31 August 2022 Current Affairs in Hindi । 31 अगस्त 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 31 August 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 31 August 2022 in Hindi

31 August 2022 Current Affairs in Hindi
31 August 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 31 August 2022 in Hindi

अर्थशास्त्री अभिजीत सेन का निधन

ग्रामीण अर्थव्यवस्था की प्रमुख विशेषज्ञ और योजना आयोग के पूर्व सदस्य प्रोफेसर अभिजीत सेन का एक लंबी बीमारी के बाद सोमवार रात निधन हो गया । वे 72 वर्ष के थे । वे 2004 से 2014 तक योजना आयोग के सदस्य थे ।

गौतम अदाणी दुनिया के तीसरे नंबर के रईस

भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी दुनिया के तीसरे नंबर के रईस बन गए हैं । उन्होंने लुई वुइटन के प्रमुख बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़ दिया है ।

विश्व के अमीरों की सूची में यह स्थान पाने वाले अडाणी पहले भारतीयों व पहले एशियाई है । ब्लूमबर्ग इंडेक्स के अनुसार अब अदाणी के आगे अमेरिका के शीर्ष उद्योगपति व टेस्ला के सीईओ एलन मस्क व अमेजन के प्रमुख जेफ बेजोस है ।

आंध्र प्रदेश में बनेगा विशाल दवा पार्क

भारत सरकार ने फार्मास्युटिकल विभाग की बल्क ड्रग पार्कों को बढ़ावा देने की योजना के तहत ₹1000 करोड पर के अनुदान के साथ एक बल्क ड्रग पार्क स्थापित करने के लिए आंध्र प्रदेश को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है ।

बलात्कार के मामले में राजस्थान पहले नंबर पर

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ( NCRB) के आंकड़ों ने राजस्थान में कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है । NCRB की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2021 में देश में बलात्कार के सबसे अधिक मामले राजस्थान में दर्ज किए गए और इनकी संख्या पूर्व वर्ष की तुलना में 19% से अधिक बढ़ी ।

वहीं महिलाओं के खिलाफ समग्र अपराध में उत्तर प्रदेश के बाद राजस्थान दूसरे स्थान पर है , जबकि बलात्कार के दर्ज मामलों में राजस्थान देश में पहले स्थान पर बना हुआ है ।

सुभाष धई को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

67वें फिल्म फेयर अवार्ड्स के आयोजन में सुभाष धई को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड्स से सम्मानित किया गया । सुभाष धई ने भारतीय सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में बनाई है ।कर्ज,कर्मा, परदेश, विश्वात्मा, सौदागर और खलनायक जैसी बेहतरीन हिट फिल्में दी हैं ।

Leave a Reply

Scroll to Top