28 February 2022 Current Affairs in Hindi । 28 फरवरी 2022 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 28 February 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Daily Current Affairs 28 February 2022 in Hindi

28 February 2022 Current Affairs in Hindi
28 February 2022 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs 28 February 2022 in Hindi

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस : 28 फरवरी 2022

  • भारतीय भौतिक विज्ञानी चंद्रशेखर वेंकटरमन द्वारा ‘रमन प्रभाव’ की खोज को याद करते हुए हमारे देश में हर साल 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है ।
  • इस दिन को मनाने का उद्देश्य विज्ञान से होने वाले लाभों के प्रति समाज में जागरूकता लाने और वैज्ञानिक सोच पैदा करना है ।
  • राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2022 की थीम -“सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी में एकीकृत दृष्टिकोण है ।”

अभिषेक सिंह बने राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन के नए सीईओ

राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) का नया सीईओ अभिषेक सिंह को बनाया गया है । NeGD यह एक स्वतंत्र व्यापार प्रभाग है जिसकी स्थापना मीडिया लैब एशिया के भीतर इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा NeGP के कार्यक्रम प्रबंधन के लिए की गई है ।

रूबलेव ने जीता दुबई टेनिस चैंपियनशिप का खिताब

रूस के आंद्रे रूबलेव ने दुबई टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है । उन्होनें फाइनल में जिरी वेस्ले को 6-3, 6-4 से हराया ।

इगा स्विटेक ने जीता कतर ओपन महिला सिंगल्स का खिताब

पोलैंड की इगा स्विटेक ने कतर ओपन का खिताब जीत लिया है । रविवार को हुए फाइनल में उन्होंने चौथी वरीयता प्राप्त एस्टोनिया के एनेत कोंतावेत को लगातार सेटों में 6-2, 6-0 से हराया ।

राफेल नडाल ने जीता मिक्सिको ओपन का खिताब

  • स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने फाइनल मैच में इंग्लैंड के नूरी को 6-4, 6-4 से हराकर चौथी बार मिक्सिको ओपन का खिताब अपने नाम किया । इस साल यह नडाल का दूसरा बड़ा खिताब है ।
  • इससे पहले उन्होंने साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था ।

 

Leave a Reply

Scroll to Top