3 July 2021 Current Affairs in Hindi । 3 जुलाई 2021 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में “ 3 July 2021 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे । आइए बात करते हैं 3 जुलाई 2021 करेंट अफेयर्स की –

3 July 2021 current affairs in Hindi
3 July 2021 current affairs in Hindi

Current Affairs 3 July 2021 in Hindi

विश्व खेल पत्रकार दिवस : 2 जुलाई 2021

हर वर्ष 2 जुलाई को विश्व स्तर पर विश्व खेल पत्रकार दिवस मनाया जाता है । इस दिवस की स्थापना 1994 में अंतरराष्ट्रीय खेल प्रेस संघ द्वारा संगठन की स्थापना की 70 वीं वर्षगांठ को मनाने के लिए की गई थी ।

इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य खेल पत्रकारों के काम को सम्मान और उन्हें अपने काम में बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करना है ।

अन्य दिवस –
🔸विश्व अज्ञात उडा़न वस्तु दिवस – 2 जुलाई

बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पर खोला गया देश का पहला एक्वेटिक किंगडम

भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए देश का पहला एक्वेटिक किंगडम बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पर तैयार किया गया है । यह मुख्यत: रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के मनोरंजन के लिए बनाया गया है ।

एक्वेटिक किंगडम देखने के लिए ₹25 का प्रवेश शुल्क रखा गया है ।

एन. वेणुधर रेड्डी बने ऑल इंडिया रेडियो (AIR) के नए महानिदेशक

ऑल इंडिया रेडियो के नए महानिदेशक एन. वेणुधर रेड्डी को बनाया गया है ।

आकाशवाणी ( All Indian Radio)

🔸स्थापना- 1936
🔸मुख्यालय – नई दिल्ली
🔸महानिदेशक – एन. वेणुधर रेड्डी

ग्रेने रोबोटिक्स ने तैयार किया भारत का पहला स्वदेशी ड्रोन रक्षा गुंबद “इंद्रजाल”

भारत का पहला स्वदेशी ड्रोन रक्षा गुंबद “इंद्रजाल” हैदराबाद स्थित ग्रेने रोबोटिक्स द्वारा विकसित किया गया है ।

कंपनी के अनुसार – “इंद्रजाल” हवाई खतरों के खिलाफ 1000-2000 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र की स्वायत्त रूप से रक्षा करने में सक्षम है ।

आंध्र प्रदेश राज्य सरकार ने ‘SALT’ कार्यक्रम शुरू किया

आंध्र प्रदेश में सरकारी स्कूलों में मूलभूत शिक्षा को बदलने के लिए एक सपोर्टिंग आंध्र लर्निंग ट्रांसफॉरमेशन (SALT) कार्यक्रम शुरू किया है , जिसके लिए विश्व बैंक ने 250 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है ।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य फाउंडेशन स्कूलों को मजबूत करना और शिक्षकों को प्रशिक्षण और कौशल विकास प्रदान करना है ।

Leave a Reply

Scroll to Top