आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 30 April 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 30 April 2022 in Hindi

Today Current Affairs 30 April 2022 in Hindi
लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू थल सेना के नए उप प्रमुख नियुक्त
लेफ्टिनेंट जनरल बग्गावल्ली सोमशेखर राजू को थल सेना का नया उप प्रमुख नियुक्त किया है । बीएस राजू 1 मई 2022 को पदभार ग्रहण करेंगे ।
बीएस राजू को 15 दिसंबर 1984 को जाट रेजीमेंट में कमीशन किया गया था ।
पीएम मोदी ने वैश्विक पाटीदार व्यापार सम्मेलन का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के सूरत में विश्व पाटीदार समाज की संस्था सरदारधाम द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वैश्विक पाटीदार व्यापार सम्मेलन (GPBS) का वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए उद्घाटन किया ।
यह शिखर सम्मेलन सूरत में हो रहा है और इसका उद्देश्य युवाओं में उद्यमिता और मूल्य निर्माण को बढ़ावा देना है । पीएमओ के मुताबिक मिशन 2026 के तहत सरदारधाम यह आयोजन कर रहा है और इसके पीछे उसका उद्देश्य पाटीदार समाज का आर्थिक विकास है । इस सम्मेलन का आयोजन 2 वर्ष के अंतराल में किया जाता है । पहले दो सम्मेलन 2018 और 2020 में गांधीनगर में हुए थे ।
इस सम्मेलन का मुख्य विषय -“आत्मनिर्भर समुदाय से आत्मनिर्भर गुजरात और भारत” रखा गया है ।
सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक ने बिटकॉइन को मान्यता दी
सोने और हीरे के भंडार होने के बावजूद गरीब देशों में गिना जाने वाले अफ्रीकी देश सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक ने भी बिटकॉइन करेंसी को अपना लिया है ।
बिटकॉइन करेंसी को मान्यता देने के मामले में दुनिया का पहला देश एल साल्वाडोर है । इसके बाद क्यूबा ने भी क्रिप्टोकरंसी को मान्यता दे दी है ।
अटल टनल को मिला ‘बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट’ अवॉर्ड
हाल ही में अटल टनल को इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस (IBC) ‘बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट’ अवॉर्ड मिला है । इस सुरंग को IBC के 25 में वार्षिक सम्मेलन के दौरान यह पुरस्कार प्राप्त हुआ । इसे 2021 में निर्मित पर्यावरण में उत्कृष्टता के लिए सर्वश्रेष्ठ परियोजनाओं के रूप में चुना गया था ।
चारुदत्त मिश्रा ने जीता प्रतिष्ठित व्हिट्ली गोल्ड अवार्ड
हिम तेंदुए के संरक्षण के लिए काम कर रहे भारतीय चारुदत्त मिश्रा ने लंदन में व्हिट्ली फंड फॉर नेचर (WFN) व्हिट्ली गोल्ड अवार्ड जीता है । दुनिया के अग्रणी हिम तेंदुए संरक्षणवादी के रूप में मिश्रा ने एशिया के उच्च पर्वतीय पारिस्थितिक तंत्रों में उनकी आबादी में सुधार का नेतृत्व किया है । डॉ मिश्रा मैसूर में स्थित नेचर कंजर्वेशन फाउंडेशन के सह-संस्थापक और स्नो लेपर्ड ट्रस्ट के कार्यकारी निदेशक है ।