आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 30 August 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 30 August 2022 in Hindi

Today Current Affairs 30 August 2022 in Hindi
राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस : 30 अगस्त 2022
देश भर में हर साल 30 अगस्त को छोटे उद्योगों को उनकी समग्र विकास क्षमता और उनके विकास के लिए प्राप्त अवसरों के समर्थन और बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
उद्योग दिवस मौजूदा छोटे, मध्यम और बड़े पैमाने के उद्यमों को संतुलित विकास प्रदान करने और राज्य के वित्तीय स्वास्थ्य की बढ़ावा देने के लिए नए उद्योग स्थापित करने में सहायता प्रदान करने का एक माध्यम है ।
आत्महत्या के मामले में महाराष्ट्र पहले स्थान पर
भारत में आत्महत्या के मामलों में हर साल बढ़ोतरी हो रही है । NCRB की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2021 में कुल 1,64,033 लोगों ने आत्महत्या की है । इस रिपोर्ट के मुताबिक आत्महत्या के मामले में साल 2021 में 2020 की तुलना में 7.2% की वृद्धि हुई है ।
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा लोग आत्महत्या करते हैं । इसके बाद तमिलनाडु और तीसरे नंबर पर मध्य प्रदेश का नंबर आता है ।
वहीं साल 2021 में केंद्र शासित प्रदेशों में सबसे ज्यादा आत्महत्या के मामले दिल्ली में आए हैं । इसके बाद पांडुचेरी का स्थान आता है ।
उत्तराखंड सरकार ने ‘मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना’ शुरू की
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ‘मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना’ की शुरुआत की ।
इस योजना के तहत 8 से 14 वर्ष के उभरते खिलाड़ियों को ₹1500 प्रति माह की खेल छात्रवृत्ति दी जाएगी । हर साल कुल 3900 उभरते खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी, जिनमें 1950 बालक एवं 1950 बालिकाएं शामिल होगी ।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों प्रारूपों में 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 का पहला मैच खेलने के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 100 मैच खेलने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं ।
विराट कोहली से पहले क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 100 मैच खेलने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के क्रिकेटर रास टेलर के नाम पर दर्ज था ।
वन नेशन वन फर्टिलाइजर योजना
वन नेशन वन फर्टिलाइजर योजना 2 अक्टूबर 2022 से पूरे देश में लागू होने जा रही है । इस योजना के तहत देश में अब एक ही ब्रांड नाम “भारत” के तहत सभी प्रकार के उर्वरक बेचे जाएंगे ।
इस योजना के अनुसार निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को अपने उत्पादों का नाम अब ‘भारत’ रखना होगा और बैग पर प्रधानमंत्री भारतीय जनउर्वरक परियोजना का लोगो भी होगाा ।
इस योजना के लागू होने के बाद विभिन्न कंपनियों के यूरिया , डीएपी, एमओपी और एनपीके आदि “भारत” के नाम के साथ एकल ब्रांड से बाजार में उपलब्ध होंगे ।