आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 5 May 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 5 May 2022 in Hindi
Today Current Affairs 5 May 2022 in Hindi
मिडवाइफ के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस : 5 मई 2022
विश्व स्तर पर 1992 से हर साल 5 मई को मिडवाइफ के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है । यह दिवस मिडवाइव्स के काम को मान्यता देने और माताओं और उनके नवजात शिशु को प्रदान की जाने वाली आवश्यक देखभाल के लिए मिडवाइव्स की स्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है ।
मिडवाइफ के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस 2022 की थीम -“100 वर्ष की प्रकृति’ है ।
विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में भारत 150वें स्थान पर
विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में भारत पिछले साल से 8 अंक फिसलकर इस साल 150वें स्थान पर पहुंच गया है । विश्व की मीडिया पर नजर रखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था रिपोटर्स सैन्स फ्रंटियर्स (RSF-2022) के सूचकांक में नेपाल को छोड़कर बाकी भारत के पड़ोसी देशों का भी स्थान नीचे गिरा है ।
नेपाल 30 अंक चढ़कर 76वेम स्थान पर पहुंच गया है । पाकिस्तान (157), श्रीलंका(146), बांग्लादेश(162), म्यांमार(176) और चीन (175) स्थान पर है ।
इस सूची में पहले स्थान पर नार्वे, दूसरे पर डेनमार्क, तीसरे पर स्वीडन और चौथे पर एस्टोनिया है । जबकि उत्तर कोरिया 180 देशों की सूची में सबसे निचले स्थान पर है ।
वेंकटरमणी सुमंत्रन बने इंडिगो के नए चेयरमैन
इंडिगो एयरलाइन ने वेंकटरमणी सुमंत्रन को नए अध्यक्ष के रूप में नामित किया । अपने 37 साल के करियर में वेंकटरमणी सुमंत्रन ने संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोप और एशिया में बड़े पदों पर काम किया है ।
अरविंद कृष्ण को फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ न्यूयॉर्क के निदेशक मंडल में चुना गया
भारतवंशी आईबीएम के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरविंद कृष्ण को फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ न्यूयॉर्क के निदेशक मंडल में चुना गया है ।
बैंक की ओर से इस संबंध में ऐलान किया गया कि 60 वर्षीय आईबीएम के चेयरमैन अरविंद कृष्ण को ‘क्लास बी निदेशक’ चुना गया है । वे इस पद पर 31 दिसंबर 2023 तक सेवाएं देगें ।
भारतीय छात्रों ने जीता ‘नासा रोवर चैलेंज’
हाल ही में भारतीय छात्रों के दो समूह ने ‘नासा 2022 हुमन एक्सप्लोरेशन रोवर चैलेंज’ में जीत हासिल की है । ये 2 भारतीय छात्र समूह भारत के पंजाब और तमिलनाडु से है । नासा ने 29 अप्रैल को एक ऑनलाइन पुरस्कार समारोह में इसकी घोषणा की ।
इस चैलेंज के अंतर्गत इस बार अमेरिकी और अंतरराष्ट्रीय छात्रों के समूह को सौरमंडल संबंधित ट्रेक पर एक मानवचलित रोवर को डिजाइन, विकास और परीक्षण करना था ।