30 May 2023 Current Affairs in Hindi । 30 मई 2023 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 30 May 2023 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

30 May 2023 Current Affairs in Hindi
30 May 2023 Current Affairs in Hindi

Daily Current Affairs 30 May 2023 in Hindi

(1) तिर्किये देश के फिर से राष्ट्रपति कौन बने हैं ?

▶ रिसेप तैयप एर्दोगन

अन्य देशों के राष्ट्रपति –

????नेपाल के नए राष्ट्रपति ➡ रामचंद्र पौडेल

????नाइजीरिया के नए राष्ट्रपति ➡ बोला अहमद टीनूबू

????चेक गणराज्य के नए राष्ट्रपति ➡ पेत्र पावेल

????वियतनाम के नए राष्ट्रपति ➡ वो वान थूओंग

????बांग्लादेश के नए राष्ट्रपति ➡ शहाबुद्दीन चुप्पू

(2) हाल ही में इसरो ने अंतरिक्ष में NVS-01 नेविगेशन उपग्रह को कहां से लांच किया है ?

▶ श्रीहरिकोटा

(3) हाल ही में किसे ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?

▶ दामोदर मौजो (कोंकणी लेखक)

अन्य महत्वपूर्ण पुरस्कार :-

????अंतरराष्ट्रीय सांख्यिकी पुरस्कार 2023 ➡ सी आर राव

????फेमिना मिस इंडिया 2023 ➡ नंदिनी गुप्ता (कोटा,राजस्थान)

????महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार ➡ डॉ दत्तात्रेय नारायण

????ऑर्डर ऑफ द व्हाइट ईगल (पोलैंड) ➡ वोलोदिमीर जेलेंस्की (यूक्रेन, राष्ट्रपति )

????बिजनेस लीडर ऑफ द डिकेड अवार्ड ➡ कुमार मंगलम बिड़ला

????मैल्कम आदिसेशिया पुरस्कार 2023 ➡ उत्सा पटनायक

????दूसरा लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार 2023 ➡ आशा भोंसले

(4) महाराष्ट्र का ‘ब्रांदा-वर्सोवा समुंद्र सेतु’ किसके नाम पर रखने का फैसला किया गया है ?

▶ वीर सावरकर

अन्य बदले गए नाम –

????अहमदाबाद-दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
अक्षरधाम एक्सप्रेस

???? राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन
अमृत उद्यान

????हॉकी स्टेडियम, रायबरेली
रानीज गर्ल्स हॉकी टर्फ (रानी रामपाल)

????औरंगाबाद (महाराष्ट्र)
छत्रपति संभाजी नगर

????उस्मानाबाद (महाराष्ट्र)
धाराशिव

(5) विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दोबारा बाहरी ऑडिटर किसे चुना है ?

▶ गिरीश चंद्र मुर्मु

(6) हाल ही में ‘अंतरराष्ट्रीय माउंट एवरेस्ट दिवस’ कब मनाया गया है ?

▶ 29 मई

(7) हाल ही में कहाँ पूर्वोत्तर भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाई है ?

▶ असम

(8) हाल ही में किसने ‘राष्ट्रीय चिकित्सा उपकरण

नीति 2023′ का अनावरण किया है ?

▶ मनसुख मंडाविया

(9) सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) का इस्तेमाल करने वाला भारत का पहला नगर निगम कौन बन गया है ?

▶ पटना नगर निगम

(10) मोनाको ग्रैंड प्रिक्स टाइटल 2023 किसने जीता है ?

▶ मैक्स वेरस्टैपेन

Leave a Reply

Scroll to Top