27 May 2023 Current Affairs in Hindi । 27 मई 2023 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 27 May 2023 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

27 May 2023 current affairs in Hindi
27 May 2023 current affairs in Hindi

Daily Current Affairs 27 May 2023 in Hindi

(1) केंद्र सरकार ने संसद भवन के उद्घाटन पर कितने रुपए के सिक्के को जारी करने की घोषणा की है ?

▶ ₹75

(2) हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर को त्रिपुरा के पर्यटन का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है ?

▶ सौरव गांगुली

अन्य महत्वपूर्ण ब्रांड एंबेसडर :-
????स्टार स्पोर्ट्स ▶ ऋषभ पंत
????HSBC इंडिया▶ विराट कोहली
????जियो सिनेमा ▶ रोहित शर्मा
????फैशन हाउस गुच्ची ▶ आलिया भट्ट

(3) किस देश ने अपना पहला घरेलू निर्मित अंतरिक्ष प्रक्षेपण यान KSLV-II Nuri को लॉन्च किया है ?

▶दक्षिण कोरिया

(4) किस भारतीय मूल के लेखक को इंग्लैंड ने ‘कंपेनियन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया है ?

▶ सलमान रूश्दी

(5) तीसरे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन कहां किया जा रहा है ?

▶ लखनऊ (उत्तर प्रदेश)

अन्य महत्वपूर्ण :-
????विश्व का पहला ‘एशियाई किंग गिद्ध संरक्षण केंद्र’ महाराजगंज (उत्तर प्रदेश) में स्थापित किया गया है ।

????भारत में सबसे ज्यादा ‘ऑनलाइन गेम’ खेलने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है ।

????बच्चों के लिए डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड प्रदान करने वाला पहला राज्य उत्तर प्रदेश है ।

(6) COP28 के अध्यक्ष की सलाहकार समिति के सदस्य में किसे नियुक्त किया गया है ?

▶ मुकेश अंबानी

(7) भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) का नया अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?

▶ आर दिनेश

(8) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 250 मिलीयन फॉलोअर्स पूरे करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर कौन बने हैं ?

▶विराट कोहली

(9) ऑटोमोबाइल प्लांट के लिए किस राज्य के मुख्यमंत्री ने जापान के साथ समझौता किया है ?

▶ तमिलनाडु

अन्य महत्वपूर्ण :-
????RTI जवाबदेही में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला राज्य तमिलनाडु रहा ।

????तमिलनाडु सरकार ने नीलगिरी तहर के संरक्षण के लिए परियोजना शुरू की ।

????तमिलनाडु सरकार ने पढ़ने को बढ़ावा देने के लिए ‘फ्रेंड्स ऑफ लाइब्रेरी’ योजना शुरू की है ।

????तमिलनाडु में कार्तिगई दीपम रथ उत्सव आयोजित किया गया ।

(10) हाल ही में 76वीं विश्व स्वास्थ्य सभा कहाँ शुरू हुई है ?

▶ जिनेवा (स्विट्जरलैंड)

Leave a Reply

Scroll to Top