आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 4 July 2021 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे । आइए बात करते हैं 4 जुलाई 2021 करेंट अफेयर्स की –

Current Affairs 4 July 2021 in Hindi
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस : 3 जुलाई 2021
प्रत्येक वर्ष जुलाई महीने के पहले शनिवार को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस मनाया जाता है । इसकी शुरुआत 1923 में की गई ।
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस मनाने का उद्देश्य दुनिया का ध्यान सहकारी समितियों और उनके कार्यों की ओर आकर्षित करना है ।
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस 2021 की थीम -” एक साथ बेहतर पुनर्निर्माण”
पुष्कर सिंह धामी बने उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री
पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री बने हैं , उत्तराखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री होंगे । उन्होनें तीरथ सिंह रावत का स्थान लिया है ।
उत्तराखंड ( Uttarakhand)
🔸स्थापना – 9 नवंबर, 2000
🔸राजधानी – देहरादून
🔸मुख्यमंत्री – पुष्कर सिंह धामी
🔸राज्यपाल – बेबी रानी मौर्य
🔸मुख्य न्यायाधीश – राघवेंद्र सिंह चौहान
जकोकाबाद बना दुनिया का सबसे गर्म स्थान
पाकिस्तान का शहर जकोकाबाद, दुनिया का सबसे गर्म स्थान बना है , जो 52 डिग्री तापमान सेल्सियस तक जाने की आशंका है ।
डब्ल्यूएचओ ने चीन को “मलेरिया मुक्त प्रमाणन” से सम्मानित किया
चीन देश को WHO ने ‘मलेरिया मुक्त प्रमाणन’ से सम्मानित किया गया है , जो 70 साल के प्रयास के बाद चीन को यह सम्मान मिला है ।
डब्ल्यूएचओ पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में चीन पहला देश है, जिसे 3 दशकों से अधिक समय में मलेरिया मुक्त प्रमाणन से सम्मानित किया गया है ।
WHO ( World Health Organization)
🔸स्थापना – 7 अप्रैल 1948
🔸मुख्यालय – जिनेवा ( स्विट्ज़रलैण्ड)
🔸कुल सदस्य देश – 194
🔸महानिदेशक – टैड्रोस ऐडहेनॉम
हरियाणा राज्य सरकार ने “जन सहायक आपका सहायक एप” लॉन्च किया
हरियाणा में पेपरलेस, फेसलेस और पारदर्शी शासन सुनिश्चित करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ई-गवर्नेंस से एम-गवर्नेंस की दिशा में बढ़ते हुए “जन सहायक- आपका सहायक” मोबाइल ऐप लॉन्च किया है ।
इस ऐप के माध्यम से गवर्नमेंट टू सिटिजन और बिजनेस टू सिटीजन सेवाओं की कहीं भी, कभी भी, किसी को भी डिलीवरी सुनिश्चित होगी ।
शीर कोरमा ने जीता “फ्रेमलाइन फेस्टिवल 2021” में बेस्ट शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड
हाल ही में बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में आयोजित फ्रेमलाइन फेस्टिवल 2021 में स्वरा भास्कर, शबाना आज़मी और दिव्या दत्ता की शॉर्ट फिल्म “शीर कोरमा” ने बेस्ट शॉर्ट फिल्म और ऑडियन्स अवार्ड अपने नाम किए हैं ।