आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 30 May 2023 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 30 May 2023 in Hindi
(1) तिर्किये देश के फिर से राष्ट्रपति कौन बने हैं ?
▶ रिसेप तैयप एर्दोगन
अन्य देशों के राष्ट्रपति –
????नेपाल के नए राष्ट्रपति ➡ रामचंद्र पौडेल ????नाइजीरिया के नए राष्ट्रपति ➡ बोला अहमद टीनूबू ????चेक गणराज्य के नए राष्ट्रपति ➡ पेत्र पावेल ????वियतनाम के नए राष्ट्रपति ➡ वो वान थूओंग ????बांग्लादेश के नए राष्ट्रपति ➡ शहाबुद्दीन चुप्पू |
(2) हाल ही में इसरो ने अंतरिक्ष में NVS-01 नेविगेशन उपग्रह को कहां से लांच किया है ?
▶ श्रीहरिकोटा
(3) हाल ही में किसे ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
▶ दामोदर मौजो (कोंकणी लेखक)
अन्य महत्वपूर्ण पुरस्कार :-
????अंतरराष्ट्रीय सांख्यिकी पुरस्कार 2023 ➡ सी आर राव ????फेमिना मिस इंडिया 2023 ➡ नंदिनी गुप्ता (कोटा,राजस्थान) ????महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार ➡ डॉ दत्तात्रेय नारायण ????ऑर्डर ऑफ द व्हाइट ईगल (पोलैंड) ➡ वोलोदिमीर जेलेंस्की (यूक्रेन, राष्ट्रपति ) ????बिजनेस लीडर ऑफ द डिकेड अवार्ड ➡ कुमार मंगलम बिड़ला ????मैल्कम आदिसेशिया पुरस्कार 2023 ➡ उत्सा पटनायक ????दूसरा लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार 2023 ➡ आशा भोंसले |
(4) महाराष्ट्र का ‘ब्रांदा-वर्सोवा समुंद्र सेतु’ किसके नाम पर रखने का फैसला किया गया है ?
▶ वीर सावरकर
अन्य बदले गए नाम –
????अहमदाबाद-दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ???? राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन ????हॉकी स्टेडियम, रायबरेली ????औरंगाबाद (महाराष्ट्र) ????उस्मानाबाद (महाराष्ट्र) |
(5) विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दोबारा बाहरी ऑडिटर किसे चुना है ?
▶ गिरीश चंद्र मुर्मु
(6) हाल ही में ‘अंतरराष्ट्रीय माउंट एवरेस्ट दिवस’ कब मनाया गया है ?
▶ 29 मई
(7) हाल ही में कहाँ पूर्वोत्तर भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाई है ?
▶ असम
(8) हाल ही में किसने ‘राष्ट्रीय चिकित्सा उपकरण
नीति 2023′ का अनावरण किया है ?
▶ मनसुख मंडाविया
(9) सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) का इस्तेमाल करने वाला भारत का पहला नगर निगम कौन बन गया है ?
▶ पटना नगर निगम
(10) मोनाको ग्रैंड प्रिक्स टाइटल 2023 किसने जीता है ?
▶ मैक्स वेरस्टैपेन