आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 7 February 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 7 February 2022 in Hindi

Today Current Affairs 7 February 2022 in Hindi
देश की तीसरी ‘बॉर्डर हाट’ का उद्घाटन त्रिपुरा में किया गया
- त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने बांग्लादेश के साथ तीसरे ‘बॉर्डर हाट’ का उद्घाटन किया है । इस ‘बॉर्डर हाट’ निर्माण भारत के कमालपुर और बांग्लादेश के कुरमाघाट को जोड़ने वाली सीमा की एक शून्य बिंदु पर किया जाएगा ।
- वर्तमान में त्रिपुरा (भारत-बांग्लादेश) सीमा पर पहले से दो ‘बॉर्डर हाट’ है । इसमें से एक सेपाहिजाला जिले में कमलसागर में और दूसरा दक्षिण त्रिपुरा जिले के श्रीनगर में है ।
- ‘बॉर्डर हाट’ :- बॉर्डर हाट एक तरीके से खुला बाजार है । भारत-बांग्लादेश सीमा पर सप्ताह में एक बार दोनों देशों की अधिकतम 50 विक्रेता भाग लेते हैं ।
डेरिल मिशेल ने आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड 2021 जीता
- न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिशेल को ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड 2021’ से सम्मानित किया गया है ।
- डेनियल विटोरी, ब्रेंडन मैकुलम और केन विलियमसन के बाद यह पुरस्कार जीतने वाले न्यूजीलैंड के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं ।
दिनेश प्रसाद सकलानी बने NCERT के नए निदेशक
- दिनेश प्रसाद सकलानी ” राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) के नए निदेशक बने हैं । वे अभी हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी में इतिहास के प्रोफेसर हैं ।
- एनसीईआरटी एक स्वायत्त बॉडी है जो स्कूली शिक्षा में सुधार के लिए नीतियों पर सरकार की सहायता करता है व सलाह देता है ।
- एनसीईआरटी के पिछली पूर्णकालिक निदेशक प्रोफेसर ऋषिकेश सेनापति थे जिनका 5 साल का कार्यकाल नवंबर 2020 में समाप्त हो गया ।
राहुल भाटिया बने इंडिगो एयरलाइन के नए प्रबंध निदेशक
- इंडिगो के सह संस्थापक और प्रमोटर राहुल भाटिया “इंडिगो एयरलाइन” के नए प्रबंध निदेशक बने हैं ।
- इंडिगो एयरलाइन के CEO रोनोजॉय दत्ता है । इसके संस्थापक राहुल भाटिया व राकेश गंगवाल है ।
प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर का निधन
- 6 फरवरी को प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया ।
- उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में गाना गाया है । उन्हें 2001 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था ।
- इसके अलावा पद्म भूषण (1968), पद्म विभूषण (1999), दादा साहेब फाल्के पुरस्कार (1989 ) आदि पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है ।