6 October 2022 Current Affairs in Hindi । 6 अक्टूबर 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 6 October 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 6 October 2022 in Hindi

6 October 2022 Current Affairs in Hindi
6 October 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 6 October 2022 in Hindi

इंसानों को लेकर उड़ने वाला ड्रोन पूरी तरह से तैयार

भारत में पहली बार इंसानों को लेकर उड़ने वाला ड्रोन वरुण को पूरी तरह से तैयार कर लिया है । स्वदेश निर्मित पायलट रहित ड्रोन को जल्द ही भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा ।

स्वदेशी ड्रोन वरुण को स्टार्टअप सागर डिफेंस ने बनाया है । पूरी तरह परीक्षण के बाद युद्ध में पहली बार भारतीय नौसेना युद्ध पोतों पर इस्तेमाल करेगी । इसके बाद यह इंसानों को ले जाने के लिए इस्तेमाल होगा ।

रसायन के नोबेल पुरस्कारों की घोषणा

रसायन के नोबेल का ऐलान कर दिया गया है । इस वर्ष यह सम्मान स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका के कैरोलिन बेरटोजी , यूनिवर्सिटी ऑफ कोपनहेगन के मॉर्टेन मिएलडॉल और अमेरिका के स्क्रिप्स रिसर्च सेंटर के के. बैरी शार्पलेस को दिया गया है । रसायन विज्ञान में नोबेल पुरस्कार क्लिक केमिस्ट्री और बायोऑर्थोगोनल केमिस्ट्री के विकास के लिए दिया गया है ।

लेफ्टिनेंट कर्नल स्वरूप सिंह ने ‘अल्ट्रामैन इंडिया’ का खिताब जीता

भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल स्वरूप सिंह कुन्तल ने अल्ट्रामैन इंडिया को 31 घंटे 28 मिनट में पूरा करके प्रथम स्थान प्राप्त किया । अल्ट्रामैन ट्राइथलॉन दुनिया का सबसे कठिनतम एण्ड्रोरेंस इवेंट है जिसमें 10 किलोमीटर तैराकी, 424 किलोमीटर रोड साइकिलिंग एवं 54 किलोमीटर रनिंग शामिल है । अल्ट्रामैन इंडिया 1-3 अक्टूबर को पोंग डैम हिमाचल प्रदेश में आयोजित हुआ ।

इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन ने सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला का खिताब दिया

इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन में बुधवार को भारत के दिग्गज हॉकी खिलाड़ी पीआर श्रीजेश को सर्वश्रेष्ठ पुरुष और सविता पूनिया को सर्वश्रेष्ठ महिला गोलकीपर चुना है । इन दोनों को साल भर टीम के लिए उनके शानदार योगदान के लिए अवार्ड के लिए चुना गया ।

इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में जूनियर विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करने के लिए भारतीय फॉरवर्ड मुमताज खान को मंगलवार को इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन महिला राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर चुना गया था ।

रोहित शर्मा बने 400 T20 मैच खेलने वाले पहले भारतीय

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने क्रिकेट के मैदान पर एक नया कीर्तिमान बना दिया । वह 400 टी20 मैच खेलने वाले भारत के पहले व दुनिया के नौवै क्रिकेटर बन गई हैं । रोहित शर्मा ने रविवार को गुवाहाटी के क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में उपलब्धि हासिल की ।

Leave a Reply

Scroll to Top