8 February 2022 Current Affairs in Hindi । 8 फरवरी 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 8 February 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 8 February 2022 in Hindi

8 February 2022 Current Affairs in Hindi
8 February 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 8 February 2022 in Hindi

शांतिश्री धुलिपुड़ी जेएनयू की पहली महिला कुलपति बनी

  • शांतिश्री धुलिपुड़ी ‘जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU)’ की पहली महिला कुलपति बनी है ।
  • शांतिश्री धुलिपुड़ी, एम जगदीश कुमार का स्थान लेगी । एम जगदीश कुमार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी ) का चेयरमैन में नियुक्त किया गया है ।

शिवपुरी का नया नाम कुंडेश्वर होगा

  • केंद्र सरकार ने शिवपुरी (मध्य प्रदेश) का नाम बदल कर नया नाम कुंडेश्वर कर दिया है ।
  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र सरकार से मध्यप्रदेश में तीन स्थानों का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा है, नाम बदलने की मंजूरी गृह मंत्रालय द्वारा दी गई थी ।
  • इसके अलावा होशंगाबाद नगर का नाम नर्मदापुरम तथा बाबई का नाम माखन नगर रखा गया है ।

सेनेगल ने जीता अफ़्रीका कप ऑफ़ नेशन 2021 का खिताब

  • सेनेगल की फुटबॉल टीम ने फाइनल में मिश्र को पेनल्टी पर 4-2 से हराकर अफ्रीका कप ऑफ़ नेशंस 2021 का खिताब जीत लिया है ।
  • अफ्रीका कप आफ नेशंल का 33वां संस्करण में पहली बार सेनेगल की टीम विजेता बनी । इस कप का आयोजन कैमरुन (अफ्रीका) में किया गया ।

दिशा पटानी को बनाया गया बाटा इंडिया का नया ब्रांड एम्बेसडर

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी को फुटवियर कंपनी बाटा इंडिया की नई ब्रांड अंबेसडर बनाया गया है ।

मध्य प्रदेश सरकार ने लता मंगेशकर पुरस्कार की घोषणा की

  • मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लता मंगेशकर के जन्मदिन पर लता मंगेशकर पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की ।
  • इसके अलावा इंदौर में लताजी के नाम से संगीत अकादमी, संगीत महाविद्यालय, संगीत संग्रहालय और इंदौर में लताजी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी ।

आंध्र प्रदेश में मनाया गया रथसप्तमी त्यौहार

  • इस वर्ष रथ सप्तमी त्यौहार 7 फरवरी को मनाया गया । रथ सप्तमी एक वार्षिक हिंदू त्योहार है जो सूर्य देवता को समर्पित है ।
  • इस दिन आंध्र प्रदेश के तिरुमला में एक दिवसीय ब्रह्मोत्सव का आयोजन किया जाता है । रथ सप्तमी को सूर्य जयंती भी कहा जाता है क्योंकि यह सूर्य के जन्म का प्रतीक है ।
  • साथ ही इसे माघ सप्तमी भी कहा जाता है क्योंकि यह हिंदू महीना माघ के सातवें दिन मनाया जाता है ।
  • रथ सप्तमी मौसम परिवर्तन और कटाई के मौसम की शुरुआत का भी प्रतीक है ।

 

Leave a Reply

Scroll to Top