आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 8 November 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 8 November 2022 in Hindi
Today Current Affairs 8 November 2022 in Hindi
विश्व रेडियोग्राफी दिवस : 8 नवंबर 2022
हर साल 8 नवंबर को विश्व रेडियोग्राफी दिवस मनाया जाता है । यह दिन 1895 में विल्हेम रोएंटजेन द्वारा एक्स-रे की खोज की वर्षगांठ का प्रतीक है । पहला विश्व रेडियोग्राफी दिवस वर्ष 2012 में मनाया गया था ।
इस दिवस का उद्देश्य रेडियोग्राफिक इमेजिंग और थेरेपी के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना है , जो कि मौजूद चिकित्सा पद्धति में रोगियों के निदान व उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ।
आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ बने विराट कोहली
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अक्टूबर महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड की घोषणा कर दी है । पुरुषों में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को और महिलाओं में पाकिस्तान की दिग्गज ऑलराउंडर निदा डार को यह अवार्ड दिया गया है ।
विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज और टी-20 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन के लिए अवार्ड दिया गया । वहीं निदा डार को महिला एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया है ।
सुप्रीम कोर्ट ने EWS कोटे पर लगाई मुहर
सुप्रीम कोर्ट ने सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10 फीसदी आरक्षण के प्रावधान को बरकरार रखा है । 5 जजों की बेंच में तीन जजों ने EWS के समर्थन में फैसला सुनाया ।
सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी नौकरियों में EWS के लिए 10% आरक्षण का प्रावधान करने वाले 103 वें संविधान संशोधन को सही माना ।
भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फ्रांस ‘कंट्री इन फोकस’ देश होगा
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ( IFFI) के 53वें संस्करण में फ्रांस ‘कंट्री इन फोकस’ देश होगा । फ्रेंच सिनेमा की विविधता और क्षमता का प्रतिनिधित्व करने के लिए फ्रांस से 8 समकालीन फिल्मों का संकलन चुना गया है ।
भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का 53वां संस्करण 21 से 28 नवंबर 2022 तक गोवा के आईनॉक्स में शुरू होगा । इस फिल्म महोत्सव में बिहार पहली बार अपना मंडप ( पवेलियन) लगाएगा ।
गुरु नानक देव की 553वीं जयंती
प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को सिख धर्म के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव की जयंती मनाई जाती है । इस साल 8 नवंबर को गुरु नानक देव की जयंती मनाई जा रही है । इस बार गुरु नानक देव की 553वीं जयंती है । गुरु नानक देव की जयंती को गुरू पूर्व और प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है ।
सिखों के पहले गुरु नानक जी का जन्म 1469 में पंजाब प्रांत के तलवंडी में हुआ था । यह स्थान पाकिस्तान में है । इस स्थान को नानकाना साहिब के नाम से जाना जाता है । सिख धर्म के लोगों के लिए यह बहुत ही पवित्र स्थल है । गुरु नानक जी की माता का नाम तृप्ता और पिता का नाम कल्याणचंद था ।