आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 7 October 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 7 October 2022 in Hindi
Today Current Affairs 7 October 2022 in Hindi
विश्व कपास दिवस : 7 अक्टूबर 2022
हर साल 7 अक्टूबर को विश्व कपास दिवस मनाया जाता है । विश्व कपास का आयोजन सबसे पहले 2019 में संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य संगठन, अंतरराष्ट्रीय कपास समिति द्वारा किया गया था ।
विश्व कपास दिवस 2022 की थीम -“कपास के लिए एक बेहतर भविष्य की बुनाई ” है ।
जस्टिस दिनेश शर्मा पीएफआइ के प्रमुख नियुक्त
दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस दिनेश शर्मा को ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया'(पीएफआइ) और उसके संबद्ध संगठनों पर प्रतिबंध से संबंधित यूएपीए न्यायाधिकरण का प्रमुख बनाया गया है । केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को इस न्यायाधिकरण के गठन से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी ।
स्वदेशी A-200 ड्रोन को मिला भारत का पहला माइक्रो कैटेगरी प्रमाण पत्र
एस्टेरिया एयरोस्पेस लिमिटेड ने गुरुवार को घोषणा की कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से स्वदेशी रूप से डिजाइन किए गए A-200 ड्रोन को भारत का पहला सूक्ष्म श्रेणी (माइक्रो कैटेगरी) का प्रमाण पत्र मिला है ।
डीजीसीए ड्रोन को उसके वजन के आधार पर वर्गीकृत करता है । 250 ग्राम से 2 किलोग्राम वजन वाले ड्रोन सूक्ष्म श्रेणी के ड्रोन के अंतर्गत आते हैं । यह मानव रहित विमान प्रणालियों के लिए प्रमाण योजना के अनुरूप आया गया । इसे जीआईएस , कृषि, निर्माण, खनन और अन्य उद्योगों के सर्वेक्षण और मानचित्रण के लिए विकसित किया गया है ।
साहित्य के नोबेल पुरस्कार का ऐलान
2022 के साहित्य के नोबेल पुरस्कार का ऐलान कर दिया गया है । इस साल का नोबेल फ्रेंच लेखिका एनी अर्नो को दिया गया है ।
नोबेल समिति ने एनी अर्नो को यह सम्मान साहस और लाक्षणिक तीक्ष्णता के साथ व्यक्तिगत स्मृति के अंतस , व्यवस्थाओ और सामूहिक बाधाओं को उजागर करने वाली उनकी लेखनी के लिए दिया गया है ।
भारत का पहला बहु-कला संस्कृतिक केंद्र
ईशा अंबानी ने गुरुवार को मुंबई के बांद्रा किर्ला कॉन्प्लेक्स में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का बहु-कला संस्कृतिक केंद्र खोलने की घोषणा की है । इसका नाम नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर होगा ।
यह केंद्र उनकी मां नीता मुकेश अंबानी को समर्पित है । नीता अंबानी लंबे समय से कला के क्षेत्र में एक संरक्षक की भूमिका निभा रही है । कला के क्षेत्र में यह सांस्कृतिक केंद्र अपनी तरह का पहला केंद्र होगा ।
ग्राहम रीड और शॉपमैन साल के सर्वश्रेष्ठ कोच
भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम के कोच ग्राहम रीड और यानेके शॉपमैन गुरुवार को अपने वर्गों में FIH के साल के सर्वश्रेष्ठ कोच चुने गए । लगातार दूसरी बार ग्राहम रीड ने यह पुरस्कार अपने नाम किया है ।
ऑस्ट्रेलिया के ग्राहम रीड के मार्गदर्शन में भारत में नई ऊंचाइयां हुई जिसमें 41 साल के अंतराल बाद 2021 में टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतना शामिल है ।