आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 28 January 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 28 January 2022 in Hindi

Current Affairs 28 January 2022 in Hindi
चीन में होगा एशियाई खेलों का आयोजन
- एशियन गेम्स 2022 का आयोजन इस साल 10 सितंबर से 25 सितंबर तक चीन की शिनजियांग प्रांत के हांग्जो समेत पांच शहरों में होगा । यहां मल्टी-स्पोर्टिंग इवेंट में कुल 40 खेलों में 61 स्पर्धाएं होंगी ।
- इसमें ओलंपिक में खेले जाने वाले तैराकी, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, घुड़सवारी, तलवारबाजी, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी समेत अन्य खेल भी शामिल है । ई-स्पोर्ट्स और ब्रेकडांसिंग भी ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया द्वारा अनुमोदित होने के बाद इसमें शामिल होंगे ।
- इस बार के एशियन गेम्स में क्रिकेट के टी-20 प्रारूप को भी शामिल किया गया है । इसका मतलब है कि 11 साल के बाद क्रिकेट की वापसी होगी ।
भारत में 46% लड़कियां एनीमिया से पीड़ित
- देश में 15 वर्ष से कम आयु की 46 फीसदी लड़कियां एनीमिया से पीड़ित हैं । यह जानकारी जनवरी 2015 से नवंबर 2021 तक प्राप्त किए गए हीमोग्लोबिन नमूनों पर निकाले गए परिणामों के आधार पर डाटा एनालिटिक्स रिपोर्ट में सामने आई है ।
- राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे (NFHS) के अनुसार भारत में आधे से अधिक (55%) महिलाओं को एनीमिया की समस्या है । वही, देश में 55% किशोरियों भी एनीमिया से पीड़ित है ।
- देश में असम राज्य इस समस्या से सर्वाधिक प्रभावित हैं । यहां 72 प्रतिशत विवाहित महिलाएं इस समस्या से पीड़ित हैं । इसके बाद हरियाणा (69.7%) और झारखंड (68.4%) है ।
भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान चरणजीत सिंह का निधन
- भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान चरणजीत सिंह का गुरुवार को 92 साल की उम्र में निधन हो गया । ऊना में उन्होंने अपने घर पर अंतिम सांस ली ।
- चरणजीत के नेतृत्व में ही भारतीय टीम ने 1964 में टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था । चरणजीत अर्जुन अवार्ड (1963) और पद्मश्री (1964) से भी सम्मानित किए जा चुके हैं ।
पीएम मोदी ने की पहले भारत-मध्य एशिया सम्मेलन की मेजबानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भारत-मध्य एशिया समिट में हिस्सा लिया । साथ ही अफगानिस्तान के घटनाक्रम पर चिंता जताई । इस बैठक में पीएम ने एकीकृत तरीके से कनेक्टिविटी और सहयोग पर ध्यान केंद्रित करते हुए अगले 30 वर्षों के लिए एक रोडमैप तैयार करने का सुझाव दिया ।
DTH कंपनी टाटा स्काई ( Tata Sky) ने अपना नाम बदला
- देश की प्रमुख direct-to-home (DTH) कंपनी टाटा स्काई का 18 साल बाद नाम बदलने जा रहा है । 27 जनवरी टाटा स्काई का नया नाम टाटा प्ले (Tata Play) हो जाएगा ।
- 19 मिलियन से अधिक एक्टिव ग्राहकों का दावा करने वाली टाटा स्काई को लगता है कि उनका बिजनेस डीटीएच सर्विस से आगे बढ़ गई हैं और अब इसमें फाइबर टू होम ब्रॉडबैंड और बिंज शामिल है , जो 14 OTT सर्विस भी प्रदान करता है ।
- Daily Current Affairs