आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 28 February 2022 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Daily Current Affairs 28 February 2022 in Hindi

Today Current Affairs 28 February 2022 in Hindi
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस : 28 फरवरी 2022
- भारतीय भौतिक विज्ञानी चंद्रशेखर वेंकटरमन द्वारा ‘रमन प्रभाव’ की खोज को याद करते हुए हमारे देश में हर साल 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है ।
- इस दिन को मनाने का उद्देश्य विज्ञान से होने वाले लाभों के प्रति समाज में जागरूकता लाने और वैज्ञानिक सोच पैदा करना है ।
- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2022 की थीम -“सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी में एकीकृत दृष्टिकोण है ।”
अभिषेक सिंह बने राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन के नए सीईओ
राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) का नया सीईओ अभिषेक सिंह को बनाया गया है । NeGD यह एक स्वतंत्र व्यापार प्रभाग है जिसकी स्थापना मीडिया लैब एशिया के भीतर इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा NeGP के कार्यक्रम प्रबंधन के लिए की गई है ।
रूबलेव ने जीता दुबई टेनिस चैंपियनशिप का खिताब
रूस के आंद्रे रूबलेव ने दुबई टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है । उन्होनें फाइनल में जिरी वेस्ले को 6-3, 6-4 से हराया ।
इगा स्विटेक ने जीता कतर ओपन महिला सिंगल्स का खिताब
पोलैंड की इगा स्विटेक ने कतर ओपन का खिताब जीत लिया है । रविवार को हुए फाइनल में उन्होंने चौथी वरीयता प्राप्त एस्टोनिया के एनेत कोंतावेत को लगातार सेटों में 6-2, 6-0 से हराया ।
राफेल नडाल ने जीता मिक्सिको ओपन का खिताब
- स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने फाइनल मैच में इंग्लैंड के नूरी को 6-4, 6-4 से हराकर चौथी बार मिक्सिको ओपन का खिताब अपने नाम किया । इस साल यह नडाल का दूसरा बड़ा खिताब है ।
- इससे पहले उन्होंने साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था ।