आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 29 April 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 29 April 2022 in Hindi

Today Current Affairs 29 April 2022 in Hindi
‘गगन’ सिस्टम का इस्तेमाल करने वाली पहली एयरलाइन बनी इंडिगो
इंडिगो देश की पहली ऐसी एयरलाइन बन गई है, जिसने सेटेलाइट पर आधारित लैंडिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके विमान को सफलतापूर्वक लैंड कराया है । इसके साथ ही यह भारत के लिए भी बड़ी उपलब्धि है क्योंकि इस सफल लैंडिंग के बाद अब भारत एशिया का पहला देश बन गया है जिसके पास यह सिस्टम मौजूद है ।
इंडिगो कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक ,एटीआर 72 एयरक्राफ्ट में इस तकनीक का इस्तेमाल किया गया और बुधवार सुबह राजस्थान में किशनगढ़ हवाई अड्डे पर इसकी सफल लैंडिग की गई । गौरतलब है कि इस नई तकनीक को जीपीएस एडेड जिओ ऑग्यूमेंटेड नेविगेशन ‘गगन’ नाम दिया गया है ।
इस तकनीक को एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ने संयुक्त रूप से विकसित किया है । इस तकनीक के इस्तेमाल से उड़ान में देरी की समस्या खत्म हो जाएगी ।
पूर्व परमाणु वैज्ञानिक एके भादुरी का निधन
वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक और इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र के पूर्व निदेशक अरुण कुमार भादुरी का बुधवार को चेन्नई में निधन हो गया । 63 वर्षीय भादुरी ने कलपक्कम केंद्र पर जुलाई 2016 से अगस्त 2021 तक निदेशक के रूप में काम किया था ।
1984 में इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र के निदेशक बनाए गए । उन्हें राजा रमन्ना फेलोशिप सहित कई पुरस्कार मिले हैं ।
विजय सांपला लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष नियुक्त
विजय सांपला को लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।
अमेरिका ने भारत को अपनी वार्षिक प्रियॉरिटी वॉच लिस्ट में शामिल किया
अमेरिका ने बुधवार को भारत, चीन, रूस समेत सात अन्य देशों को अपनी वार्षिक प्रियॉरिटी वॉच लिस्ट में शामिल किया है । यह कदम बौद्धिक संपदा की सुरक्षा और प्रवर्तन के लिए उठाया गया है । इस लिस्ट में शामिल किए गए चार अन्य देश अर्जेंटीना, चिली, इंडोनेशिया और वेनुजुएला है ।
रिलायंस का मार्केट कैप 19 लाख करोड़ रूपये के पार
मुकेश अंबानी भले ही शीर्ष अरबपतियों की सूची में आठवें स्थान से फिसलकर नौवें पायदान पर पहुंच गए हो , लेकिन दूसरी ओर बुधवार को उन्होंने नया कीर्तिमान स्थापित किया है ।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में बुधवार को आई जोरदार तेजी के चलते कंपनी का मार्केट के बढ़कर ₹19 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है । इसके साथ ही कंपनी मार्केट कैप के हिसाब से इस स्तर पर पहुंचने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है ।