3 February 2022 Current Affairs in Hindi । 3 फरवरी 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 3 February 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 3 February 2022 in Hindi

3 February 2022 Current Affairs in Hindi
3 February 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 3 February 2022 in Hindi

सेना दिवस परेड सम्मान में असम प्रथम स्थान पर

  • सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे बुधवार को सेना दिवस पर परेड में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले दस्ते को सम्मानित किया ।
  • जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने सेना दिवस परेड की सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग सैन्यदल की ट्रॉफी असम रेजीमेंट को प्रदान की । राजपूत रेजीमेंट ने दूसरा स्थान हासिल किया ।
  • वहीं, इस वर्ष की सेना दिवस परेड के लिए मद्रास रेजिमेंटल सेंटर ने सर्वश्रेष्ठ मिलिट्री बैंड की ट्रॉफी जीती ।

जस्टिस उमर बंदियाल बने पाकिस्तान के नए चीफ जस्टिस

  • जस्टिस उमर बंदियाल ने बुधवार को पाकिस्तान के राष्ट्रपति भवन में हुए एक कार्यक्रम में 28वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की । इसमें राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने जस्टिस उमर बंदियाल को पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलवाई ।
  • जस्टिस उमर बंदियाल 16 सितंबर 2023 तक इस पद पर रहेंगे । इससे पहले वह लाहौर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश भी रह चुके हैं ।

पहली बार खोजा गया विकृत आकार का ग्रह

  • यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने एक विकृत आकार के ग्रहीय पिंड को खोजा है । 2019 में लांच कैरेक्टराइजिंग एक्सोप्लेनेट सैटेलाइट ने अपनी अपनी खोज में पाया कि यह ग्रहीय पिंड गोलाकार का नहीं है और यह अपनी मेजबान तारे की परिक्रमा 1 दिन से भी कम समय में पूरी कर लेता है । यानी इस ग्रह का 1 वर्ष 24 घंटे से भी कम समय का होता है ।
  • यूरोपीय एजेंसी ने इस अजीबोगरीब आकार वाले एक्सोप्लेनेट का नाम डब्ल्यूएएसपी -103b दिया गया है । एक्सोप्लेनेट धरती से 35 प्रकाश वर्ष की दूरी पर मौजूद है और इसका आकार बृहस्पति से 2 गुना तथा द्रव्यमान 1.5 गुना अधिक है ।

डॉ मदन मोहन त्रिपाठी बने NIELIT के महानिदेशक

  • डॉ मदन मोहन त्रिपाठी ने राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) के महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है ।
  • NIELIT-इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एक स्वायत्त निकाय है ।
  • यह सूचना, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में परीक्षा और प्रमाणन के लिए देश का प्रमुख संस्थान है । यह राष्ट्रीय परीक्षा निकाय में से एक है, जो गैर-औपचारिक क्षेत्र में आईटी में पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए संस्थानों/ संगठनों को मान्यता देता है ।

नीरज चोपड़ा का नाम लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड के लिए नामिनेट

  • भारतीय एथलीट चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत भारत का नाम रोशन किया । अब उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर एक और उपलब्धि हासिल की है ।
  • नीरज चोपड़ा का नाम साल के सबसे बड़े खेल अवार्ड लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड ( Laureus World Sports Awards) के लिए नॉमिनेट किया गया है ।
  • वह भारत की तरफ से इस प्रतिष्ठित अवार्ड पाने के लिए नॉमिनेशन पाने वाली महज तीसरे भारतीय हैं । इससे पहले महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और 2009 में महिला पहलवान विनेश फोगाट को नॉमिनेशन मिला था ।
  • लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स हर साल दिया जाने वाला एक वार्षिक पुरस्कार है । इसी पूरे साल खेल जगह में असाधारण प्रदर्शन कर उपलब्धियों को हासिल करने वाले खिलाड़ियों और टीमों को सम्मानित किया जाता है । इस अवार्ड की शुरुआत साल 1999 में लॉरियस स्पोर्ट फॉर गुड फाउंडेशन के संस्थापक डेमलर और रिकेमॉन्ट द्वारा की गई थी ।

 

Leave a Reply

Scroll to Top