आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 8 August 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 8 August 2022 in Hindi
Today Current Affairs 8 August 2022 in Hindi
पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक
नीति आयोग के शासकीय परिषद की सातवीं अहम बैठक रविवार को हुई । राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में हो रही इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की ।
बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए । बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति, जी-20, स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा की क्रियान्वयन के साथ ही देश को तिलहन-दलहन के मामले में आत्मनिर्भर बनाने व शहरी प्रशासन के मामले पर विचार विमर्श हुआ ।
डॉ. कलाइसेल्वी बनीं CSIR की पहली महिला महानिदेशक
वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. कलाइसेल्वी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है । उन्हें काउंसिल ऑफ साइंटफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) का महानिदेशक नियुक्त किया है ।
वह CSIR की पहली महिला महानिदेशक है । इसके अलावा उन्हें डिपार्टमेंट ऑफ साइंटफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ( DSIR) के सचिव की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है । वे शेखर मांडे का स्थान लेगी, जो अप्रैल में सेवानिवृत्त हो गए ।
दुनिया का पहला कृत्रिम भ्रुण तैयार
दुनिया में पहला कृत्रिम भ्रुण तैयार किया गया है । इसमें जीव का दिल भी धड़का और मस्तिष्क ने भी पूरा आकार लिया है । इजराइल में वेइजमान इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों को इसके लिए न तो कोई निषेचित अंडे लिए और ना ही किसी शुक्राणु की जरूरत पड़ी ।
मेडिकल साइंस जर्नल में प्रकाशित शोध में टीम ने चूहे के स्टेम सेल से भ्रूण को विकसित किया है । यह वर्षों से प्रयोगशाला में एक खास तरह के बर्तन में रखा गया था । उन्होंने इसी बर्तन में मूल कोशिकाओं से ही पूर्ण भ्रूण को विकसित कर दिया ।
विश्वनाथन आनंद चुने गए फिडे के नए उपाध्यक्ष
पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन और चेस दिग्गज भारत के विश्वनाथन आनंद को बड़ी जिम्मेदारी मिली है । आनंद अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ ( फिडे) के उपाध्यक्ष चुने गए हैं । रूस के आर्केडी वोर्कोविच को फिर से फिडे का अध्यक्ष के रूप में चुने गये है ।
इसरो ने लॉन्च किया देश का सबसे छोटा रॉकेट
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने रविवार को देश का नया रॉकेट लांच किया । लॉन्चिंग आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर के लॉन्च पैड एक से सफलतापूर्वक की गई ।
स्मॉल सैटलाइट लॉन्च व्हीकल ( SSLV) में EOSO2 और AzaadiSAT सेटेलाइट्स भेजी गए है, लॉन्चिंग सफल रही ।