आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 9 March 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 9 March 2022 in Hindi

Today Current Affairs 9 March 2022 in Hindi
Chandrayaan-2 ने पूरी चंद्रमा पर ऑर्गन-40 गैस खोजी
भारत के चंद्रयान-2 मिशन के ऑर्बिटर ने नया खुलासा किया है कि चंद्रमा के सबसे बाहरी आवरण में ऑर्गन-40 गैस फैली हुई है । इस खुलासे से चंद्रमा की सतह के बारे में नई जानकारियां हासिल हो सकेगी और अध्ययन में मदद मिलेगी ।
यह खोज आर्बिटर पर मौजूद चंद्रमा के एटमोस्फियरिक कंपोजिशन एक्साप्लोरर-2 ने की है । यह एक मास स्पेक्ट्रोमीटर उपकरण है । यह उपकरण तत्वों के घनत्व, उनके मूल केमिकल व मॉलिक्यूल्स के ढांचे आदि को मापने में काम आता है ।
राष्ट्रपति ने 29 महिलाओं को “नारी शक्ति अवार्ड” से सम्मानित किया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सांपो को बचाने वाली, ऑर्गेनिक खेती, उद्यमशीलता, कला, शिक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 29 महिलाओं को नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया ।
आरबीआई ने लॉन्च किया यूपीआई 123पे
भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर शक्तिकांत दास ने मंगलवार को यूपीआई 123पे लांच किया । इसकी मदद से डिजिटल पेमेंट करने के लिए अब सिर्फ स्मार्टफोन की जरूरत नहीं होगी बल्कि फीचर फोन के जरिए भी भुगतान किया जा सकेगा ।
रिजर्व बैंक के अनुसार इससे भारत के 40 करोड फीचर फोन उपयोगकर्ताओं को भुगतान सेवा का उपयोग करने की अनुमति मिलेगी ।
भारतीय ग्रैंडमास्टर नारायणन बने चैंपियन
भारतीय ग्रैंडमास्टर एसएल नारायणन ने ग्रैंडिस्काची कैटोलिका अंतरराष्ट्रीय शतरंज ओपन का खिताब जीत लिया है । वहीं उनके हमवतन आर प्रज्ञाननंद उपविजेता रहे ।
चंद्रमा पर 4G नेटवर्क
नासा इस दशक के अंत तक चंद्रमा पर एक स्थायी मानव उपस्थिति स्थापित करने की योजना बना रहा है । नासा द्वारा अग्रणी दूरसंचार प्रदाता ‘नोकिया’ के साथ चंद्रमा पर 4G नेटवर्क स्थापित करने के लिए सहयोग किया जा रहा है ।
यह विकास नासा के ‘आर्टेंमिस कार्यक्रम’ का हिस्सा होगा और नेटवर्क का उपयोग भविष्य में चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा किया जाएगा ।