5 April 2022 Current Affairs in Hindi । 5 अप्रैल 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 5 April 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 5 April 2022 in Hindi

5 April 2022 Current Affairs in Hindi
5 April 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 5 April 2022 in Hindi

विनय मोहन क्वात्रा होंगे अगले विदेश सचिव

विदेश मंत्रालय ने नेपाल में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा को भारत का अगला विदेश सचिव नियुक्त करने का फैसला किया है । वे इस महीने के अंत में रिटायर हो रहे विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला की जगह लेंगे ।

क्वात्रा 1988 बैच के आईएफएस अफसर हैं । वह फ्रांस और नेपाल के राजदूत रह चुके हैं । उन्होंने दक्षिण अफ्रीका-उज्बेकिस्तान में डिप्लोमेटिक मिशन संभाला । उन्होंने दिल्ली में विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में सेवाएं दी है ।

एस फान्गनॉन कोन्याक बनी नागालैंड की पहली महिला राज्यसभा सांसद

एस फान्गनॉन कोन्याक नागालैंड की पहली महिला राज्यसभा सांसद बन गई । इसी के साथ भाजपा के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया । आज तक राज्यसभा में नागालैंड से कोई भी महिला सदस्य नहीं था ।

कोन्याक को राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शपथ दिलवाई । मौजूदा समय वह भाजपा महिला मोर्चा नागालैंड की अध्यक्ष भी है ।

अपराधिक प्रक्रिया विधेयक लोकसभा में पास

पुलिस को बायोमैट्रिक डाटा एकत्र करने की अनुमति देने वाला विधेयक लोकसभा में पारित हो गया है । सदन ने सोमवार को आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) विधेयक को मंजूरी दे दी ।

इसके पहले बिल पर बोलते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आपराधिक प्रक्रिया विधि लाने के पीछे सरकार की मंशा देश की कानून व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करना है ।

इगा स्विटेक ने जीता “मियामी ओपन 2022” का खिताब

पोलैंड की टेनिस स्टार खिलाड़ी इगा स्विटेक ने टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में जापान की नाओमी ओसाका को 6-4, 6-0 से हराकर मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2022 महिला एकल का खिताब जीत लिया है ।

असम में खोजा गया 1000 साल पुराना विशालकाय जार

शोधकर्ताओं ने असम में बलुआ पत्थर से बने 65 रहस्मयी जार का पता लगाया है । ये लाओस और इंडोनेशिया में पाए गए करीब 1000 साल पुराने बेलनाकार जार जैसे हैं । इनका इस्तेमाल प्राचीन समय में शव को दफनाने के लिए किया गया होगा । मेघालय के उत्तर पश्चिम हिल यूनिवर्सिटी के तिलोक ठाकुरिया और असम के गौहाटी यूनिवर्सिटी के उत्तम बथारी के नेतृत्व में एक टीम ने इसे खोजा है ।

Leave a Reply

Scroll to Top