30 January 2022 Current Affairs in Hindi । 30 जनवरी 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 30 January 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 30 January 2022 in Hindi

30 January 2022 Current Affairs in Hindi
30 January 2022 Current Affairs in Hindi

Current Affairs 30 January 2022 in Hindi

महात्मा गांधी पुण्यतिथि : 30 जनवरी 2022

  • भारत की स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नायक मोहनदास करमचंद गांधी की मृत्यु 30 जनवरी 1948 को हुई थी । देश इस साल गांधी जी की 74वीं पुण्यतिथि मना रहा है ।
  • 30 जनवरी 1948 को नई दिल्ली स्थित बिड़ला भवन में नाथूराम गोडसे ने गांधी जी की हत्या कर दी थी ।

19 मार्च को मनेगा “सीआरपीएफ डे”

  • देश का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल ‘केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल’ अब सेना की तर्ज पर हर वर्ष 19 मार्च को ‘सीआरपीएफ डे’ समारोह आयोजित करेगा ।
  • जिस तरह से आर्मी डे पर भव्य परेड होती है उसी तरह अब हर साल 19 मार्च को ‘सीआरपीएफ डे परेड’ आयोजित की जाएगी ।
  • सरदार पटेल ने 1950 में 19 मार्च के दिन ही सीआरपीएफ को झंडा यानी प्रेसिडेंट कलर्स प्रदान किया था । सीआरपीएफ देश का इकलौता ऐसा अर्ध सैनिक बल है जिसकी स्थापना आजादी से पहले हो गई थी ।

एश्र्ले बार्टी ने जीता ऑस्ट्रेलिया ओपन 2022

  • दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी एश्र्ले बार्टी ने इतिहास रच दिया है । उन्होंने पहली बार ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताब अपने नाम किया है । शनिवार को महिला एकल वर्ग के खिताबी मुकाबले में उन्होंने अमेरिका की डेनिएल कॉलिन्स को सीधे सेटों से हराया ।
  • एश्र्ले बार्टी का ये तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है । इससे पहले उन्होंने 2019 में फ्रेंच ओपन और 2021 में विंबलडन की ट्रॉफी जीती थी ।

चीन में नए कोरोनावायरस “NeoCov” की चेतावनी

  • हाल ही में चीन के वुहान शहर के वैज्ञानिकों ने नए कोरोनावायरस को लेकर एक चेतावनी जारी की है । इस नए कोरोना वायरस को ‘नियोकोव'(NeoCov) कहा गया है ।
  • वैज्ञानिकों का कहना है कि यह नया कोरोनावायरस काफी ज्यादा संक्रामक है । इससे तीन में से एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो सकती है और यह नया कोरोनावायरस साउथ अफ्रीका में मिला है ।
  • सबसे पहले साल 2012 और 2015 में पश्चिम एशिया के देशों में MERS-COV के रूप में इसके प्रकोप का पता चला था । हालाँकि साउथ अफ्रीका में अभी नियोकोव वायरस चमगादड़ के अंदर देखा गया है ।

केरल में स्थापित होगा भारत का पहला ‘ग्राफीन नवाचार केंद्र ‘

  • डिजिटल यूनिवर्सिटी केरल द्वारा केरल में ग्राफीन के लिए भारत का पहला नवाचार केंद्र 86.41 करोड रुपए में त्रिशूल में स्थापित किया जाएगा ।
  • यह देश का पहला ग्राफीन अनुसंधान एवं विकास उष्मायन केंद्र होगा ।
  • ग्राफीन एक बड़ी खूबी है कि यह बिजली का अच्छा संवाहक है । यह मजबूत, लचीली और लाइट-सेंसिटिव ग्राफीन सोलर सेलों व एलईडी की क्षमता को सुधारने के साथ-साथ नई पीढ़ी के लचीले टच स्क्रीन , फोटो डिटेक्टर और अल्ट्राफास्ट लेजर के निर्माण में मदद कर सकता है ।

 

 

Leave a Reply

Scroll to Top