आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 6 July 2021 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे । आइए बात करते हैं 6 जुलाई 2021 करेंट अफेयर्स की –

Current Affairs 6 July 2021 in Hindi
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने की “निपुण भारत” मिशन की शुरुआत
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल “निशंक” ने नेशनल इनीशिएटिव फॉर प्रोफिसिएंसी इन रीडिंग विद अंडस्टैंडिंग एंड न्यूमरैसी ( NIPUN Bharat) प्रोग्राम की शुरुआत की ।
निपुण भारत नेशनल मिशन फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमरैसी का हिस्सा है , जिसे स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा लागू किया जाएगा ।
इस मिशन का उद्देश्य शिक्षा के साथ साक्षरता और संख्या ज्ञान के लिए सुलभ वातावरण बनाना है, ताकि साल 2026- 27 तक हर बच्चा कक्षा 3 तक पढ़ाई, लिखाई और अंकों की ज्ञान में जरूरी निपुणता हासिल कर सके ।
शिक्षा मंत्रालय की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक निपुण भारत मिशन को स्कूल शिक्षा विभाग 5 चरणों में लागू करेगा ।इन पांच चरणों में राष्ट्र, राज्य जिला, ब्लॉक और स्कूल शामिल होंगे ।
मैक्स वेरस्टेप्पन ने जीता ऑस्ट्रेलियन ग्रैंड प्रिक्स 2021 का खिताब
ऑस्ट्रिया में आयोजित ऑस्ट्रेलियन ग्रैंड प्रिक्स फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 की 9वीं रेस का खिताब मैक्स वेरस्टेप्पन ने जीत लिया ।
टॉप 3 –
(१) मैक्स वेरस्टेप्पन ( रेडबुल रेसर , बेल्जियम)
(२) वॉल्टेरी बोटास ( मर्सिडीज रेसर , फिनलैंड )
(३) लैंडो नॉरिस ( मेकलारेन रेसर, यूनाइटेड किंगडम )
अतुल केशप भारत में ‘अमेरिका के नए राजदूत’ बने
अतुल केशप भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हैं । ये अमेरिका- भारत की साझेदारी को और अधिक मजबूत करने के लिए काम करेंगे ।
कल्याण नारायण भट्टाचार्य बने त्रिपुरा के नए लोकायुक्त
त्रिपुरा राज्य के नए लोकायुक्त कल्याण नारायण भट्टाचार्य को बनाया गया है ।
त्रिपुरा ( Tripura)
🔸स्थापना – 21 जनवरी 1972
🔸राजधानी – अगरतला
🔸मुख्यमंत्री- बिपल्ब कुमार देव
🔸राज्यपाल – रमेश बैस
🔸मुख्य न्यायाधीश – अब्दुल हमीद कुरेशी
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने “बोल्ड” नामक परियोजना शुरू की
मरुस्थलीकरण को कम करने और आजीविका प्रदान करने के लिए खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने “बोल्ड” नामक परियोजना शुरू की है ।