आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 8 July 2021 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे । आइए बात करते हैं 8 जुलाई 2021 करेंट अफेयर्स की –

Current Affairs 8 July 2021 in Hindi
वर्ल्ड चॉकलेट डे : 7 जुलाई 2021
हर साल 7 जुलाई को वर्ल्ड चॉकलेट डे मनाया जाता है । इसकी शुरुआत 1550 में 7 जुलाई को यूरोप में चॉकलेट डे मनाया गया था ।
अभिनेता दिलीप कुमार का निधन
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का बुधवार (7 जुलाई 2021 ) को सुबह 7:30 बजे 98 साल की उम्र में निधन हो गया ।
‘ट्रेजेडी किंग’ कहलाने वाले दिलीप कुमार ने 1944 में “ज्वार भाटा” फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी और अपने पांच दशक में mughal-e-azam, देवदास, नया दौर, राम और श्याम जैसी हिट फिल्में दी । उनकी आखिरी फिल्म “किला” 1998 थी ।
मुंबई के जुहू कब्रिस्तान में राजकीय सम्मान से अंतिम विदाई दी गई ।
पीएम मोदी का नया मंत्रिमंडल
मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का पहला कैबिनेट विस्तार 7 जुलाई को किया । इस बार कैबिनेट की औसत उम्र 58 साल है ।
केंद्रीय मंत्री परिषद में 15 नेताओं को कैबिनेट और 28 को राज्य मंत्री पद की शपथ दिलाई , कुल 43 लोगों को शपथ दिलाई गई है ।
ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट केशव दत्त का निधन
ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हॉकी खिलाड़ी केशव दत्त का बुधवार को निधन हो गया । वे 95 साल के थे । सन् 1948 में आजाद भारत के रूप में लंदन ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे और भारत चीन युद्ध के बाद इस मेडल को आर्मी फंड को दान में दे दिया था ।
केशव दत्त 1948 व 1952 में दो बार ओलंपिक गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ी थे ।
डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइज (DPE) विभाग का गठन
वित्त मंत्रालय के अंदर एक नए विभाग का गठन किया गया है जिसका नाम होगा- डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइज (DPE)
पहले यह विभाग मिनिस्ट्री आफ हेवी इंडस्टरीज एंड पब्लिक एंटरप्राइजेज का हिस्सा हुआ करता था ।अब इसे वित्त मंत्रालय में शामिल कर लिया गया है । अब इस नए विभाग के शामिल होने से वित्त मंत्रालय के कुल 6 विभाग हो गई हैं –
(१) डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स
(२) डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडेचर
(३) डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू
(४) डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक ऐसेट मैनेजमेंट
(५) डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंसियल सर्विसेज
(६) डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइज
हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे की हत्या
हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे कि बुधवार को उनके निजी आवास पर एक कमांडो ने उनकी हत्या कर दी । हैती के अंतरिम प्रधानमंत्री ने इस घटना की पुष्टि की ।