6 March 2022 Current Affairs in Hindi । 6 मार्च 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 6 March 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 6 March 2022 in Hindi

6 March 2022 Current Affairs in Hindi
6 March 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 6 March 2022 in Hindi

देश का पहला स्वदेशी फ्लाइंग ट्रेनर एयरक्राफ्ट हंसा-एनजी का ट्रायल पूरा

NAL द्वारा डिजाइन और विकसित पहला स्वदेशी फ्लाइंग ट्रेनर हंसा-एनजी समुंदर स्तरीय परीक्षण में भी खरा उतरा । पांडुचेरी में 19 फरवरी से 5 मार्च तक चली परीक्षण में पता चला कि यह भारतीय फ्लाइंग क्लब के लिए खासा अनुकूल है ।

मिलन-2022 नौसैनिक अभ्यास का समापन

नौसेना ने फरवरी के अंत में अपना सबसे बड़ा बहुपक्षीय नौसेनिक अभ्यास ‘मिलन’ आयोजित किया था । अभ्यास मिलन 2022 का समुंद्री चरण 4 मार्च को समाप्त हो गया ।

बंगाल की खाड़ी में आयोजित नौसेना अभ्यास में 26 जहाज, 21 एयरक्राफ्ट और एक सबमरीन ने भाग लिया था । मिलन 2022 इस आयोजन का 11 वा संस्करण है और इसे पूर्वी नौसेना कमान के तत्वावधान में आयोजित किया गया ।

यह सबसे जटिल नौसैनिक अभ्यास है जो भारत किसी भी अन्य देश के साथ करता है । मिलन एक बहुपक्षीय युद्ध नौसैनिक अभ्यास है जिसे 1995 में शुरू किया गया था ।

सिक्किम सरकार की अम्मा और बहिनी योजना की पहल

सिक्किम सरकार ने प्रदेश के सभी गैर कामकाजी माताओं को ₹20000 और कक्षा 9 में पढ़ने वाली सभी छात्राओं को फ्री में सेनेटरी नैपकिन दिए जाएंगे । सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग ने शुक्रवार को यह घोषणा की ।

एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि राज्य सरकार गैर कामकाजी महिलाओं के लिए अम्मा योजना और छात्राओं के लिए बहिनी योजना शुरू करेगी ।

विश्व पैदलचाल चैंपियनशिप में पहली बार जीता पदक

भारत की भावना जाट, रवीना और मुनीता प्रजापति ने विश्व एथलेटिक्स पैदल चाल टीम चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है । मस्कट में आयोजित इस चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने महिलाओं के 20 किलोमीटर वर्ग में देश को पहला कांस्य पदक दिलाया ।

चैंपियनशिप के 61 साल के इतिहास में भारतीय महिला टीम का यह पहला पदक है । इससे पहले पुरुष टीम ने 2012 में कांस्य पदक जीता था ।

जिन बेरी की एक नई प्रजाति की खोज

हाल ही में भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण के वैज्ञानिकों की एक टीम ने जिन बेरी एक नई प्रजाति की खोज की है । इस प्रजाति की खोज तमिलनाडु में कन्याकुमारी वन्य जीव अभ्यारण से की गई है ।

खोजी गई प्रजाति का नाम Glycosmis albicarpa है और इस खोज के निष्कर्ष Nordic Journal of Botany में प्रकाशित किए गए हैं ।

Leave a Reply

Scroll to Top