रैकिंग सिस्टम’ शुरू किया
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अवैध खनन को रोकने के लिए ‘व्हीकल मूवमेंट ट्रैकिंग सिस्टम (VMTS)’ नामक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है ।
इस ऐप को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र हरियाणा द्वारा इन-हाउस डिजाइन और विकसित किया गया है । इस ऐप का इस्तेमाल रेत,कंक्रीट, खनन सामग्री ढोने वाले वाहनों को ट्रैक करने के उद्देश्य से किया जाएगा ।