आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 29 January 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 29 January 2022 in Hindi

Current Affairs 29 January 2022 in Hindi
वैज्ञानिकों ने खोजा एयर वैद्य
- आयुर्वेद में वर्षों से चली आ रही धूप चिकित्सा पद्धति पर भारत में हुए दुनिया के पहले वैज्ञानिक अध्ययन के बाद वैज्ञानिकों ने यह दावा किया है । वैज्ञानिकों ने एयर वैद्य की खोज की है जो संक्रमण से बचाव के अलावा उसे प्रसारित होने भी नहीं देता ।
- एयर वैद्य एक धूप है जिसकी सुगंध के जरिए 19 तरह की जड़ी बूटियों का सेवन दिन में 2 बार कर कोरोना वायरस से बचा जा सकता है । इंसानों के लिए एयर वैद्य को पूरी तरह से सुरक्षित पाया गया है ।
- इस अध्ययन को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और एमिल फार्मास्युटिकल्स ने मिलकर किया है ।
डॉ अनंत नागेश्वरन मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त
- डॉ वी अनंत नागेश्वरन को केंद्रीय वित्त मंत्रालय के लिए मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है । वित्त मंत्रालय ने बताया कि नागेश्वरन एक लेखक, शिक्षक और सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं ।
- उन्होंने भारत और सिंगापुर में कई बिजनेस स्कूलों और प्रबंध संस्थानों में पढ़ाया है और बड़े पैमाने पर उनके लेखों का प्रकाशन हुआ है ।
- नागेश्वरन ने केवी सुब्रमण्यम की जगह ली है । सुब्रमण्यम इस पद पर 3 साल तक रहे । उन्होंने 17 दिसंबर 2021 को इस्तीफा दिया था ।
इसरो इस साल लॉन्च कर सकता है आदित्य- L1
- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) इस साल आदित्य- L1 अंतरिक्षयान लॉन्च कर सकता है । अपनी तरह का यह पहला अंतरिक्ष यान सूर्य का अध्ययन करेगा ।
- भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी के पूर्व प्रमुख एएस किरण कुमार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी । इसके अलावा अन्य जानकारियां भी साझा की कि मार्स आर्बिटर मिशन ने मंगल का अध्ययन करते हुए 7 साल पूरे कर लिए हैं ।
आंध्र प्रदेश सरकार ने 13 नए जिले बनाने की घोषणा की
- आंध्र प्रदेश सरकार ने हाल ही में राज्य में 13 नए जिले बनाने की घोषणा की है । सरकार के इस निर्णय का उद्देश्य राज्य में विभिन्न क्षेत्रों के विकास हेतु बेहतर प्रशासन सुनिश्चित करना है ।
- इसके साथ ही आंध्र प्रदेश में अब जिलों की कुल संख्या 26 हो गई है । आखरी बार 1979 में आंध्र प्रदेश में एक नया जिला विजयनगरम बनाया गया था उस वक्त आंध्र प्रदेश अविभाजित था ।
जिंबाब्वे के पूर्व कप्तान पर आईसीसी ने लगाया साढ़े तीन साल का प्रतिबंध
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने जिंबाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर पर साढ़े तीन साल का प्रतिबंध लगा दिया है । ब्रेंडन किसी प्रकार के क्रिकेट में मैच में खेल नहीं पाएंगे ।
- ब्रेंडन ने आईसीसी एंटी करप्शन कोड के 4 आरोपों के साथ anti-doping कोड से जुड़े आरोप को स्वीकार किया है ।