6 September 2022 Current Affairs in Hindi । 6 सितंबर 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 6 September 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 6 September 2022 in Hindi

6 September 2022 Current Affairs in Hindi
6 September 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 6 September 2022 in Hindi

राजपथ का नाम बदलने की तैयारी में केंद्र सरकार

केंद्र सरकार राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलने की तैयारी में है । कहा जा रहा है कि केंद्र इसका नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने जा रही है । नेताजी की प्रतिमा से राष्ट्रपति भवन तक के मार्ग को कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा ।

मनोज पांडे को मिली नेपाल सेना के मानद जनरल की उपाधि

थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने सोमवार को काठमांडू में नेपाली थल सेना प्रमुख जनरल प्रभु राम शर्मा से मुलाकात की । इस दौरान उन्होंने नेपाली सेना को विभिन्न गैर घातक सैन्य उपकरण सौंपे ।

भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे को राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी में नेपाल सेना के मानद जनरल की उपाधि से सम्मानित भी किया ।

दुनिया की पहली सूंघने वाली कोरोना वैक्सीन

चीन सांस के माध्यम से कोरोना की निडिल फ्री वैक्सीन ( Ad5-nCov) को आपात मंजूरी देने वाला पहला देश बन गया है । इस वैक्सीन को तियानजिन स्थित कैनसिनो बायोलॉजिक्स इंक द्वारा बनाया गया है । इस वैक्सीन को सूंघकर कोरोना से बचाव किया जा सकता है ।

पीएम मोदी ने शिक्षक दिवस पर राइजिंग इंडिया योजना की घोषणा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षक दिवस पर राइजिंग इंडिया ( PM-SHRI) योजना के लिए प्रधानमंत्री स्कूल के तहत पूरे भारत में 14500 स्कूलों के विकास और उन्नयन की घोषणा की है ।

प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (PM-SHRI) के तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति की पूरी भावनाओं को समाहित करेंगे । इसके उद्देश्यों के तहत वर्ष 2030 तक स्कूली शिक्षा में 100% सकल नामांकन अनुपात के साथ-साथ पूर्व विद्यालय से माध्यमिक स्तर तक शिक्षा के सार्वभौमीकरण का लक्ष्य रखा गया है ।

ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री बनी लिज ट्रस

ब्रिटेन की विदेश सचिव लिज ट्रस ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री बन गई है । उन्होंने प्रतिद्वंदी भारतीय मूल के ऋषि सुनक को हराया ।

लिज ट्रस ने ऋषि सुनक को 20927 वोट से हराया । लिज ट्रस मौजूदा प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का स्थान लेगी ।

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2022

प्रत्येक वर्ष शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं । इस वर्ष 46 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार 2022 प्रदान किया जाएगा ।

इन 46 शिक्षकों में से दो शिक्षकों ( एक उत्तराखंड से और दूसरा अंडमान और निकोबार दीप समूह से ) को विशेष श्रेणी के तहत विकलांग शिक्षकों के लिए सम्मानित किया जाएगा ।

Leave a Reply

Scroll to Top