आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 5 August 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 5 August 2022 in Hindi
Today Current Affairs 5 August 2022 in Hindi
राष्ट्रीय राजमार्गों के गुणवत्ता परीक्षण के लिए ओडिशा को चुना गया
ओडिशा को राष्ट्रीय राजमार्गों के गुणवत्ता निरीक्षण के लिए मोबाइल निरीक्षण वैन ( MIV) के संचालन के लिए चुना गया है । इसमें तीन और राज्य शामिल है । सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने पायलट आधार पर ओडिशा के अलावा गुजरात, राजस्थान और कर्नाटक में गैर विनाशकारी परीक्षण के माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्गों के निरीक्षण के लिए MIV की सेवाएं ली हैं ।
MIV का उपयोग गुणवत्ता से संबंधित मुद्दों की पहचान करने के लिए अधिक सक्रिय दृष्टिकोण पेश करके NH कार्यों के मौजूदा गुणवत्ता नियंत्रण और गुणवत्ता स्वीकृति प्रणाली को बढ़ाएगा । पायलट प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में एमआईवी का उपयोग करके प्रत्येक राज्य में हर तिमाही में लगभग 2000 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निरीक्षण किया जाएगा ।
डीआरडीओ ने किया लेजर गाइडेड एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण
स्वदेशी रूप से विकसित लेजर गाइडेड एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ( ATGM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है । डीआरडीओ और भारतीय सेना द्वारा केके रेंज में मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन से आर्मर्ड कोर सेंटर एंड स्कूल अहमदनगर की सहायता से 4 अगस्त को इसका निरीक्षण किया गया ।
पीएम मोदी ने श्रीमद राजचंद्र मिशन धर्मपुर की विभिन्न परियोजनाओं का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के वलसाड जिले में श्रीमद राजचंद्र मिशन धर्मपुर की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।
जस्टिस यूयू ललित होंगे नए सीजेआई
सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमण ने आज अपने उत्तराधिकारी के तौर पर जस्टिस यूयू ललित को चुन लिया । उन्होंने सरकार से जस्टिस ललित को नया सीजीआई नियुक्त करने की सिफारिश की है ।
सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा न्यायाधीशों के क्रम में जस्टिस रमण के बाद जस्टिस ललित का नाम ही आता है , इसलिए उन्हें ही उत्तराधिकारी चुना गया है । जस्टिस ललित देश के 49वें प्रधान न्यायाधीश होंगे । सीजीआई रमण इसी माह 26 तारीख को सेवानिवृत्त हो रहे हैं ।
इसरो 7 अगस्त को लॉन्च करेगा सबसे छोटा वाणिज्यक रॉकेट एसएसएलवी
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) 7 अगस्त को अपने सबसे छोटे वाणिज्यक रॉकेट एसएसएलवी ( SSLV) को 2 उपग्रह की कक्षा में स्थापित करने के लिए लांच करेगा , जो अंतरिक्ष में सस्ती यात्रा की पेशकश करेगा साथ ही बढ़ते छोटे उपग्रह प्रक्षेपण बाजार में हिस्सेदारी पर भी इसकी नजर है ।
34 मीटर छोटा सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल SSLV इसरो के वॉरहॉर्स रॉकेट पोलर सैटलाइट लॉन्च व्हीकल PSLV से 10 मीटर छोटा है और 500 किलोग्राम तक के पेलोड को 500 किमी प्लानर ऑर्बिट में डाल सकता है ।