आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 4 August 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 4 August 2022 in Hindi
Today Current Affairs 4 August 2022 in Hindi
भारत और यूएस की सेनाएं करेगी युद्धाभ्यास
भारत और अमेरिका की सेनाएं अक्टूबर के महीने में एलएसी के करीब उत्तराखंड के औली में हाई-आल्टिट्यूड मिलिट्री एक्सरसाइज करने जा रही है । भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच साझा युद्धाभ्यास का ये 15वां संस्करण है ।
पिछले साल यह युद्धाभ्यास अमेरिका के अलास्का में किया गया था । भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच सालाना मिलिट्री एक्सरसाइज होती है, जिसे “युद्धाभ्यास” के नाम से जाना जाता है ।
ऐतिहासिक स्मारकों में प्रवेश फ्री का ऐलान
केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने बुधवार को देश भर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा संरक्षित सभी स्मारकों और स्थलों में 5 से 15 अगस्त तक मुक्त प्रवेश की घोषणा की । यह भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के हिस्से के रूप में किया जा रहा है ।
इसमें ताज महल, लाल किला, सांची के स्तूप, खजुराहो, फतेहपुर सीकरी, हुमायूं का मकबरा आदि शामिल है । वर्तमान में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के संरक्षण में 3691 स्मारक है , जिनमें सबसे अधिक 745 स्मारक उत्तर प्रदेश में है ।
सुरेश एन पटेल बने देश के नए केंद्रीय सतर्कता आयुक्त
सुरेश एन पटेल ने देश के नए केंद्रीय सतर्कता आयुक्त ( CVC) के तौर पर बुधवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली । राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने लगभग साल भर से रिक्त पड़े इस पद पर सुरेश पटेल को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति एम वैंकया नायडू की मौजूदगी में पद का दायित्व सौंपा ।
औरंगाबाद बना गूगल द्वारा यातायात डाटा सार्वजनिक करने वाला पहला शहर
हाल ही में गूगल ने प्रसिद्ध एनवायरमेंटल इनसाइट्स एक्सप्लोरर डाटा में औरंगाबाद ने प्रथम स्थान पाया है । नई दिल्ली में संपन्न हुए कार्यक्रम में औरंगाबाद का यातायात डाटा सार्वजनिक रूप से लांच किया गया ।
तेजस्विन शंकर ने पुरुषों की ऊंची कूद में जीता ब्रांच मेडल
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के स्टार एथलीट तेजस्विन शंकर ने पुरुषों की ऊंची कूद में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर एथलेटिक्स में भारत का खाता खोल दिया है । हाई जंप में भारत के नेशनल रिकॉर्ड रखने वाले तेजस्विन शंकर ने फाइनल में 2.22 मीटर की अपनी सबसे ऊंची कूद के साथ भारत के लिए इस मैच में पहला कॉमनवेल्थ गेम्स मेडल जीतकर इतिहास रच दिया ।