आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 4 February 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 4 February 2022 in Hindi

Today Current Affairs 4 February 2022 in Hindi
विश्व कैंसर दिवस : 4 फरवरी 2022
- कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है ।
- 1933 में विश्व स्वास्थ्य संगठन की पहल पर कैंसर दिवस को मनाने की पहल की गई थी ।
- विश्व कैंसर दिवस थीम 2022 – क्लोज द केयर गैप ( Close The Care Gap)
कार्तिकेयन पलानीस्वामी होंगे टोंगा के लिए भारत के अगले उच्चायुक्त
- 2004 बैच के आईएफएस अधिकारी कार्तिकेयन पलानीस्वामी को टोंगा में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है । यहां उनका आवास सुवा में होगा । पलानीस्वामी वर्तमान में फिजी के उच्चायुक्त है ।
- इसके साथ ही 2000 बैच के आईएफएस अधिकारी मनोज कुमार महापात्रा को होंडुरास के लिए भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है । यहां उनका आवास गुआटेमाला सिटी में होगा ।
CLAWS ने प्रज्ञान कान्क्लेव 2022 का किया आयोजन
- भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बेविनार प्रज्ञान कान्क्लेव 2022 में उद्घाटन भाषण दिया । सेंटर फॉर लैंड वेलफेयर स्टडीज (CLAWS) की ओर से कंट्रोस ऑफ फ्यूचर वार्स एंड काउंटरमेजर्स पर प्रज्ञान कान्क्लेव 2022 आयोजित किया गया था ।
- इस दौरान जनरल एमएम नरवणे ने कहा कि पिछले प्रज्ञान सम्मेलन में हमने युद्ध के तेजी से बदलते स्वरूप की विभिन्न बारीकियों पर चर्चा की थी । पिछले 2 सालों में सामने आई घटनाओं ने उस सत्र के दौरान चर्चा की गई बातों को बहुत मजबूत किया है ।
गुजरात और उत्तर प्रदेश में 2 रामसर स्थलों की घोषणा
- हाल ही में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा दो नए रामसर स्थलों की घोषणा की गई है ।
- ये घोषित रामसर स्थल है – खिजड़िया वन्यजीव अभ्यारण और बखीरा वन्य जीव अभ्यारण ।
- इसके साथ ही भारत में वर्तमान में कुल 49 रामसर स्थल हो गए हैं ।
- बखीरा वन्य जीव अभ्यारण उत्तर प्रदेश में स्थित है । यह बड़ी संख्या में मध्य एशियाई पक्षियों की प्रजातियों के लिए सर्दियों में सुरक्षित और अनुकूल स्थान प्रदान करता है ।
- खिजड़िया वन्यजीव अभ्यारण गुजरात में है । यह पक्षियों की व्यापक विविधता वाला तटीय आर्द्रभूमि है , जो लुप्तप्राय और कमजोर प्रजातियों को एक सुरक्षित आवास प्रदान करता है ।
भोपाल में बनेगा देश का पहला आर्टिफिशियल सलालम कोर्स
- भोपाल में देश का पहला ऑफिशियल सलालम कोर्स बनने जा रहा है । इसे बनाने में 10 से 15 करोड का खर्च आएगा । ओलंपिक, एशियन गेम्स और वर्ल्ड चैंपियन जैसे बड़े आयोजन आर्टिफिशियल कोर्स पर ही होते हैं ।
- मध्य प्रदेश में अभी दो नेचुरल कोर्स है जो नर्मदा नदी महेश्वर और होशंगाबाद के पास बने है । इस खेल में खिलाड़ियों को चप्पू के सहारे पानी के बहाव और विपरीत दिशा में अलग-अलग गेट के बीच से बेहतर फिनिश के साथ निकलना होता है ।
अमेरिका के जासूसी उपग्रह का अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक प्रक्षेपण
- अमेरिका ने कैलिफोर्निया में वैंडेनबर्ग एयरफोर्स स्टेशन से एक विशेष जासूसी उपग्रह एनआरओएल-87 का अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया ।
- वैंडेनबर्ग एयरफोर्स के लॉन्च पैड एसएलसी-4ई से फाल्कन-9 बूस्टर के जरिये वैंडेनबर्ग एयरफोर्स बेस से बुधवार दोपहर 12:27 पर प्रक्षेपित किया गया ।
- एनआरओएल-87 साल 2022 में लांच किया गया ऐसा पहला उपग्रह है जिसमें एजेंसी ने फाल्कन-9 रॉकेट का इस्तेमाल किया है । एनआरओ ने एनआरओएल-87 उपग्रह को केवल ‘राष्ट्रीय सुरक्षा पेलोड’ के रूप में वर्णित किया ।
- एनआरओ अमेरिकी उपग्रहों के विकास, निर्माण, प्रक्षेपण और रखरखाव के लिए प्रभारी सरकारी एजेंसी है, जो वरिष्ठ नीति निर्माताओं, खुफिया समुदाय और रक्षा विभाग को खुफिया डाटा प्रदान करती है ।